iPhone 16 सीरीज में इस बार क्या मिलेगा खास? कितनी होगी कीमत? और क्या मिलेगेंगे नए फीचर्स सारे लीक निकल कर आये है सामने सब मिलेगा बिस्तार में

iPhone 16 जैसे की मैंने ऊपर iPhone 16 की लांच होने के लीक सामने है,कहा जाता है की iPhone 16 इस बार अपने एक अलग अंदाज में आ रहा है, कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं. सोशल मीडिया पर डिजाइन को लेकर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं. आइए जानते हैं अब तक iPhone 16 सीरीज से जुड़ी क्या क्या जानकारी सामने आयी है।सभी फीचर्स पर नजर डालेंगे इस बार Apple iPhone 16 का मानना है की इस बार मार्केट में पिछली मार्केट की अपेक्छा 10% की बढ़ोत्तरी में रहेगा इस बार Apple iPhone 16 में बहुत नए सारे फीचर को जोड़ा गया है,Apple iPhone 16 का लुक भी बदला गया है। इतना ही नहीं इस फ़ोन को ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ लांच किया जायेगा, लीक्स में देखा गया है की Apple iPhone 16 Pro में ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिलेगा।

Apple final 5

iPhone 16 Image Credit Technical Guru Ji

iPhone 16 इस बार Made In India फ़ोन

न्यूज़ में देखने को मिला है की iPhone 16 इस बार Made In India फ़ोन रहेगा, न्यूज़ के अनुसार एप्पल कंपनी इस बार अपनी नई आइफोन सीरीज के ‘प्रो’ मॉडल्स को इंडिया में मैन्युफैक्चर कर सकती है। इनमें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। न्यूज़ के अनुसार इन्हें तमिलनाडु के ​श्रीपेरुमबुदुर स्थित Foxconn प्लांट में बनाया जाएगा। गौरतलब है कि यह पहली बार होगा जब Apple अपने मोबाइल फोंस के बड़े मॉडल्स का भारत में निर्माण करेगी और इसका असर फोंस की कीमतों पर भी देखने को मिल सकता है। कहा जाता है की एप्पल इस बार अपने फ़ोन्स की कीमतों को कम कर सकता है, एप्पल कंपनी के डिवाइस भारत में बहुत तेजी से ख़रीदे जा रहे है।

apple final 3 1
iPhone 16 Image Credit Technical Guru Ji

Apple iPhone 16 में ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18

Apple iPhone 16 में इस बार iOS 18 को अनाउंस कर चुकी है, और सुना जाता है की इस बार आनेवाले iPhone 16 में हमें यही ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा एप्पल इस बार यहीं वो फीचर है जिसे लेकर Apple इतना ज्यादा कॉन्फिडेंट है कि उसे लगता है iPhone 16 series 90 मिलियन से भी ज्यादा डिवाइस बेचने का दावा कर रही है। आईओएस 18 में एडवांस यूजर इंटरफेस, यूज़फुल शार्टकट्स, ग्राफिक्स और विजेट्स सहित बेहतर डाटा सिक्योरिटी तथा प्राइवेसी मिलेगी। इस बार डिवाइस में दो साइड में अलग से दो बटन देखने को मिलेंगे, उसमे एक बटन ऐसा है जिसको अपने हिसाब से कस्टमाइज़ कर सकते है, iPhone 16 में इस बार भर भर के फीचर्स और एक अच्छी परफॉरमेंस वाला डिवाइस मिलेगा।

iPhone 16 सीरीज में इस बार कौन कौन से फ़ोन लांच होंगे

न्यूज़ में देखा गया है की iPhone 16 सीरीज में इस बार कुल 5 मॉडल्स लांच हो सकते है, इनमें वनिला मॉडल के साथ ही प्लस, प्रो और प्रो मैक्स शामिल होंगे। वहीं इनके अलावा एप्पल अपना एसई मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। एप्पल हमेसा से अपने इसी तरह के मॉडल्स को लाता रहा है इस बार भी कुछ ऐसा ही किया है।

  • iPhone 16
  • iPhone 16 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max

लीक में सामने आया है की यही पांच डिवाइस मार्केट में आ सकते है।

Apple final 2

iPhone 16 Image Credit Technical Guru Ji

iPhone 16 में इस बार क्या क्या देखने को मिल सकता है?

डिस्प्ले

इस बार आईफोन 16 में भी Dynamic Island डिस्प्ले दी जा सकती है। माना जा रहा है कि इस बार प्रो और प्रो मैक्स मॉडल आईफोन 15 से बड़े होंगे। iPhone 16 Pro में 6.27 की स्क्रीन तथा iPhone 16 Pro Max में 6.86 इंच डिस्प्ले दी जा सकती है। वहीं iPhone 16 6.1 इंच XDR display डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल iPhone 16 में 120 हार्ट्स का रेफ्रेस रेट देखने को मिलेगा, इतना ही नहीं फ़ोन में बहुत कुछ इस बार नया देखने को मिलेगा।

रियर कैमरा कैमरा

Apple iPhone 16 Pro Max में 48MP Sony IMX903 सेंसर दिया जा सकता है जो telephoto periscope लेंस होगा। इस मॉडल में 48 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर देखने को मिल सकते हैं। वहीं iPhone 16 Pro में 48MP Ultra Wide एंगल लेंस दिए जाने की बात लीक में सामने आ रही है जो ProRAW फोटो कैप्चर करेगा तथा लो-लाइट फोटोग्राफी में माहिर होगा। इन दोनों मॉडल्स में 5x optical zoom से लेकर 25x digital zoom तक देखने को मिल सकता है।इस बार एप्पल ने अपने कैमरा डिज़ाइन को बदल दिया है, iPhone 16 में इस बार अपने कैमरा की सेफ को भी बदल दिया है लेकिन iPhone 16 Pro Max में iPhone 15 के जैसी डिज़ाइन के साथ देखने को मिल सकता है।

फ्रंट कैमरा

इसी तरह अगर फ्रंट कैमरा की अगर बात की जाये तो iPhone 16 series के सभी मॉडल्स में 12MP TrueDepth फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है जो मौजूदा आईफोंस से बेहतर और अपग्रेडेड होगा। इतना ही नहीं इस बार एप्पल ने अपने iPhone 16 series के सभी डिवाइसों में एक अच्छा कैमरा होने का एलान किया है।

यहाँ भी देखें-How to raise cibil dispute online 2024 : हो गया है अगर आपका CIBIL खराब तो अब ऐसे करें ठीक 2024 में CIBIL को ठीक करने का पूरा आर्टिकल

यहाँ भी देखें-OnePlus Nord 4 Launch date, Specifications & Price In India 

iPhone 16 सीरीज का डिजाइन कैसा होगा?

  1. न्यूज़ में चर्चा चल रही है कि iPhone 16 series से साथ कंपनी अपना मौजूदा कैमरा स्टाइल बदल सकती है तथा इसमें वर्टिकल शेप वाला रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। ऐसा डिजाइन हमें iPhone X में देखने को मिला था।
  2. न्यूज़ में आयी हुई अगर लीक्स की मानें तो इस आईफोन सीरीज में फिजिकल बटन हटाए जा सकते हैं तथा वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन की जगह पर टच सेंसेटिव सेंसर दिए जा सकते हैं।
  3. iPhone 16 इस बार एक और बड़ा बदलाव किया गया है इस iPhone 16 में हमें ‘Capture Button’ का देखने को मिल सकता है। यह बटन नीचे दाईं ओर दिया जा सकता है जो कैमरा शार्टकट का काम करेगा तथा कैप्चर करने के साथ ही ज़ूम, फोकस जैसे कम भी करेगा।
  4. देखा गया है की लीक के अनुसार iPhone 16 Pro Desert Yellow (Desert Titanium) और Cement Gray (Titanium Gray) कलर जैसे फ़ोन्स हमें मार्केट में देखने को मिलेंगे, जैसे की पिछली सेरीज़ो में हमें देखने को मिले थे. उसी तरह के सभी कलर्स जैसे फ़ोन हमें इस बार भी देखने को मिलेंगे।
Apple final 6

iPhone 16 Image Credit Boss Hunting

iPhone 16 सीरीज की इस बार कीमत क्या होगी?

एप्पल कंपनी इस अपनी महगी कीमत ले लिए भी चिंतित है, लीक में इस बार सामने आया है की अपने सभी डिवाइस की कीमत को कम किया जाये iPhone इस बार कुछ ऐसा ही करने वाला है, मार्केट में मौजूद iPhone 15 Pro Max 1TB 1,99,900 रुपये में बिक रहा है। ऐसे में इस बार भी आईफोन 16 सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल की कीमत भी 2 लाख रुपये के करीब पहुंच सकती है। वहीं चर्चा है कि iPhone 16 Pro भी 1TB Memory पर लॉन्च किया जा सकता है।iPhone 15 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, iPhone 14 का लॉन्च प्राइस भी 79,900 रुपये था और iPhone 13 भी 79,900 रुपये में लाया गया था! यानी पिछले तीन जेनरेशन समान कीमत पर ही लॉन्च हुई है। ऐसे में आशा की जा रही है कि iPhone 16 79,900 रुपये में लॉन्च हो सकता है। बाकि के सभी मॉडल्स की भी कीमत मॉडल्स के अनुसार फिक्स की जाएगी।

CategoryDetails
NetworkGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
LaunchAnnounced: Expected announcement 2024, September
Status: Rumored. Exp. release 2024, September
BodyDimensions: 163 x 77.6 x 8.3 mm (6.42 x 3.06 x 0.33 in)
Weight: 225 g (7.94 oz)
Build: Glass front (Corning-made glass), glass back (Corning-made glass), titanium frame (grade 5)
SIM: Nano-SIM and eSIM – International
Dual eSIM with multiple numbers – USA
Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) – China
IP68 dust/water resistant (up to 6m for 30 min)
Apple Pay (Visa, MasterCard, AMEX certified)
DisplayType: LTPO Super Retina XDR OLED, 120Hz, HDR10, Dolby Vision
Size: 6.9 inches, 116.3 cm² (~92.0% screen-to-body ratio)
Resolution: 1328 x 2878 pixels, 19.5:9 ratio (~460 ppi density)
Protection: Ceramic Shield glass
Always-On display
PlatformOS: iOS 18
Chipset: Apple A18 Pro (3 nm)
CPU: Hexa-core
GPU: Apple GPU
MemoryCard slot: No
Internal: 256GB 8GB RAM, 512GB 8GB RAM, 1TB 8GB RAM
NVMe
Main CameraTriple: 48 MP, f/1.8, 24mm (wide), 1/1.28″, 1.22µm, dual pixel PDAF, sensor-shift OIS
12 MP, f/2.8, 120mm (periscope telephoto), 1/3.06″, 1.12µm, dual pixel PDAF, 3D sensor-shift OIS, 5x optical zoom
48 MP, (ultrawide), 0.7µm, dual pixel PDAF
TOF 3D LiDAR scanner (depth)
Features: Dual-LED dual-tone flash, HDR (photo/panorama)
Video: 4K@24/25/30/60fps, 1080p@25/30/60/120/240fps, 10-bit HDR, Dolby Vision HDR (up to 60fps), ProRes, 3D (spatial) video, stereo sound rec.
Selfie CameraSingle: 12 MP, f/1.9, 23mm (wide), 1/3.6″, PDAF, OIS
SL 3D, (depth/biometrics sensor)
Features: HDR
Video: 4K@24/25/30/60fps, 1080p@25/30/60/120fps, gyro-EIS
SoundLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: No
CommsWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, dual-band, hotspot
Bluetooth: 5.4, A2DP, LE
Positioning: GPS (L1+L5), GLONASS, GALILEO, BDS, QZSS, NavIC
NFC: Yes
Radio: No
USB: USB Type-C 3.2 Gen 2, DisplayPort
FeaturesSensors: Face ID, accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer
Ultra Wideband 2 (UWB) support
Emergency SOS via satellite (SMS sending/receiving)
BatteryType: Li-Ion 4676 mAh, non-removable
Charging: Wired, PD2.0, 50% in 30 min (advertised)
15W wireless (MagSafe)
15W wireless (Qi2)
4.5W reverse wired
MiscColors: Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium, Natural Titanium
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct Please Check Official Site…
Scroll to Top