Amazon Pay Later क्या है
Amazon Pay Later एक ऐसी उधारी सेवा है जिसके जरिए आप अमेजन पर बिना क्रेडिट कार्ड के ही EMI पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं,इसके बाद आप इसकी किस्त का भुगतान दिए गए समय के दौरान पेमेंट डेबिट कार्ड या फिर ऑनलाइन चूका सकते है,अमेज़न पे लेटर Amazon Pay Later को अगर आसान शब्दो में अगर बतायें तो आप बिना क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के ही Amazon पर EMI में बदल कर शॉपिंग कर सकते है।
Amazon Pay Later से क्या क्या ले सकते हैं
Amazon Pay Later से EMI के आलावा आप अपना मोबाइल या DTH का रिचार्ज कर सकते है, इसके आलावा एलपीजी गैस सिलेंडर अथवा बिजली बिल का भी भुगतान कर सकते हैं, अमेज़न पे लेटर से आप अमेज़न से ख़रीदे गए किसी भी प्रोडक्ट की किस्त आप 3 से 12 महीने की EMI में बदल सकते है अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है फिर भी अमेज़न से खरीद दारी की जा सकती है।
Amazon Pay Later के लिए क्या क्या जरुरी है
अब वैसे तो Amazon Pay Later का लाभ सभी लेना चाहते है लेकिन क्या सबको इसका लाभ लेने के लिए हमारे पास क्या क्या होना जरुरी है।
- Amazon Pay Later के लिए सबसे पहले आपके पास एक अमेज़न शॉपिंग App का एक अकाउंट होना चाहिए और मोबाइल नंबर से वेरीफाई होना चाहिए।
- उसके बाद Pan कार्ड होना बहुत जरुरी है।
- आपके पास किसी भी बैंक का एक अकाउंट होना चाहिए जो अमेज़न द्वारा चुनी गयी हो।
- आपके पास आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है या फिर पता के लिए कोई भी दस्तावेज हो जैसे- वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
- आपकी आयु 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- अगर आपके पास ये सारी चीजें है तो अब रजिस्टर कर सकते हैं, इसके बाद Amazon आपकी जाँच पड़ताल करेगा उसके बाद आपको इस सेवा को प्रदान करेगा।
Amazon Pay इंडिया के डायरेक्टर विकास बंसल ने कहा, “ अमेजन पे लेटर का उद्देश्य ग्राहकों को महंगे प्रोडक्ट जैसे घरेलू उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं, किराने का सामान के साथ ही मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच आदि जैसे मासिक बिलों के भुगतान के लिए अपना बजट बढ़ाने में मदद प्रदान करना है.”
Click Here- How to raise Cibil dispute online 2024 : हो गया है अगर आपका CIBIL खराब तो अब ऐसे करें ठीक 2024
Click Here- Flipkart Pay Later अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे बंद करें? How to Close Flipkart Pay Later Account ?
Amazon Pay Later के लिए आप आवेदन कैसे करेंगे आईये जानते है
- Amazon Pay Later का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अमेज़न शॉपिंग अप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
- अगर आप इस प्रक्रिया को स्मार्ट फ़ोन से कर रहे है तो आपको Menu वाले ऑप्शन को चुनना होगा।
- अब आपको उसमे Amazon Pay का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया को पूरा करें।
- अब आपको उसमे Amazon Pay Later का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करके आगे के प्रोसेस को पूरा करें।
- Amazon Pay Later विकल्प में जाकर आपको Get Started पर टच करना होगा जिसके बाद एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा उसको आपको पूरा भरना होगा।
- अब आपको Activate in 60 Seconds पर टैप करें अब आपके फ़ोन में KYC प्रक्रिया को पूरा करेगा।
- अगर आपने Amazon Pay की KYC की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली होगी तो आपको इसकी कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।
- अब इतना सब कुछ करने के बाद KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपने PAN कार्ड के लास्ट के चार अंको को डालना होगा।
- अब आपके फ़ोन पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा, उसमे आपको क्रेडिट लिमिट देखने को मिल जाएगी।
- और अगर KYC प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तो आपको अपना आधार कार्ड नंबर और Pan कार्ड का नंबर डालकर OTP के द्वारा वेरिफाई करना होगा।
- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको क्रेडिट लिमिट दे दिया जायेगा।
तो दोस्तों आप लोगो ने देखा की Amazon Pay Later का लाभ कैसे ले सकते है। Amazon Pay Later से आप अपनी जरूरतों को कैसे पूरा कर सकते है Amazon Pay Later अभी फ़िलहाल में फ्री ऑफ़ कॉस्ट क्रेडिट लिमिट दे रहा है, आगे भविस्य में हो सकता है की Amazon अपनी इस प्रॉडक्ट का चार्ज लेना सुरु कर दें, अगर आप लोग इसका लाभ लेना चाहते है तो ले सकते है।
Hello Friends, My name is Pinku Yadav I am the Writer and Founder of this blog share all the Technology related information to blogging. Like that Smartphones, Laptop, Smartwatch, Apps, any other technology related news trough this Website Read More