स्कोडा एक पॉपुलर कंपनी में से एक है जिसने भारत में एक से एक बढ़कर SUV गाड़ियों को लांच किया है। Skoda Kylaq को उसी MQB-A0 IN प्लैटफ़ॉर्म पर बनाया गया जिस प्लेटफार्म पर स्कोडा कुशाक, स्लाविया और वोक्सवैगन टाइगुन जैसी SUV गाड़ियों को बनाया गया है। जो इंडियन बाजार में अपना काफी नाम कमाया है। कंपनी का दावा है कि Skoda Kylaq 10. 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार में भाग सकती है। जो की इस सेगमेंट में एक अच्छी और कॉम्पैक्ट SUV कार निकल कर आती है। स्कोडा भारत में यूनिक और डिज़ाइन और सेफ्टी को लेकर बेहतर कार लेकर आती है।
Skoda Kylaq के क्या है फीचर्स
स्कोडा काइलाक कुछ हद तक मिनी कुशाक की तरह देखने में लगती है। जिसका पिछला हिस्सा और सामने का डिज़ाइन एक जैसा दिखाई देता है। अगर दोनों गाड़ियों की तुलना की जाये तो Kylaq को एक छोटी लम्बाई की तरह देख सकते है। अगर किसी और कंपनी के साथ तुलना की जाये तो सब-फोर एसयूवी के नियमों का पालन करती है। इतना ही नहीं इस गाड़ी में आपको तीन तरह के अलग अलग डिज़ाइन के अलॉय व्हील दिए गए है। जिनको अपने बजट के अनुसार ले सकते है। बैसे अगर इसके अगर एलाय व्हील के साइज की बात करें तो इसमें आपको 17 इंच के एलाय व्हील देखने को मिलते है। इंटीरियर के खास फीचर्स में डुअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और छह स्पीकर वाला कैंटन साउंड सिस्टम शामिल हैं। काइलाक के सभी वर्जन में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल प्रोग्राम और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, हेडरेस्ट और सभी सवारियों के लिए तीन-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
Skoda Kylaq के क्या स्पेसिफिकेशंस
Skoda Kylaq स्कोडा काइलाक की लंबाई 3.95 मीटर और व्हीलबेस 2.56 मीटर है. इसके अलावा इसमें 189mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। बूट कैपेसिटी 446 लीटर है और सीटें नीचे करने पर बूट स्पेस 1,265 लीटर हो जाता है। काइलाक को स्कोडा के 1.0 लीटर TSI पेट्रोल की पावर के साथ मार्केट में उतारा गया है. यह एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगी। यह स्कोडा के लिए बहुत अहम कार है क्योंकि कंपनी ने लगभग एक दशक के बाद 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली कार लॉन्च की है. टियर 3 और टियर 4 बाजारों में यह कार अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.इस गाड़ी आपको एयरबैग्स भी आपको देखने को मिल जाते है।
Click here– Sensor सेंसर क्या होता है,Sensor कितने प्रकार के होते है,Sensor किस प्रकार काम करते हैं
Skoda Kylaq में इंजन कैसा है
Skoda Kylaq स्कोडा कायलाक में 1.0 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 85 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 178 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। कायलाक में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि Skoda Kylaq में आपको माइलेज भी काफी अच्छा देखने को मिलेगा और साथ ही साथ एक गाड़ी के अंदर आपको को दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी। स्कोडा कायलाक MQB-IN प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है और इसकी लंबाई 3.995 मीटर है। देखने में कायलाक कुशाक से काफी इंस्पायर्ड है। इसमें 3डी रिब्स से लैस शाइनी ब्लैक फ्रंट ग्रिल के साथ ही एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप, क्रिस्टललाइन एलईडी टेललैंप, स्पोर्टी बंपर, 17 इंच की ब्लैक्ड आउट अलॉय व्हील, 446 लीटर का बूट स्पेस समेत काफी सारी खूबियां हैं।जैसे इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, सिंगल पैन सनरूफ, 6 तरीकों से अडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस चार्जर, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस के साथ ही 35 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Skoda Kylaq की क्या है कीमत
Skoda Kylaq की अगर कीमत की जाये तो इस SUV कार कीमत बहुत अच्छी निकल कर आती है। इस गाड़ी की कीमत बाकी गाड़ियों के मुकाबले सही राखी गयी है। इस कीमत में अभी इस फीचर्स के साथ Mahindra, Tata, Kia, MG जैसी सभी गाड़ियों को टक्कर देगी। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत अगर बात करें तो यह कार आपको रु. 7.89 लाख से स्टार्ट हो जाती है बाकि आप जैसा वेरिएंट लेंगे उसी हिसाब से उसकी कीमत को लगा कर आपको मिल जाएगी।
Skoda Kylaq के खास बातें
Skoda Kylaq वेरिएंट
Skoda Kylaq आपको चार अलग अलग वेरिएंट में देखने को मिलेगी क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है। आप अपने हिसाब से गाड़ी को बुक कर सकेंगे।
Skoda kylaq कलर में आती है
Skoda kylaq स्कोडा कायलाक एसयूवी कार छह मोनोटोन कलर ऑप्शंस : ऑलिव गोल्ड, लावा ब्लू, टोर्नेडो रेड, कार्बन स्टील , कैंडी व्हाइट और ब्रिलिएंट सिल्वर में उपलब्ध रहेगी।इस कार के रंगो पर काफी अच्छा काम किया गया है जिसकी वजह से इस गाड़ी के रंग देखने में काफी अच्छे लगते है।
Skoda kylaq ट्रांसमिशन सिस्टम
स्कोडा कायलाक में कुशाक वाला 1-लीटर 3-सिलेंडर टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
Skoda kylaq में अंदर क्या मिलता है
कायलाक एसयूवी में वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, 10.1-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी और 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सिंगल-पेन सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी मिलते हैं।
Skoda kylaq सेफ्टी फीचर
इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और मल्टी कोलिजन-ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Skoda Kylaq Launch Date कब आ रही है
आज अपनी Skoda Kylaq को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर पहली बार सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में एंट्री का ऐलान कर रही है। इस एसयूवी का इंतजार लंबे समय से हो रहा था Skoda Kylaq को भारत में 2 दिसंबर 2024 को लांच करने के लीक निकलकर सामने आये है। अब अगर बुकिंग और गाड़ी डिलीवरी की अगर बात करें तो यह कार 27 जनवरी, 2025 से शुरू होने की लीक सामने आयी है। गाड़ी को एक धमाकेदार एंट्री के साथ मार्केट उतारा जायेगा।
Hello Friends, My name is Pinku Yadav I am the Writer and Founder of this blog share all the Technology related information to blogging. Like that Smartphones, Laptop, Smartwatch, Apps, any other technology related news trough this Website Read More