Vivo Y300 5G हो गया भारत में लांच मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा और AI फीचर्स 5000 mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे बहुत सारे फीचर्स कीमत बस इतनी।

Vivo Y300 5G भारत में लांच कर दिया गया है। Vivo अपनी Y सीरीज के नाम से जानी जाती है। वीवो ने इंडियन मार्केट में Y सीरीज के बहुत सारे स्मार्टफोन लांच किये है। जो मार्केट में काफी अच्छी पकड़ के साथ चले है। वीवो हमेसा से अपने अच्छे स्मार्ट फ़ोन के नाम से जानी जाती है। अगर हम Vivo Y300 5G की बात करें तो इस फ़ोन में AI जैसे नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इस डिवाइस में 6.67-inch इंच की एक AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 120 Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी इतना ही नहीं इस डिवाइस में 1800 nits की लोकल पीक ब्राइटनेस Local Peak Brightness देखने को मिलेगी। इस फ़ोन 5000 mAh लिथियम आयन Lithium Battery (TYP) की एक तगड़ी बैटरी दी गयी है। जो 80W की फ़ास्ट चार्जिग को सप्पोर्ट करेगी। इस फ़ोन को और भी ज्यादा बेहतर बनाते है इसके कैमरा सेटअप इस डिवाइस में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है जो Sony IMX882 लेंस के साथ आता है इसके किसी भी कैमरा में OIS देखने को नहीं मिलेगा। इसमें 2MP bokeh का एक सेंसर और देखने को मिल जाता है

tykyk
Image credit by Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G बुनियादी क्या है

Vivo Y300 बुनियादी फीचर्स की अगर बात करें तो आपको इस स्मार्टफोन में Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा जो एंड्राइड वर्जन Android 14 पर काम करेगा इतना ही नहीं इस फ़ोन को बेहतर बनाने के लिए इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon® 4 Gen 2 का प्रोसेस्सर दिया गया है। जिसको और ज्यादा स्मूथ बनाने के लिए इसमें CPU Core Count 8 का सप्पोर्ट दिया गया है। जो 4 nm नेनो मीटर पर काम करेगा। इतना ही नहीं यह डिवाइस तीन रंगो में आता है। Emerald Green, Phantom Purple, Titanium Silver जैसे तीन कलर्स में उपलब्ध होगा।

Vivo Y300 5G मेन स्पेसिफिकेशन्स

विशेषताविवरण
स्क्रीन6.7″ 120 हर्ट्ज़ AMOLED
फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल
बैक कैमरा50 मेगापिक्सल
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 4 जेन 2
रैम और मेमोरी8GB रैम + 256GB स्टोरेज
चार्जिंग तकनीक80 वॉट फास्ट चार्जिंग
बैटरी5,000mAh

यहाँ भी देखें- Maruti Ertiga VXi (O)CNG अब मात्र 1 लाख रुपये में घर लायें 7 सीटर कार जो Innova Crysta जैसी कारों को देगी टक्कर कीमत बस इतनी।

यहाँ भी देखें- Nothing Phone 3 Pro 5G: आ गया मार्केट में 300MP मेगापिक्सल कैमरा और 6200mAh पावरफुल बैटरी के साथ नया स्मार्ट फ़ोन बस इतनी सी कीमत में।

Vivo Y300 5G परफॉर्मेंस

Vivo Y300 5G फोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो Funtouch OS 14 के साथ​ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.95GHz से लेकर 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर करता है। अगर देखा जाये तो यह डिवाइस एक अच्छे प्रोसेस्सर और तगड़ी परफॉरमेंस के साथ आता है।

Vivo Y300 5G बैटरी

Vivo Y300 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh लिथियम आयन बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस डिवाइस में 80W फ्लैशचार्ज तकनीक सपोर्ट देखने को मिल जाता है। अगर गौर किया जाये तो इस प्राइस रेंज में चुनिंदा ऐसे स्मार्टफोन है जो इतनी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। वीवो की बैटरी पर कोई सक नहीं किया जा सकता है। वीवो अपने स्मार्ट फ़ोन में हमेसा से अच्छी बैटरी देता आ रहा है। यही वजह है की भारत में आज भी काफी अच्छा मार्केट में अपनी ब्रांड बनी हुई है।

Vivo Y300 5G
Image credit by Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX882 मेन सेंसर दिया गया है इस डिवाइस में OIS का सप्पोर्ट देखने को नहीं मिलेगा। जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2MP Bokeh लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 32MP Front कैमरा सपोर्ट करता है। इस फ़ोन में एक फ़्लैश लाइट दिया गया है। इस फ़ोन में Front: Photo, Portrait, Night, Video, Live Photo जैसे सभी प्रकार के सेंसर दिए गए है।

Vivo Y300 5G मेमोरी और रेम

Vivo Y300 5G फोन को इंडियन मार्केट में 8जीबी रैम पर लाया गया है। यह मोबाइल Expandable RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB RAM (8जीबी+8जीबी) की पावर प्रदान करती है। फोन में 128जीबी और 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे मेमोरी कार्ड से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह वीवो फोन LPDDR4X RAM + UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करता है।

jjgj
Image credit by Vivo Y300 5G

Vivo Y300 5G सेंसर्स

सेंसरसमर्थन
AccelerometerSupported
Color Temperature SensorNot Supported
Ambient Light SensorSupported
Proximity SensorSupported
E-compassSupported
GyroscopeSupported
OthersNot Supported

Vivo Y300 5G अन्य फीचर्स

Vivo Y300 5G फोन IP64 रेटिंग के साथ आया है। इस फोन में 8 5G Bands मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए नए वीवो स्मार्टफोन में 5GHz Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और OTG सपोर्ट मौजूद है। फोन में Wet-Hand Touch फीचर भी दिया गया है जिसके चलते मोबाइल को गीले हाथों से भी चलाया जा सकता है।

Vivo Y300 5G बॉक्स में क्या मिलेगा

आइटमसमर्थन
ModelY300
Quick Start GuideSupported
USB CableSupported
ChargerSupported
Eject ToolSupported
Phone CaseSupported
Protective Film (applied)Supported
Warranty CardSupported

Vivo Y300 5G सभी फीचर्स

CategoryDetails
Basic
ColorEmerald Green, Phantom Purple, Titanium Silver
Ingress Protection RatingIP64
Operating SystemFuntouch OS 14
Android VersionAndroid 14
Platform
ProcessorQualcomm Snapdragon® 4 Gen 2
CPU Core Count8
Process Node4 nm
CPU Clock Speed2 × 2.2 GHz + 6 × 1.95 GHz
Storage
RAM & ROM8 GB + 128 GB, 8 GB + 256 GB
RAM TypeLPDDR4X
ROM TypeUFS 2.2
Expandable RAM Capacity8 GB
Expandable ROM Capacity2 TB
Battery
Battery Capacity5000 mAh (TYP)
Charging Power80W
Battery TypeLithium Battery
Design
ModelY300 5G
Dimensions16.323 × 7.593 × 0.779 cm (Phantom Purple, Emerald Green)
16.323 × 7.593 × 0.795 cm (Titanium Silver)
Weight188 g (Phantom Purple, Emerald Green), 190 g (Titanium Silver)
Back Cover MaterialPlastic composite sheet
Fingerprint Sensor TypeIn-display optical fingerprint sensor
Display
Size16.94 cm (6.67-inch)
Resolution2400 × 1080
TypeAMOLED
Touch ScreenCapacitive multi-touch
Refresh Rate120 Hz
Local Peak Brightness1800 nits
Color GamutP3
Pixel Density394 ppi
Light-Emitting MaterialE4
Network
Card Slot1 nano SIM + 1 nano SIM / microSD
Standby Mode5G + 5G Dual SIM Dual Standby
2G GSM850/900/1800 MHz
3G WCDMAB1/B5/B8
4G FDD-LTEB1/B3/B5/B8/B28B
4G TD-LTEB38/B40/B41
5Gn1/n3/n5/n8/n28B/n40/n77/n78
Camera
Front Camera32 MP
Rear Camera50 MP Sony IMX882 sensor + 2 MP bokeh
ApertureFront: f/2.45
Rear: f/1.79 (main) + f/2.4 (bokeh)
FlashRear flash
Scene ModeFront: Photo, Portrait, Night, Video, Live Photo, Dual View
Rear: Multiple modes including Supermoon
Fill LightRear fill light with dual color temperature
Media
Hi-FiNot supported
Audio PlaybackAAC, WAV, MP3, MIDI, VORBIS, APE, FLAC
Video PlaybackMP4, 3GP, AVI, FLV, MKV, WEBM, TS, ASF
Video RecordingMP4
Voice RecordingSupported
Video Recording Resolution1080p/720p
Connectivity
Wi-Fi2.4 GHz/5 GHz
BluetoothBluetooth 5.0
USBUSB 2.0
GPSSupported
OTGSupported
FMNot supported
NFCNot supported
LocationGPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC, GNSS
Sensors
AccelerometerSupported
Color Temperature SensorNot supported
Ambient Light SensorSupported
Proximity SensorSupported
E-compassSupported
GyroscopeSupported
OthersNot supported
In the Box
ModelY300
Quick Start GuideSupported
USB CableSupported
ChargerSupported
Eject ToolSupported
Phone CaseSupported
Protective Film (applied)Supported
Warranty CardSupported
Additional Information
Country of OriginIndia
Manufacturervivo Mobile India Private Limited, Gautam Buddha Nagar, Uttar Pradesh, India
Generic NameMobile phone
Net Quantity1 unit
Video credit by HFV Unbox

Scroll to Top