Moto G35 5G भारत में मात्र 10 हजार से कम कीमत हुआ लॉन्च! 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स कीमत बस इतनी I

Moto G35 5G भारत में आज अनेको कंपनियां है जो स्मार्ट बनाती हैं I कुछ कंपनी डूब गई और कुछ कंपनियां आज भी चल रही है I जिनमे Motorola का भी नाम आता है जो 1928 से सेल फोन को बनाती आ रही है I बीच मे गायब हो गयी थी लेकिन अब एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन लॉन्च कर रही है I अभी कुछ दिन पहले Motorola 50 Fusion आया था जो मार्केट में काफी पॉपुलर रहा, लेकिन एक बार फिर से Motorola ने अपना बजट स्मार्ट फोन लॉन्च कर दिया है I इस डिवाइस में 50MP मेगापिक्सल का कैमरा और 5000mAh की एक टंगड़ी battery देखने को मिलेगी I इतना ही नहीं Unisoc T760 का चिपसेट देखने को मिलेगा, इस फोन में Android 14 आधारित Hello UI स्किन पर रन करेगा I बैसे तो Motorola अपने डिवाइसों में सभी तरह के फीचर्स देता ही है I लेकिन इस बार भी अपने बजट फोन में Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स देखने को मिलेंगे I

Moto G35 5G में खास क्या है

इस बार Moto G35 5G में 6.7 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन में 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है। डिवाइस में विज़न बूस्टर और नाइट विज़न मोड भी आता है। इसमें Unisoc T760 चिपसेट है जिसके साथ 4GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है। फोन Android 14 आधारित Hello UI स्किन पर रन करता है। Moto G35 5G कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है। साथ में 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा है। फोन में Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

gkuykluuk
Image credit by Moto G35 5G

Moto G35 5G डिस्प्ले- Moto G35 5G फोन गोल ऐज वाली फ्लेट पंच-होल डिस्प्ले पर बना है। इस मोबाइल में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है।इतना ही नहीं यह स्क्रीन LTPS LCD पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और 1000nits ब्राइटनेस पर काम करती है। इस फोन स्क्रीन पर Vison booster और Water Touch जिसको तकनीक के साथ ही Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाता है I

Moto G35 5G मेमोरी Moto G35 5G फोन भारत में 4GB रैम पर लॉन्च होगा। इस फोन में RAM Boost टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी जो मोबाइल की फिजिकल रैम में 8 जीबी तक की वुचर्अल रैम जोड़कर इसे 12GB RAM की ताकत प्रदान करेगी। यह फोन LPDR4x RAM तकनीक पर काम करेगा। वहीं स्टोरेज के लिए Moto G35 5G में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी जिसके साथ माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी मिलता है।जिसकी बजह से आप अलग से मेमोरी कार्ड को भी लगा सकेंगे I

इसे भी देखें Free Fire Max Redeem Codes आज मिल रहे है फ्री में। 8 दिसंबर 2024 के लिए पक्के रिडीम कोड्स, अब फ्री में ऐसे पा सकते हैं। सिर्फ 5 मिनट में।

Moto G35 5G परफॉर्मेंस Moto G35 5G स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया जाएगा I और हेलो यूआई पर काम करेगा। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यूनिसोक टी 760 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 2.0Ghz स्पीड वाले चार Cortex A55 कोर तथा 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले चार Cortex A76 कोर भी शामिल किये गये है।इस फोन में कस्टमर को यह मोबाइल फोन 1 साल की ओएस अपग्रेड तथा 2 साल की सिक्योरिटी अपग्रेड भी मिलेगी। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G57 MC4 जीपीयू भी मिलेगा I अगर कुल मिलाकर देखा जाये तो इस कीमत में बहुत धांसू फोन निकल कर आता है I

Add a subheadinghkkhk
Image credit by Moto G35 5G

Moto G35 5G कैमरा अगर स्मार्ट फोन लिया जाये और उस फोन से फोटो ग्राफी अच्छी न हो तो मजा नहीं आता, इसलिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो PDAF और क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है। वहीं रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर और 120.2 एफओवी वाला 8 मेगापिक्सल Ultra Wide fixed focus लेंस भी ​दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G35 5G फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा I

Moto G35 5G बैटरीअब सब कुछ फोन में अच्छा देखने को मिले और उसकी बैटरी अच्छी न हो तो मजा ही नही आता,लेकिन इस बार Motorola ने बैटरी का काफी अच्छा काम किया गया है I इस बार स्मार्टफोन में तगड़ी 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है तथा इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल को 20W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। Motorola की बैटरी का काफी अच्छा बैकअप मिलता है I

Moto G35 5G कनेक्टिविटी- इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, A-GPS, LTEPP, GLONASS, Galileo, QZSS, 3.5mm जैक और एक USB Type-C पोर्ट मिल जाता है।FM रेडियो भी दिया गया है I

Moto G35 5G Specifications :-

विशेषताएँविवरण
रंगग्वावा रेड, लीफ ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid™ 14
सेंसरनिकटता सेंसर, परिवेशीय प्रकाश सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, सार सेंसर, मैग्नेटोमीटर (ई-कंपास)
आंतरिक स्टोरेज128 जीबी बिल्ट-इन, 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड एक्सपैंडेबल
प्रोसेसरUNISOC T760 प्रोसेसर
रैम (मेमोरी)4 जीबी रैम, 12 जीबी तक रैम बूस्ट के साथ विस्तार योग्य
सुरक्षासाइड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
बैटरी5000 mAh, 18W चार्जिंग, लंबी बैटरी लाइफ
डिस्प्ले6.72” FHD+ (2400 x 1080), 120 Hz रिफ्रेश रेट, HDR10, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 3, 20:9 अनुपात
डिज़ाइनसिलिकॉन/वेजन लेदर या PMMA/एक्रिलिक, वज़न: 188g/192g, पानी रोधी डिज़ाइन
कैमरामुख्य: 50 MP (f/1.8), अल्ट्रावाइड: 8 MP (120°), फ्रंट: 16 MP (f/2.45), UHD 30fps वीडियो, AI विशेषताएँ
ऑडियोस्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस®, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एफएम रेडियो
कनेक्टिविटी5G सपोर्ट, ब्लूटूथ® 5.0, NFC, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, जीपीएस, ग्लोनास, गैलिलियो, QZSS
सिम कार्डड्यूल सिम (pSIM + eSIM)
इन द बॉक्सडिवाइस, यूएसबी टाइप-ए से टाइप-सी केबल, गाइड्स, सिम टूल, प्रोटेक्टिव केस

इसे भी देखें- आ गया 5110mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले के साथ Redmi Note 14 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसे भी देखें दो डिस्प्ले वाला Lava Blaze Duo आ गया मार्केट में, अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा कीमत बस इतनी होगी।

Add a subheadingyilult 1
Image credit by Moto G35 5G

Moto G35 5G इंडिया में कीमत

Moto G35 5G फोन इंडिया में 4GB RAM के साथ लॉन्च हुआ है जो 128GB Storage सपोर्ट करता है। Moto G35 5G का प्राइस 9,999 रुपये में देखने को मिल जाएगा I समय के साथ कीमत ऊपर नीचे हो सकती है I आप अपने हिसाब से खरीद सकते है I

Moto G35 5G कलर और लॉन्च डेट

Moto G35 5G स्मार्टफोन मार्केट में Guava Red, Leaf Green और Midnight Black कलर में देखने को मिलेगा, इस में आपको ज्यादा कलर ऑप्शन देखने को नहीं मिलते है इसमे आपको दो ही कलर मिलेंगे I अगर इस फोन की लॉन्च डेट की बात करें तो यह फोन भारत में आपको 11 दिसंबर 2024 को मार्केट में मिल जाएगा I Motorola के इस सस्ते 5G फोन को शॉपिंग साइट​ फ्लिपकार्ट के साथ ही रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Video credit by Technology Gyan
Scroll to Top