Vivo X200, X200 Pro हो गया 200MP कैमरा और 16GB रैम के साथ भारत में लॉन्च, कीमत होगी बस इतनी सी I

अगर आप भारत रहते और Vivo जैसी कंपनी को नहीं जानते हैं I यह हो नहीं सकता Vivo ने एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्ट फोन Vivo X200, और X200 Pro को लॉन्च कर दिया है I इस डिवाइस के सभी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K 120Hz LTPS डिस्प्ले दी गई है वहीं X200 Pro में 6.78 इंच की 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करते हैं। यहां हम आपको Vivo X200 और Vivo X200 Pro के बारे मे अच्छे से जानते हैं I

Vivo X200, Vivo X200 Pro दोनों में क्या खास है

Vivo X200 में 6.67 इंच की LTPS AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। वहीं Vivo X200 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल, 0.1-120Hz रिप्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। ये दोनों स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 3nm प्रोसेसर के साथ Immortalis-G925 GPU से लैस हैं। Vivo X200 में 12GB / 16GB LPDDR5X RAM और 256GB / 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। X200 Pro में 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ये दोनों एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करते हैं।कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X200 के रियर में f/1.57 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 कैमरा और f/2.57 अपर्चर, 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 कैमरा दिया गया है। वहीं Vivo X200 Pro के रियर में f/1.57 अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा, f/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 कैमरा और f/2.67 अपर्चर, 3.7xऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HP9 Zeiss APO कैमरा दिया गया है। ये दोनों ही फोन f/2.0 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Add a subheadingfgyj
Image credit by Vivo

Vivo X200 और Vivo X200 Pro Specifications

Vivo x200 और Vivo X200 Pro की डिस्प्ले से सुरु करते हैं I

1 डिस्प्ले – अगर Vivo X200 में डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6.67 इंच 10 बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है I जिसमें PWM डिमिंग और HDR10+ सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं इस डिस्प्ले की अगर अधिकतम ब्राइटनेस की बात करे तो इसमे आपको 45,00 निट्स तक की देखने को मिलेगी I जबकि प्रो मॉडल में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में 1.5K OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।

2 प्रोसेसर –Vivo X200 और X200 Pro दोनों में MediaTek का लेटेस्ट Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है I दुःख इस बात का है इसमें स्नैपड्रगन का प्रोसेस्सर अगर दिया गया होता तो चार चाँद लग जाते, पता नहीं क्यों कंपनी ने मीडिया टेक प्रोसेस्सर दिया है।

3 रैम और मेमोरी- Vivo X200 और Vivo X200 Pro दोनों फोन 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आते हैं I इसमें आपको अलग से कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट देखने को नहीं मिलता है I

Add a subheadingvbvb
Image credit by Vivo

4 ऑपरेटिंग सिस्टम – अब स्मार्ट फोन में अगर सब कुछ अच्छा देखने को मिल जाये और ऑपरेटिंग सिस्टम अच्छा न हो तो मजा ही नहीं आता, लेकिन इस डिवाइड में खास ध्यान दिया गया है I वीवो X200 और X200 प्रो यह दोनों फोन एंड्राइड 14 आधारित ओरिजिन OS 5 पर काम करते हैं।

5 रियर कैमरा – Vivo X200 में अगर रियर कैमरा की बात करें तो इस फोन में आपको 50MP प्राइमरी (सोनी IMX921) और, 50MP अल्ट्रा-वाइड, 50MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है I वही Pro ऑप्शन में OIS वाला 50MP LYT-818 प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया गया है I

6 सेल्फी कैमरा – अब मैंन कैमरा जब इतना अच्छा मिले और Selfie कैमरा अच्छा न हो तो क्या फायदा इसलिए Vivo X200 और X200 Pro फ्लैगशिप डिवाइस में आपको 32MP FF, f/2.0 का कैमरा देखने को मिल जाता है I इस कैमरा में आपको OIS का सपोर्ट देखने को नहीं मिलेगा I

यह भी देखें- Moto G35 5G भारत में मात्र 10 हजार से कम कीमत हुआ लॉन्च! 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स कीमत बस इतनी I

यह भी देखें- Free Fire Max Redeem Codes आज मिल रहे है फ्री में। 8 दिसंबर 2024 के लिए पक्के रिडीम कोड्स, अब फ्री में ऐसे पा सकते हैं। सिर्फ 5 मिनट में।

7 बैटरी और चार्जिंग – Vivo X200 में इतना सब कुछ जब कंपनी दे,और एक अच्छी Battery न मिले तो क्या ही फायदा होगा, Vivo X200 में आपको  5,800mAh की एक Lithium ion बैटरी देखने को मिलती है I और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग दी गयी है I जिसकी चार्जिंग स्पीड काफी अच्छी देखने को मिल जाती है I जबकि प्रो में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30वॉट वायरलेस सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी I

8 कलर और आईपी ​​रेटिंग – Vivo X200 में अगर कलर वेरिएंट की बात करें तो इसमे आपको चार कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। Black, Green, Blue और White चारो कलर देखने में बहुत ही सुंदर लगते है। यही अगर Pro वेरिएंट में भी आपको Carbon Black, Titanium Grey और Sapphire Blue तीन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। यही अगर फोन की IP रेटिंग की बात की जाए तो इस डिवाइस में आपको दोनों फोन में आईपी68+आईपी69 पानी और धूल से सुरक्षा वाली रेटिंग दी गयी है I अगर खुले शब्दों मे अगर कहा जाये तो फोन वाटर प्रूफ आता है।

Add a subheadingmm
Image credit by Vivo

Vivo x200 Specs Table :-

विवरणविशेषताएँ
रंगकाला, हरा, नीला, सफेद
प्रवेशन सुरक्षा रेटिंगIP68 और IP69
ऑपरेटिंग सिस्टमFuntouch OS 15
एंड्रॉइड संस्करणएंड्रॉइड 15
प्रोसेसर प्लेटफॉर्मDimensity 9400
CPU कोर संख्याऑक्टा-कोर
प्रोसेस नोड3 एनएम
CPU क्लॉक स्पीड1 × 3.626 GHz + 3 × 3.3 GHz + 4 × 2.4 GHz
RAM और स्टोरेज12 GB + 256 GB/16 GB + 512 GB
RAM प्रकारLPDDR5X
ROM प्रकारUFS 4.0
बैटरी क्षमता5800 mAh (टिपिकल), 5695 mAh (रेटेड)
चार्जिंग पावर90W
बैटरी प्रकारलिथियम-आयन बैटरी
डिस्प्ले आकार6.67″ (16.94 सेमी)
रिज़ॉल्यूशन2800 × 1260
रिफ्रेश रेट120 Hz
पिक्सेल डेंसिटी460 PPI
डिस्प्ले प्रकारAMOLED
कैमराफ्रंट 32 MP/रियर 50 MP + 50 MP + 50 MP
कैमरा एपर्चरफ्रंट f/2.0 (32 MP), रियर f/1.57 (50 MP) + f/2.0 (50 MP) + f/2.57 (50 MP)
फ्लैशरियर फ्लैश
सिन मोडपोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, स्नैपशॉट, टाइम-लैप्स, स्लो-मो आदि
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G
सिम स्लॉट2 नैनो सिम
वजन197 ग्राम (काला), 202 ग्राम (हरा, नीला, सफेद)
सामग्रीबैक कवर: ग्लास फाइबर (काला), ग्लास (हरा, नीला, सफेद)
कनेक्टिविटीब्लूटूथ 5.4, Wi-Fi 6/7, NFC, OTG
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंटऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसरएक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गाइरोस्कोप आदि
डिब्बे में सामग्रीमोबाइल, चार्जर, यूएसबी केबल, प्रोटेक्टिव फिल्म, फोन कवर, इजेक्ट टूल, वारंटी कार्ड
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct Please Check Official Site…
Add a subheadingbnjh 1
Image credit by Vivo

इसे भी देखें– Free Fire Max Redeem Codes आज मिल रहे है फ्री में। 8 दिसंबर 2024 के लिए पक्के रिडीम कोड्स, अब फ्री में ऐसे पा सकते हैं। सिर्फ 5 मिनट में।

Vivo x200 Pro Specs Table :-

विवरणविशेषताएँ
रंगकाला, टाइटेनियम, नीला
प्रवेशन सुरक्षा रेटिंगIP68 और IP69
ऑपरेटिंग सिस्टमFuntouch OS_15
एंड्रॉइड संस्करणएंड्रॉइड 15
प्रोसेसर प्लेटफॉर्मDimensity 9400
CPU कोर संख्याऑक्टा-कोर
प्रोसेस नोड3 एनएम
CPU क्लॉक स्पीड1 × 3.626 GHz + 3 × 3.3 GHz + 4 × 2.4 GHz
RAM और स्टोरेज16 GB + 512 GB
RAM प्रकारLPDDR5X
ROM प्रकारUFS 4.0
बैटरी क्षमता6000 mAh (टिपिकल), 5865 mAh (रेटेड)
चार्जिंग पावर90W फ्लैशचार्ज; 30W वायरलेस चार्जिंग (थाईलैंड, मलेशिया, हांगकांग, ताइवान, भारत)
बैटरी प्रकारलिथियम-आयन बैटरी
डिस्प्ले आकार6.78″ (17.22 सेमी)
रिज़ॉल्यूशन2800 × 1260
रिफ्रेश रेट0.1 से 120 Hz
पिक्सेल डेंसिटी452 PPI
डिस्प्ले प्रकारAMOLED
कैमराफ्रंट 32 MP/रियर 50 MP + 50 MP + 200 MP
कैमरा एपर्चरफ्रंट f/2.0 (32 MP), रियर f/1.57 (50 MP) + f/2.0 (50 MP) + f/2.67 (200 MP)
फ्लैशरियर फ्लैश
सिन मोडस्नैपशॉट, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, स्टेज आदि
नेटवर्क2G, 3G, 4G, 5G
सिम स्लॉट2 नैनो सिम
वजन223 ग्राम (काला), 228 ग्राम (टाइटेनियम/नीला)
सामग्रीबैक कवर: ग्लास (टाइटेनियम/नीला), ग्लास फाइबर (काला)
कनेक्टिविटीब्लूटूथ 5.4, Wi-Fi 6/7, NFC, OTG
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट3D अल्ट्रासोनिक सिंगल-पॉइंट फिंगरप्रिंट सेंसर
सेंसरएक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, ई-कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गाइरोस्कोप आदि
डिब्बे में सामग्रीमोबाइल, चार्जर, यूएसबी केबल, प्रोटेक्टिव फिल्म, फोन कवर, इजेक्ट टूल, वारंटी कार्ड
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct Please Check Official Site…

Vivo X200 भारत में कीमत

Vivo की इस सीरीज में दो वेरिएंट देखने को मिलते है जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये से शुरू होती है, वहीं इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये रखी गई है I यह कीमत अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अलग अलग हो सकती है I

Add a subheadingk
Image credit by Vivo

10 Vivo X200 Pro भारत में कीमत

Vivo X200 Pro की अगर भारत में कीमत बात करें तो इस फोन में आपको एक ही वेरिएंट देखने को मिलता है, 16 रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 94,999 रुपये रखी गयी है I अब अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है। तो आपको इस पर बैंक से लगभग 9,500 रुपये तक का ऑफर डिस्काउंट मिल सकता है I आप इस फोन को लेते समय जरूर चेक करें।

Vivo X200 और Vivo X200 Pro लॉन्च डेट

Vivo X200 और Vivo X200 Pro को भारत में 12th दिसंबर 2024 को भारत में लॉन्च किया गया था। यह दोनों वेरिएंट आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के माध्यम से आप खरीद सकते है I अब आप इन्हें Amazon, Flipkart और Vivo की Official वेबसाइट से खरीद सकते है I

Scroll to Top