OnePlus watch 2 Launch Date in 2024, Specifications & Price in India: वनप्लस वॉच 2 के फीचर्स और कीमत का खुलासा हो गया है जाने क्या है फीचर

Oneplus watch 2 की लांच होने की ख़बरें आ रही हैं, कहा जाता है कि वनप्लस की यह वॉच स्टेनलेस स्टील में आएगी जो अपने आप में काफी शानदार दिखेगी,स्टेनलेस स्टील के बक्कल में आने वाली यह वॉच बाकी की कंपनियों की स्मार्ट वॉच को पीछे छोड़ देगी, Oneplus ने ;इससे पहले भी स्मार्ट वॉच को बनाया है लेकिन इस बार एक अलग अंदाज में वॉच को मार्केट में उतारा है, इस वॉच में AMOLED स्क्रीन का प्रयोग किया गया है, जिसकी बजह से पिक्चर की क्वालिटी ( Quality ) बहुत ही शानदार और कलर फुल आती है.

Oneplus watch 2 Specifications : वनप्लस वॉच 2 के फीचर्स

Oneplus watch 2 में अगर हम फीचर्स की बात करें तो इसमें 500mAh की एक पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसको अगर आप लगातार यूज़ करेंगे तो 48 घंटे का बैकप देखने को मिल जायेगा,और अगर आप ऐसे पॉवर सेवर मोड ( Power Saver Mode ) पर इस्तेमाल करते हैं तो 12 दिन का क्लेम कंपनी करती है,अगर हम चार्ज होने की बात करें तो यह वॉच 60 मिनट में 100 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी ( 60 minutes for 100% ) वनप्लस ने इसबार एक अच्छी वॉच मार्केट में लांच की है,सारे फीचर्स के वारे में जानने के लिए निचे टेबल देखें.

Oneplus watch 2
Oneplus watch 2
AppearanceSpecifications
ChassisStainless steel
StrapFluororubber, stainless steel buckle
Wrist Circumference140-210 mm
Bottom CasePlastic (PC/PC+glass fiber) with two-color injection molding
DimensionsLength 47.0 Width 46.6*12.1mm (Including PPG sensor 13.65mm)
WeightAbout 49g (excluding wrist strap)
About 80g (including the wrist strap)
ScreenAMOLED
Screen Size1.43” (3.63cm)
Screen BrightnessDefault Maximum Brightness 600 nits
Screen Resolution466*466
Screen PPI326PPI
Cover Plate2.5D Sapphire Crystal
Battery LifeBattery: 500mAh
Smart Mode: Up to 100h
Heavy Use: Up to 48h
Power Saver Mode: Up to 12 days
Fast Charging Time60 minutes for 100% charge
Fast Charging Time (1 Day’s Power)10 minutes of charging for 24 hours of power
FunctionsProcessor: Snapdragon W5 Gen 1
MCU: BES2700BP
Operating System: Wear OS 4 + RTOS
Memory: 2GB RAM + 32GB ROM
Wi-Fi: WiFi 5G/2.4G, support 802.11 a/b/g/n
Bluetooth: BT 5.0 and BLE, Profile support (HFP, HSP, A2DP, AVRCP, SPP)
GPS: Dual Frequency L1+L5, Beidou, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS
Call PerformanceBluetooth calling in both Smart Mode and Power Saver Mode
CompatibilityOnly supports smartphones with Android 8.0 or later, GMS version 23.45.23 and above. iOS and Android (Go edition) devices are not supported.
SensorsAccelerometer, gyroscope, optical heart rate sensor, optical pulse oximeter, geomagnetic sensor, light sensor, barometer
Software Functions100+ native watch faces supported by Dual-Engine Architecture, Supports Wear OS third-party apps and third-party watch faces, Google apps, Notifications, Bluetooth calls, alarm clock, stopwatch, timer, weather, media control and playback, settings, battery manager, compass, flashlight, etc.
Wellness TrackingSleep monitoring, Health monitoring, Daily activities and achievement reminders, Blood oxygen monitoring, Stress monitoring, OHealth app supports Google Health Connect service
Fitness Tracking100+ sports modes, 6 types of automatic recognition, Professional indicator analysis, Professional sports modes for various activities
ReliabilityMIL-STD-810H; 5ATM; IP68
NFCSupported

यहाँ भी देखेंLG 32 Inch Smart TV

Oneplus watch 2 launch date : वनप्लस वॉच 2 इंडिया में कब लांच होगी

वनप्लस वॉच 2 के लांच होने की अगर हम बात करें तो इसकी लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया गया है, वनप्लस के इवेंट के अनुसार इसकी लांच होने की तारीख 26 फरबरी 2024 को यह मार्केट में आ जाएगी,वनप्लस ने इसबार अपनी इस वॉच 2 को एक धमाकेदार इवेंट के साथ मार्केट अपनी इस वॉच को उतारा है.

Oneplus watch 2 display : वनप्लस वॉच 2 की स्क्रीन

वनप्लस वॉच 2 की स्क्रीन की अगर हम बात करें तो इसमें आप लोगो को 1.43” (3.63cm) की एक AMOLED स्क्रीन मिल जाती है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 600 nits ( Default Maximum Brightness 600 nits ) तक जाती है जिसे आप दिन की लाइट में आसानी से यूज़ कर सकते हैं,आपको दिन में भी पिक्चर साफ दिखाई देगी, स्क्रीन रेसुलेशन की हम बात करें तो इसमें 466*466 ( Screen Resolution ) मिल जायेगा,जोकि स्क्रीन 326PPI पर काम करेगा, अगर हम कवर प्लेट की बात करें तो इसमें 2.5D Sapphire Crystal का उपयोग किया गया है.

Onep 2

Oneplus watch 2 Processor : वनप्लस वॉच 2 प्रोसेसर

वनप्लस वॉच 2 में अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें स्नैपड्रगन ( Snapdragon ) का W5 Gen 1 एक पावर फुल प्रोसेसर दिया गया है, स्नैपड्रगन का प्रोसेसर अपने आप में एक अच्छी स्पीड और बैटरी की लाइफ के लिए जाना जाता है, इसमें आप लोगो को एक अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम Wear OS 4 + RTOS मिलता है,जो MCU: BES2700BP पर काम करता है.

Oneplus watch 2 Ram & Storage: वनप्लस वॉच 2 रैम & मेमोरी

वनप्लस वॉच 2 को अच्छा और फ़ास्ट बनाने के लिए इसमें वनप्लस ने 2GB रैम ( RAM ) तथा 32GB मेमोरी ( ROM ) का प्रयोग किया है, जिसकी बजह से वॉच 2 और काफी फ़ास्ट और चलने में स्मूथ निकल कर आती है,दोस्तों अगर इस वॉच में सेंसर्स की बात करें तो इसमें सभी प्रकार के सेंसर देखने को मिलते है जिन्हे आप दी गयी टेबल में देख सकते हैं.

Oneplus watch 2 Price in India : वनप्लस वॉच 2 की इंडिया में क्या कीमत है

वनप्लस वॉच 2 की अगर इंडिया में कीमत की बात की जाये तो इसकी कीमत ऊपर नीचे होती रहती है लेकिन अभी जो इसकी मार्केट कीमत Rs 24,999 रुपये रखी गयी है,दोस्तों अभी यह वॉच मार्केट में लॉन्च हुई है इसलिए इसकी कीमत अभी फ़िलहाल में ज्यादा है अगर आप लेना चाहते हैं तो कुछ दिन प्रतिछा करें जब प्राइस कम हो या फिर ऑफर पर मिले तो आप ले सकते हैं.

Buy Oneplus watch 2 Online : वनप्लस वॉच 2 ऑनलाइन कहाँ से ख़रीदें

वनप्लस वॉच 2 ऑनलाइन कहाँ से खरीदें बैसे तो आप लोग इसे ऑफलाइन भी ले सकते हैं, अगर आप लोग Techdhara24 से पूछेंगे तो Techdhara24 आप लोगो को ऑनलाइन लेने की सलाह देगा ताकि आप लोगो को ऑफर का लाभ मिल सके.और कीमत भी ऊपर निचे होती रहती है तो आप लोगो को कम से कम कीमत में मिलें.

Video Credit By Tech Unboxing Channel
Scroll to Top