(How to Close Flipkart Pay Account ) फ्लिपकार्ट पे लेटर कैसे बंद किया जाये लोगो के दिमाग में अक्सर ख्याल आता है,फ्लिपकार्ट पे लेटर को यूजर चालू तो कर लेते है लेकिन बंद करने में हमेशा कठिनाई का सामना करना पड़ता है, लेकिन दोस्तों अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है,मै आज आपको इस ब्लॉग के माध्यम से पूरी जानकारी देने का प्रयास करूँगा,बस आपको ध्यान पूर्वक ब्लॉग को पढ़ना है.
- 1 . सबसे पहले जानते हैं Flipkart Pay Later क्या है
- 2 . Flipkart Pay Later को बंद करने से पहले ध्यान देने योग्य कुछ बातें
- 3 . आइए जानते है की आपको अपना (Flipkart Pay Later) कैसे बंद करना है
- Flipkart Pay Later अकाउंट को बंद करने के 3 Method है
- Method No( 1 )
- 1 अपना Flipkart खाता लॉगिन करे
- 2. लॉगिन करने के बाद Flipkart Help Center पर जायें
- 3 . अब आपको I want help with other issues बाले रीजन को चुने
- 4 . Contact Us बाले ऑप्शन को चुनें
- 5 . अब आपको Call Back के लिए अनुरोध कर सकते हैं
- Method No ( 2 ).
- Flipkart pay later Account को बंद करने के लिए Mail Support का इस्तेमाल करें
- Method No ( 4 ).
- Flipkart pay later Account को बंद करने के लिए बैंक सपोर्ट (Bank Support)
- 4 . Flipkart Pay Later अकाउंट को बंद (Close) करने में कितना समय लगेगा
- 5 . Flipkart pay later Account को बंद करने के अनुरोध करने के बाद क्या करना है
1 . सबसे पहले जानते हैं Flipkart Pay Later क्या है
फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) यह एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से आप फ्लिपकार्ट से उधारी में खरीद दारी कर सकते हो,अगर आसान शब्दों में बात करें तो क्रेडिट कार्ड के जैसे काम करता है, लेकिन अगले महीने फ्लिपकार्ट द्वारा दी गयी तारीख पर उसका भुगतान कर सकते हो,इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी ब्याज देना नहीं पड़ता है,लेकिन यह सेवा फ्लिपकार्ट आपको एक लिमिट के अनुसार देता है,इस सेवा को देने के लिए फ्लिपकार्ट आपका रिकॉर्ड चेक करता है और यह देखता है की आप फ्लिपकार्ट के कितने पुराने ग्राहक है,अगर आपने फ्लिपकार्ट की शॉपिंग की सेवा का सही उपयोग किया है,और आपने मंगाए गए प्रोडक्ट को ज्यादा लौटाया नहीं है और फ्लिपकार्ट की नजर में आप एक अच्छे ग्राहक है तो आपको इस सेवा की लिमिट आपको अच्छी और जल्दी प्रदान करता है,अब मुझे लगता है की आप लोगों को पता चल गया होगा की फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) क्या है।
2 . Flipkart Pay Later को बंद करने से पहले ध्यान देने योग्य कुछ बातें
- अगर आपने फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) को बंद कर दिया तो आप भविस्या में कभी चालू नहीं कर पाएंगे।
- फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) को बंद करने के लिए अनुरोध करेंगे उसके बाद 2 से 3 सप्ताह के बाद NOC (No Objection Certificate) जारी करेगा।
- फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) को IDFC First बैंक जारी करता है,इसलिए इसमें 2 से 3 सप्ताह का समय लग जाता है
- फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) को बंद करने से पहले बाकी बची हुई बकाया राशि का भुगतान करना होगा।
- फ्लिपकार्ट पे लेटर (Flipkart Pay Later) की NOC न मिलने पर हेल्प डेस्क की सहायता लें
3 . आइए जानते है की आपको अपना (Flipkart Pay Later) कैसे बंद करना है
Flipkart Pay Later अकाउंट को बंद करने के 3 Method है
Method No( 1 )
1 अपना Flipkart खाता लॉगिन करे
सबसे पहले फ्लिपकार्ट Flipkart अकाउंट को सफलता पूर्वक लॉगिन करें
2. लॉगिन करने के बाद Flipkart Help Center पर जायें
Flipkart Account को लॉगिन करने के बाद आपको फ्लिपकार्ट के हेल्प सेंटर पर जाना होगा,अगर आप लोग लैपटॉप या सिस्टम पर लॉगिन कर रहे है,तो आपको 24×7 Customer Care Support विकल्प को चुनना होगा,दिए गए चित्र को देखें-
3 . अब आपको I want help with other issues बाले रीजन को चुने
हेल्प सेंटर पर जाने के बाद I want help with other issues बाली लाइन को ढूढ़ने के बाद उसी लाइन को चुने,और फिर Other बाले ऑप्शन पर जायें निचे चित्र को देखें-
4 . Contact Us बाले ऑप्शन को चुनें
अब आपको फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर से बात करने के लिए Contact Us बिकल्प को चुनें,और कॉल के लिए अनुरोध कर सकते है,अनुरोध करने के बाद कुछ समय इंतजार करें
5 . अब आपको Call Back के लिए अनुरोध कर सकते हैं
जैसे की मैंने चित्र में दर्शाया है की आपको कॉल बैक (Call Back) के लिए Request a Call का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें और कॉल आने का इंतजार करें
जब आप कॉल बैक के लिए अनुरोध कर देतें है उसके 5 मिनट के अंदर ही आपके पास Flipkart के प्रतिनिधि की कॉल आ जाएगी,अब आपको अपना फ्लिपकार्ट पे लेटर आकउंट (Flipkart pay later Account ) को बंद करने की सहायता के लिए कहें, उसे अपना पूर्ण कारण बताएं फ्लिपकार्ट प्रतिनिधि आपसे बंद न करने के लिए कहेगा,लेकिन आपको अपनी सारी परेशानी बतानी है और उससे अपना फ्लिपकार्ट पे लेटर को (Flipkart pay later Account ) अस्थायी रूप से बंद करने के लिए अनुरोध करें और उस से पूरी जानकारी प्रदान करने के लिए बोलें।
Method No ( 2 ).
Flipkart pay later Account को बंद करने के लिए Mail Support का इस्तेमाल करें
जैसे की मैंने आप लोगो को (Flipkart pay later Account ) को बंद करने के लिए ऊपर बताया है ,आप उस Method का प्रयोग कर सकते है,अगर वह तरीका आपके काम नहीं आता है तो आप Mail Support को प्रयोग में ले सकते है,इसके लिए आपके पास फ्लिपकार्ट की Official Mail Id होनी चाहिए उसके लिए आप फ्लिपकार्ट की ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है,याद रखें आप जब भी मेल आईडी को ढूढें तो आप फ्लिपकार्ट की Official सर्विस को चुने,
Flipkart Support की official Mail Id
Flipkart के किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए आप इस Mail सपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं- cs@flipkart.com ,दी गयी Mail Id को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक करें
Method No ( 4 ).
Flipkart pay later Account को बंद करने के लिए बैंक सपोर्ट (Bank Support)
जैसा की मैंने आप लोगो को 2 तरीके ऊपर ब्लॉग में बताये है आप उनके द्वारा भी अपना Flipkart pay later Account बंद कर सकते है,लेकिन अगर आपको अपना यह अकाउंट जल्दी बंद करना चाहते है तो आप बैंक का सहारा भी ले सकते हैं,फ्लिपकार्ट पे लेटर को जारी करने बाली बैंक का नाम IDFC First Bank है,जैसा की मैंने आप लोगो को ऊपर इंट्रो लाइन में बताया है कि Flipkart और IDFC First Bank दोनों ने आपस में मिलकर फ्लिपकार्ट पे लेटर को जारी किया है,तो आप इसे जल्दी और आसान तरीका से बंद करना चाहते है,तो अपने नजदीकी IDFC First Bank की किसी भी साखा में जाकर अकाउंट को बंद करने की याचिका को सब्मिट कर सकते है,या फिर आप IDFC First Bank के Customer सपोर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है या फिर Mail Support का भी इस्तेमाल कर सकते है,नीचे आपको IDFC First Bank का Mail Id और Help Line नंबर मिल जायेगा आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- IDFC First Bank कस्टमर केयर नंबर- 180010888
- IDFC First Bank WhatsApp Chat Number – 9555555555
दी गयी डिटेल्स को IDFC First Bank की Official वेबसाइट पर जरूर चेक करें
4 . Flipkart Pay Later अकाउंट को बंद (Close) करने में कितना समय लगेगा
Flipkart Pay Later खाता को स्थायी रूप से बंद करने के लिए अनुरोध करोगे उसके बाद 1 से 2 महीने का समय लगता है,क्योकि यह खाता 2 कंपनियों के समझौते से चालू किया जाता है इसमें पहली पार्टी फ्लिपकार्ट (Flipkart) और दूसरी पार्टी IDFC First बैंक होती है, Flipkart Pay Later को IDFC First बैंक जारी करता है,लेकिन यह फ्लिपकार्ट के आदेश के अनुसार काम करता है,इसलिए आपको ध्यानपूवर्क फ्लिपकार्ट पे लेटर को बंद करना चाहिए क्योकि यह आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) में दिखाई देता है.
Click Here- Samsung Galaxy S25 Ultra
और पढ़ें- Vivo V30 5G 2024
5 . Flipkart pay later Account को बंद करने के अनुरोध करने के बाद क्या करना है
Flipkart pay later Account को बंद करने के अनुरोध करने के बाद आपको अपना NOC (No Objection Certificate) लेना बहुत ही अबश्यक है,NOC सर्टिफिकेट लेने से आपको पता चल जायेगा की आपका Flipkart Pay Later अकाउंट बंद हो गया है,बैसे तो आपके पास मैसेज भी आ जायेंगे लेकिन फिर भी आपको बहुत ध्यान देना होगा ताकि आपका Cibil में कोई बाधा आये, एक बार सिबिल ख़राब हो गया तो आपको कोई भी लोन लेने में कठिनाई का सामना करना पढ़ सकता है,आप NOC के लिए बैंक भी जा सकते है,या फिर बैंक को कॉल भी कर सकते है.
Hello Friends, My name is Pinku Yadav I am the Writer and Founder of this blog share all the Technology related information to blogging. Like that Smartphones, Laptop, Smartwatch, Apps, any other technology related news trough this Website Read More