आज के समय पर पूरे भारत में लगभग ऐसा कोई ही होगा जो स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल न करता हो,लगभग सभी लोग स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या आपको पता है की आज के समय पर कोई भी एप्लीकेशन या बैंक अकाउंट बिना Gmail अकाउंट के नहीं चला सकते हो,ऐसे में हमें Gmail आईडी की जरुरत पड़ती है,Gmail आईडी को गूगल के द्वारा बनाया गया है यह गूगल की एक फ्री सर्विस है, Gmail आईडी बनाने के लिए वैसे तो मोबाइल नम्बर की जरुरत पड़ती है, लेकिन आज मै आपको ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके माध्यम से आप बिना मोबाइल नम्बर के Gmail आईडी को बना सकते हो,इस ब्लॉग में आपको जीमेल अकाउंट को बनाने के दोनों तरीका बताऊंगा, जिसके माध्यम से आप किसी भी लैपटॉप , कंप्यूटर या फिर स्मार्ट फ़ोन किसी से भी अपना Gmail अकाउंट बना सकेंगे,आइये सीखते है की आपको जीमेल अकाउंट कैसे बनाना है।
- गूगल के किसी भी एप्लीकेशन में जाएँ
- राइट साइड में साइन इन करें पर क्लिक करें
- खाता बनायें पर क्लिक करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- मेरे निजी इस्तेमाल के लिए पर क्लिक करें
- अपना नाम डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- अपनी जन्म तिथि डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- Gender चुने और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- अपना जीमेल पता बनायें पर क्लिक करें
- 8 अंको का पासवर्ड बनायें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- अपना कोई भी मोबाइल नम्बर डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- कोई भी रिकवरी Gmail आईडी को डालें
- हां या फिर न पर क्लिक करें और आगे बढ़ें
- अपनी पूरी डिटेल्स को जांचे और आगे बढ़ें पर क्लिक करें
- निति और शर्तें पढ़ें और सहमति दें
- अब आपका Gmail खाता बन गया है
- अब Play Store या You Tube में जाकर चेक करें
- Gmail खाता को कही भी इस्तेमाल करें
- अपना पासवर्ड याद रखें
- रिकवरी मेल आईडी जरूर जोड़ें
Gmail account बनाने के लिए कुछ मह्त्वपूर्ण बिंदु
Table of Contents
Gmail account हमें बनाना क्यों जरुरी है।
जीमेल अकाउंट हमें बनाना क्यों जरुरी है,जैसे की आपने देखा होगा जब भी कोई नया स्मार्ट फ़ोन मार्केट से लेने जाते है या फिर कोई बैंक अकाउंट ओपन कराते है, इन सभी कार्यों में हमें जीमेल अकाउंट की जरुरत पड़ती है, इतना ही नहीं कोई भी एप्लीकेशन साइन इन करते या फिर गूगल का कोई भी प्रोडक्ट जैसे You Tube, Google Drive, Google Photos, जैसी बहुत सारी सेवाएं जो बिना जीमेल अकाउंट के इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे,अब अब मुझे लगता है की आप समझ गए होंगे की हमारी लाइफ में Gmail अकाउंट क्यों इतना महत्वपूर्ण है, तो आईये सीख लेते है की आखिर हमें इसे बनाना कैसे है।
Gmail account बनाना सीखें
Gmail account Rule No 1 .
Gmail अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको कोई भी एक ब्राउज़र को ओपन करना है, या फिर गूगल का कोई भी एप्लीकेशन ले सकते है, लेकिन मै आपको उदाहरण के लिए गूगल क्रोम ब्राउज़र लूंगा,अब आपको सर्च बार में लिखना है Create a Gmail account और आपके सामने गूगल की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर Create An Account या फिर खाता बनायें का लिंक देखने को मिल जायेगा आपको उस पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक Gmail अकाउंट बनाने का पॉपअप दिखाई दे जायेगा जैसे की निचे चित्र में दर्शाया गया है
यहाँ भी देखें – Narzo 70 Pro 5G आ गया मार्केट में इशारों से चलने वाला स्मार्ट फ़ोन सिर्फ इतनी सी कीमत में ले सकते है
यहाँ भी देखें –हो गया है अगर आपका CIBIL खराब तो अब ऐसे करें ठीक 2024 में CIBIL को ठीक करने का पूरा आर्टिकल
Gmail account Rule No 2 .
जैसे की चित्र नम्बर तीन में दर्शाया है गया है,उसमे आपको दो ऑप्शन मिल जायेंगे अगर आपके पास पहले से कोई अकाउंट है तो आप उसको भी लॉगिन कर सकते है,लेकिन आपके पास पुरानी जीमेल का पासवर्ड होना अनिवार्य है,अब आपको निचे की तरफ Create Account क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक कर देना है, आपको फिर से तीन ऑप्शन मिल जायेंगे अब अपनी जरुरत के अनुसार चुन लेना है जैसे की मै यहाँ पर आपको 18+ यूजर के लिए Gmail अकाउंट बनाने का उदहारण लूंगा, आपको For My Personal Use पर क्लिक कर देना है,अब आप एक नए पेज पर चले जायेंगे,जैसे की चिचे चित्र में दर्शाया है।
Gmail account Rule No 3 .
अब आपको एक नया चित्र दिखाई दे रहा होगा उसमे दिए गए सारे पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक देखें,चित्र नम्बर 6 को देखने और अपना सही नाम उसमे डालें, आपको अपना पूरा नाम भरना है, अगर सर नाम नहीं है तो उसको छोड़ भी सकते है, अब आपको आगे बड़े वाले ऑप्शन को क्लिक कर देना है, चित्र नम्बर 7 आपको दिखाया गया है आप अपनी सही जन्म तिथि को भरें,और अपने जेंडर को चुने और आगे बड़े, चित्र नम्बर 8 में दिखाया है अब आपको अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी Gmail Account का नाम देना है जो गूगल की लिस्ट में अलग हो जैसे मैंने चित्र में उदहारण दिया है (yadavpankaj2001@Gmail.Com ) के जैसा कोई अलग जीमेल नाम दे देना है,अगर गूगल की नजर में अलग होगा तो आपको मिल जायेगा नहीं तो गूगल मन कर देगा,अगर सही है तो आगे बड़े और अपना एक अच्छा सा पासवर्ड बनाये जिसमें सभी तरह के अक्षर हो जैसे Kumar@1234# इस तरह का कोई भी पासवर्ड बना लेना है जो आपको हमेसा याद रहे, आइए अब नीचे देखते है।
Gmail account Rule No 4
जैस कि चित्र नम्बर 9 में दिखाया है अगर आपका जीमेल नाम अलग नहीं होगा तो वह आगे नहीं बढ़ेगा, और अगर सही होगा तो नया पेज आ जायेगा,अब आप चित्र नम्बर 10 को देखें और एक अच्छा पासवर्ड चुने जैसे ऊपर उदहारण में दिया है,पासवर्ड को डालने के बाद आगे बड़े,आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा अब आपको कन्फर्म करना है की आप कोई मशीन नहीं है उसके लिए आपको कोई भी एक मोबाइल नम्बर डालना होगा, अब आगे बढ़ना है और आपके दिए गए नम्बर पर एक Google कोड जायेगा, चित्र नम्बर 12 में दिखाया है कोड को उसमे डाल देना है और आगे बड़े उसके बाद आपके सिस्टम में एक नया पेज आ जायेगा,और उसके अनुसार अपनी सारी डिटेल्स को भरें आईये चित्र को देखकर समझते हैं।
Rule No 5
दोस्तों जैसे की आपने चित्र नम्बर 12 में देखा गूगल कोड को डालने के बाद अब आपको रिकवरी के लिए कोई भी एक पहले से बनी हुई आईडी को उसमे डाल देनी है ताकि भविष्य में कभी आप अपना जीमेल अकाउंट या फिर उसका पासवर्ड भूल जाते है तो उसको पावस रिकवर कर सकें जैसे की चित्र नम्बर 13 में दिखाया है,अगर आप डालना चाहते है तो हाँ पर क्लिक करने नहीं फिर ना को चुन कर आगे बढ़ जाये ,चित्र नम्बर 14 में दिखाया गया है आपके द्वारा भरी गयी सारी जानकारी को एक बार अच्छे से जांचे और आगे बढ़ जाएँ ,इतना सब कुछ करने बाद आपको चित्र 15 को देखना है अपनी सहमति देकर आगे बढें, अब आपके सामने जीमेल अकाउंट तैयार है,जैसे की चित्र 16 में दिया है, चित्र 16 में आपको दिखाया है की आपका Gmail खाता बनकर तैयार हो गया है और आप इस अकाउंट को कही भीं इस्तेमाल कर सकते हो, और चित्र 16 के अनुसार आप कभी भी अपना रिकवरी अकाउंट जोड़ सकते है, Gmail आईडी बनाने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना बहुत आवश्यक है तभी आप जीमेल आईडी को क्रिएट कर सकेंगे। अब लगता है की आप जीमेल आईडी को आसानी से बना सकेंगे धन्यबाद।
Hello Friends, My name is Pinku Yadav I am the Writer and Founder of this blog share all the Technology related information to blogging. Like that Smartphones, Laptop, Smartwatch, Apps, any other technology related news trough this Website Read More