Acer Predator Helios Neo 14 लैपटॉप अब भारत में आ गया, Intel Core Ultra 7 CPU और 16GB की LPDDR5X रैम और 1TB की PCIe Gen 4 ऑनबोर्ड स्टोरेज केसाथ। कीमत मात्र इतनी I

Acer Predator Helios Neo 14 भारत में अपनी एक नयी पहचान के साथ Laptop लॉन्च कर दिया है I इसमें 16GB की LPDDR5X रैम और 1TB की PCIe Gen 4 ऑनबोर्ड स्टोरेज देखने को मिलेगी I Acer ने इस बार अपने इस लैपटॉप में अपग्रेड रैम का प्रयोग किया है जिसकी स्पीड LPDDR4X के मुकाबले काफी ज्यादा देखने को मिल जाएगी I यह लैपटॉप एक गेमिंग लैपटॉप बनाया गया है I इसलिये इस लैपटॉप में Nvidia GeForce RTX 4050 GPU का ग्राफिक कार्ड दिया गया है I इतना ही नहीं इस डिवाइस में 76Wh की बैटरी मिलती है और RGB बैकलिट कीबोर्ड भी दिया गया है I जो देखने में काफी अच्छा लगता है I आजकल AI का ट्रेंड है और अगर AI से जुड़ा हुआ कोई फीचर न मिले तो मजा ही नहीं आता इसलिए Acer ने अपने कस्टमर का काफी ध्यान दिया है I इस लैपटॉप में आपको AI FOR GAMING, AI CREATING, AI PRODUCTIVITY और AI ENTERTAINMENT जैसे सभी प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे I

Add a subheadinggg
Image credit by Acer

Acer Predator Helios Neo 14 क्या है फीचर्स

बैसे तो Acer अपने कस्टमर के लिए कुछ ना नया हमेशा से लाता रहा है I लेकिन इस बार तो Acer ने कमाल ही कर दिया इस लैपटॉप में आपको 14.5 इंच का WUXGA (1,920 x 1,200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह IPS डिस्प्ले है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 300 निट्स की ब्राइटनेस है। लैपटॉप में Intel Core 7 Ultra 155H CPU दिया गया है। जिसके साथ में Nvidia GeForce RTX 4050 GPU है। जीपीयू में अलग से 6 जीबी की GDDR6 VRAM डेडीकेटेड रैम दी गयी है। लैपटॉप में कंपनी ने 16GB की LPDDR5X रैम और 1TB की PCIe Gen 4 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी है। लैपटॉप Windows 11 Home परआपको मिलेगा। गेमिंग के लिये लैपटॉप में AI आधारित कूलिंग सिस्टम मिलता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर हैं जिनमें DTS Ultra टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में RGB बैकलिट कीबोर्ड लगा है जिसमें एक डेडीकेटेड Copilot की दी गयी है I

Acer Predator Helios Neo 14 की जानकारियाँ

1 डिस्प्ले अगर इस लैपटॉप में स्क्रीन की अगर बात करें तो इस डिवाइस में 1920×1200 रिज़ॉल्यूशन वाला 14.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम डिस्प्ले की लाइट 100 प्रतिशत एसआरजीबी कलर गैमट और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है I2-

यह भी देखें- Moto G35 5G भारत में मात्र 10 हजार से कम कीमत हुआ लॉन्च! 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स कीमत बस इतनी I

यह भी देखें- Free Fire Max Redeem Codes आज मिल रहे है फ्री में। 8 दिसंबर 2024 के लिए पक्के रिडीम कोड्स, अब फ्री में ऐसे पा सकते हैं। सिर्फ 5 मिनट में।

2 ऑपरेटिंग सिस्टम जब आप लैपटॉप को पहली बार खरीदेंगे तो आपको इस लैपटॉप में  विंडोज 11 होम के साथ आयेगा I उसके बाद आप अपने हिसाब से इस डिवाइस में विंडोस को इंस्टाल कर सकेंगे I

3 प्रोसेसर और GPU इस लैपटॉप में स्पीड और गेम खेलने का काफी ध्यान रखा गया है I इस लिए इसमे Intel Core Ultra 7 155H प्रोसेसर दिया गया है, जिसे DLSS 3.5 सपोर्ट के साथ NVIDIA RTX 4050 लैपटॉप GPU के साथ जोड़ा गया है। जिसकी बजह से यह एक गेमिंग लैपटॉप बन जाता है I

Add a subheadingghjhjk
Image credit by Acer

4 रैम और स्टोरेज इस लैपटॉप में रैम और स्टोरेज का काफी ध्यान रखा गया है I इस लिये इस लैपटॉप में 16GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज दिया गया है I

5 कनेक्टिविटी और ऑडियो- Acer के इस लैपटॉप में वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए आपको वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ मिलता है। और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है। पोर्ट्स की बात करें तो इसमें 2 USB 3.2Gen पोर्ट हैं, 1 Thunderbolt 4 पोर्ट है और 1 USB Type C पोर्ट है।और अगर इसके स्पीकर की अगर बात की जाये तो इसमे आपको स्टीरियो स्पीकर हैं जिनमें DTS Ultra टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। 

6 बैटरी और चार्जिंग- अब सब कुछ लैपटॉप में बेहतर दिया गया हो और उसकी बैट्री न चले तो क्या फायदा इसलिए इस डिवाइस को 76Wh की बैटरी पावर दी गयी हैI और यह चार्जिंग के लिए 230W एडाप्टर के साथ दिया गया है I जिसकी चार्जिंग स्पीड काफी टंगड़ी निकल कर आती है I

Add a subheadingghgh
Image credit by Acer
FeatureDetails
Sales PackageLaptop, Power Adaptor, User Guide, Warranty Documents
Model NumberPHN14-51
Part NumberNH.QRQSI.001
Model NamePHN14-51
SeriesPredator Helios Neo 14
ColorAbyssal Black
TypeGaming Laptop
Suitable ForGaming
MS Office ProvidedNo
Dedicated Graphic Memory TypeGDDR6
Dedicated Graphic Memory Capacity6 GB
Processor BrandIntel
Processor NameCore Ultra 7
SSDYes
SSD Capacity1 TB
RAM16 GB
RAM TypeLPDDR5X
Processor Variant155H
Clock SpeedUp to 4.8 GHz
Graphic ProcessorNVIDIA GeForce RTX 4050
Storage TypeSSD
Operating SystemWindows 11 Home
USB Port1 x USB 3.2 Gen 2, 1 x USB 3.2 Gen 2 with power-off charging, 1 x USB Type-C (Thunderbolt 4), 1 x USB Type-C with DC-in
TouchscreenNo
Screen Size36.83 cm (14.5 inch)
Screen Resolution1920 x 1200 Pixel
Screen TypeWUXGA IPS display, 120 Hz, sRGB 100%, Mercury-free, Ultra-slim design
Wireless LANKiller Wireless Wi-Fi 6E 1675i
Bluetoothv5.3
Dimensions324.12 x 255.35 x 20.90 mm
Weight1.9 Kg
Disk DriveNot Available
Web CameraUFC Narrow USB FHD camera, 1080p HD video at 60 fps, Dual Mic, Temporal Noise Reduction
KeyboardBacklit Keyboard
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct Please Check Official Site…
Add a subheadingghghh
Image credit by Acer

Acer Predator Helios Neo 14 कीमत

Acer Predator Helios Neo 14 की अगर भारत में कीमत की बात की जाए तो यह लैपटॉप 1,39,999 रुपये रखी गयी है I Acer का यह गेमिंग लैपटॉप भारत में 1.3 लाख रुपये में लॉन्च हुआ था I इस लैपटॉप को आप Amazon, Flipkart, और Acer India की Official वेबसाइट के अलावा Acermall एक्सक्लूसिव स्टोर से भी इसे खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप को यह Abyssal Black कलर में लॉन्च किया गया है I

Acer Predator Helios Neo 14 लॉन्च डेट

Acer के इस लैपटॉप को भारत में 4 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया गया था I और अभी आप इस डिवाइस को कहीं से भी खरीद सकते हैं I यह लैपटॉप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं I

Scroll to Top