Asus Zenfone 11 Ultra 2024 50 MP,32 MP,13 MP कैमरा और 5500 mAh तगड़ी बैटरी के साथ हुआ लांच आसुस का यह फ़ोन कीमत बहुत ही कम में इस ऑफर को जरूर देखें

Asus कंपनी ने अपना Asus Zenfone 11 Ultra को एक नए अंदाज में लांच कर दिया है,आसुस ने पिछली बार Asus Zenfone 10 को लांच किया था जो भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर रहा,Asus कंपनी चाइना की एक पॉपुलर कंपनी है जो लैपटॉप पीसी और स्मार्ट फ़ोन जैसे प्रोडक्ट को बनाती है,आसुस के स्मार्ट फ़ोन एक गेमिंग फ़ोन की लिस्ट में आते हैं,आसुस ने इस बार भी ऐसा कुछ किया है Asus Zenfone 11 Ultra को मार्केट उतार दिया है फ़ोन में आपको 6.78 inches LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसको सैमसंग द्वारा बनाया गया है सैमसंग की यह डिस्प्ले Flexible AMOLED कहलाएगी,इस बार फ़ोन में 5500 mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है,Asus Zenfone 11 Ultra आपको स्नैपड्रगन का Snapdragon 8 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर मिलता है,जो (4 nm) नेनो मीटर पर काम करता है,इतना ही नहीं फ़ोन 50 MP Sony® IMX890 का मैन कैमरा देखने को मिलता है Asus ने इस बार अपने इस डिवाइस में काफी बदलाव किया है Asus का यह फ़ोन फ्लैगशिव की लिस्ट में आएगा।

Untitled design 8 1
Asus Zenfone 11 Ultra

Asus Zenfone 11 Ultra Specifications अल्ट्रा के सारे फीचर्स

Asus Zenfone 11 Ultra वैसे तो फ्लैगशिव स्मार्ट फ़ोन की लिस्ट में आता है,अगर फ़ोन के सारे फीचर पर नजर डाली जाये तो यह फ़ोन काफी अच्छा निकल कर आता है,Asus Zenfone 11 Ultra फ़ोन में आपको इस बार 50 MP Sony® IMX890 का मेन कैमरा और 32 MP टेली फोटो (telephoto) तथा 13 MP का अल्ट्रा वाइड (ultrawide) लेंस देखने को मिलता है इस फ़ोन के अंदर सबसे अच्छी बात यह है की इसके मैन कैमरा और सेकंड्री कैमरा में OIS का सपोर्ट देखने को मिलता है,फ़ोन में पैनोरमा और LED फ्लास लाइट मिलती है आइए सारे फीचर्स एक एक करके नजर डाल लेते हैं

1 – Asus Zenfone 11 Ultra में Operating System और Processor

Asus Zenfone 11 Ultra में अगर हार्डवेयर पर नजर डाली जाये तो इस डिवाइस में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 Gen 3 (Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3) प्रोसेसर और आपको Octa-core CPU देखने को मिलता है Adreno 750 का GPU इस डिवाइस में दिया गया हैं इतना ही नहीं इस बार आपको इस डिवाइस में Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

2 – मेमोरी और स्टोरेज Memory & Storage

इस डिवाइस में आपको दो तरह के वेरिएंट मिल जाते है,इसमें बेस वेरिएंट 12GB रेम और दूसरा 16GB रेम के साथ आता है फ़ोन में इस बार LPDDR5X रेम का प्रयोग किया गया है,और इतना ही नहीं,ठीक इसी तरह फ़ोन में आपको 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी,इस डिवाइस में आप कोई बाहर से मेमोरी इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे।

3 – Display डिस्प्ले

Asus के इस प्रीमियम स्मार्ट फ़ोन में 6.78 inch की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है इस डिस्प्ले को सैमसंग द्वारा बनाया गया है सैमसंग इसको Flexible AMOLED डिस्प्ले का नाम देता है,इस डिस्प्ले में आपको 1,600 nits HBM की नार्मल ब्राइटनेस और 2,500 nits की peak brightness प्रदान करता है फ़ोन की स्क्रीन पर Corning® Gorilla® Glass Victus™ 2 का प्रोटेक्शन देता है डिस्प्ले में आपको 144Hz का रेफ्रेस रेट और HDR10 को सपोर्ट करता है इस डिवाइस में आपको ऑलवेज ऑन (Always-on display ) डिस्प्ले का फीचर भी देखने को मिलता है

4 – रियर कैमरा Rear Camera

Asus Zenfone 11 Ultra में ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे 50 MP Sony® IMX890 रियर कैमरा जो OIS के साथ अत है और 32 MP का टेली फोटो लेंस इसमें भी OIS दिया गया है,इसके अलावा 13 MP का तीसरा कैमरा मिलता है जो अल्ट्रा वाइड (ultrawide) का काम करता है फ़ोन में LED flash, HDR, panorama जैसे सभी प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाते है इस डिवाइस में 8K और 4K तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है

5 – सामने का कैमरा Front Camera

वैसे तो फ़ोन में कैमरा का एक अच्छा सेटअप दिया गया है लेकिन फ्रंट में आपको 32 MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो RGBW sensor के साथ आता है लेकिन फ्रंट कैमरा में आपको OIS का सिस्टम नहीं मिलता है

6 – सिम कार्ड SIM Cards

इस डिवाइस में आपको (Dual-SIM) नैनो सिम लगाने का ऑप्शन मिलता है,फ़ोन में 5G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है जो 5G नेटवर्क के एरिया में पहुंचते ही आटोमेटिक काम करना सुरु कर देगा।

7 – बैटरी Battery

Asus के इस डिवाइस में 5,500 mAh की एक पॉवर फुल बैटरी मिलती है यह फ़ोन 65-watt की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है 15W की वायर लेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स वायर्ड चार्जिंग के साथ आता है,कंपनी यह फ़ोन 39 मिनट में 100% चार्ज होने का क्लैम करती है

Untitled design 12 2
Image Credit by Asus
यहाँ भी देखें-Asus Zenfone 10 हुआ लांच 50 MP Sony® IMX766 flagship sensor और 4300mAh पॉवर फुल बैटरी के साथ बस इतनी सी कीमत में लायें घर
यहाँ भी देखें-Flipkart Pay Later अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे बंद करें? How to Close Flipkart Pay Later Account ?

8 – फ़ोन कितने कलर्स में आएगा

Asus Zenfone 11 Ultra चार कलर्स में आएगा Eternal Black, Skyline Blue, Misty Gray, Desert Sand काफी अच्छे कलर ऑप्शन में आता हैफ़ोन के सारे फीचर्स के लिए निचे टेबल को देखें

CategorySpecification
NETWORKTechnology: GSM / HSPA / LTE / 5G
LAUNCHAnnounced: 2024, March 14
Status: Coming soon. Exp. release 2024, April 14
BODYDimensions: 163.8 x 76.8 x 8.9 mm (6.45 x 3.02 x 0.35 in)
Weight: 224 g (7.90 oz)
Build: Glass front (Gorilla Glass Victus 2), aluminum frame, glass back
SIM: Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min)
DISPLAYType: LTPO AMOLED, 144Hz, HDR10, 1600 nits (HBM), 2500 nits (peak)
Size: 6.78 inches, 111.0 cm2 (~88.2% screen-to-body ratio)
Resolution: 1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~388 ppi density)
Protection: Corning Gorilla Glass Victus 2
Always-on display
PLATFORMOS: Android 14
Chipset: Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
CPU: Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520)
GPU: Adreno 750
MEMORYCard slot: No
Internal: 256GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM
UFS 4.0
MAIN CAMERATriple: 50 MP, f/1.9, 24mm (wide), 1/1.56″, 1.0µm, PDAF, gimbal OIS
32 MP, f/2.4, 65mm (telephoto), 1/3.2″, 0.7µm, PDAF, OIS, 3x optical zoom
13 MP, f/2.2, 13mm, 120˚ (ultrawide), 1/3.0″, 1.12µm
Features: LED flash, HDR, panorama
Video: 8K@24fps, 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, 720p@480fps; gyro-EIS, HDR10+
SELFIE CAMERASingle: 32 MP, f/2.5, 22mm (wide), 1/3.2″, 0.7µm
Features: Panorama, HDR
Video: 1080p@30fps
SOUNDLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: Yes
32-bit/384kHz Hi-Res & Hi-Res wireless audio
COMMSWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, tri-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth: 5.4, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive, aptX Lossless
Positioning: GPS (L1+L5), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5), NavIC, GLONASS
NFC: Yes
Radio: No
USB: USB Type-C
FEATURESSensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
BATTERYType: 5500 mAh, non-removable
Charging: 65W wired, PD3.0, PPS, QC5, 100% in 39 min
15W wireless (Qi)
10W reverse wired
MISCColors: Eternal Black, Skyline Blue, Misty Gray, Desert Sand
Models: AI2401, ASUS_AI2401_H
TESTSLoudspeaker: -26.6 LUFS (Good)
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct please check official site
Click Here – Techdhara24 You Tube Channel

Asus Zenfone 11 Ultra इंडिया में कब आएगा

Asus Zenfone 11 Ultra इंडिया में 14 मार्च 2024 में लांच होने की खबर सामने आयी है यह फ़ोन इंडिया में बहुत ही शानदार फ़ोन कहलायेगा

Asus Zenfone 11 Ultra की इंडिया में कीमत कितनी है

Asus Zenfone 11 Ultra की कीमत का लीक सामने आया है लेकिन अभी फिक्स प्राइस का पता नहीं चला है लेकिन इस बार Asus ने अपने बेस वेरिएंट की कीमत लगभग ₹90,590 रुपये रखी गयी है इसमें दो वेरिएंट मार्केट में मिल जायेंगे

Video Credit by Asus
Scroll to Top