आ गया सिंगल चार्ज में 150KM चलने वाला नया Bajaj Chetak EV एक नयी डिज़ाइन के साथ कीमत बस इतनी सी I

Bajaj Auto कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दी है I Bajaj Chetak EV यह स्कूटर बजाज चेतक के अपग्रेड वर्जन में लॉन्च किया गया है I यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3502 रिएंट भी पेश करेगा। बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में 2020 से उपलब्ध है और अब 2024 में इसे अपग्रेड किया गया हैवेरिएंट, 3501 वेरिएंट में पेश किया गया है, ब्रांड बाद में 3503 वे। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया पावरट्रेन, नए फीचर और डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं। अगर इसके लुक की बात की जाए तो इसका डिज़ाइन Bajaj Chetak के जैसा ही दिखता है I

Bajaj Chetak EV में क्या है खास बातें

1- Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया 3.5 kWh बैटरी को दिया गया है I

2- Bajaj Chetak EV के 3502 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये से सुरु होती है I

3- जबकि 3501 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गयी है।

4- Bajaj Chetak EV में 5 इंच की टच TFT डिस्प्ले दी गई है। जिसके माध्यम से आप पूरी गाड़ी को कंट्रोल कर सकते हैं I

Add a subheadingjj png
Image credit by Bajaj Auto

Bajaj Chetak फीचर्स

Bajaj एक बहुत ही जानी पहचानी कंपनी है जिसकी बजह से भारतीय बाजार में काफी नाम कमाया है I और अगर इन सभी बातों को देखते हुए इस स्कूटर में फीचर्स न मिले ये कैसे हो सकता है I इसलिए कंपनी ने इसमे बहुत सारे नये फीचर्स जोड़े है I फीचर्स की बात करें तो Chetak EV में 5 इंच की टच TFT डिस्प्ले के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो स्कूटर चलाने वाले को EV से संबंधित जानकारी प्रदान करता है। यह इंटीग्रेटेड मैप्स के जरिए नेविगेशन, कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट करने की क्षमता भी प्रदान करता है I म्यूजिक कंट्रोल, डॉक्यूमेंट स्टोरेज और काफी कुछ प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए ब्रांड जियो फेंस, थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट डिटेक्शन और ओवरस्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल किये हैं। कंपनी ने टेकटाइल स्विच का उपयोग करने के लिए मैकेनिकल स्विच हटा दिया है। इतना ही नहीं स्कूटर में अच्छी ब्रेकिंग सिस्टम भी प्रदान की गयी है I

Bajaj Chetak EV डिज़ाइन

अगर Bajaj Chetak EV के डिजाइन की बात करें तो नए क्लासिक लुक और मैटल बॉडी के साथ पिछले मॉडल जैसा दिखता है। इसमें डीआरएल के साथ सर्कुलर हेडलैंप दी गई हैं। और इसमें एक स्लीक एप्रन भी दिया गया है जो इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स, चेतक बैज और अन्य खूबियों के साथ मॉडर्न लुक प्रदान करता है। इसमें एक लंबा फ्लोरबोर्ड और एक लंबी सिंगल पीस सीट को दिया गया है। स्कूटर का सामने वाला पार्ट अभी भी पहले जैसा ही देखने को मिलता है I जिसमें एक एक्सटेंडेड टेल सेक्शन है जिसमें टेल लैंप है I और साइड में चेतक का लोगो भी लगाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 35 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। जिसको इस्तमाल करके अपना कोई भी समान रख सकते हैं I जैसे हैलमेट और छोटा बैग भी रख कर लेजा सकते हैं I

इसे भी देखें- आ गया 5110mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले के साथ Redmi Note 14 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इसे भी देखें– दो डिस्प्ले वाला Lava Blaze Duo आ गया मार्केट में, अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा कीमत बस इतनी होगी।

Bajaj Chetak EV की रेंज और पॉवर

Bajaj Chetak EV में नया 3.5 kWh बैटरी पैक लगाया गया है I जो 4 किलोवाट मोटर को पावर देता है I इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 73 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है। रेंज की बात करें तो यह EV एक बार चार्ज करने पर 150 किमी से ज्यादा तक की रेंज प्रदान करता है, अगर एक दम सही रेंज की बात करें तो यह स्कूटर 125 किमी चल सकेगा I Bajaj का यह स्कूटर 950W के ऑनबोर्ड चार्जर के साथ आता है जो EV को 3 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा I अब अगर इसकी बैट्री के अगर बैकअप की बात करें तो इसका बैकअप काफी अच्छा निकल कर आ जाता है I

Add a subheadinghkhk png
Image credit by Bajaj Auto
विशेषताChetak 3501 TECPACChetak 3501 STANDARDChetak 3502 TECPACChetak 3502 STANDARD
रेंज153 कि.मी.153 कि.मी.153 कि.मी.153 कि.मी.
अधिकतम गति73 कि.मी./घंटा73 कि.मी./घंटा73 कि.मी./घंटा73 कि.मी./घंटा
चार्जरऑन-बोर्डऑन-बोर्डऑफ-बोर्डऑफ-बोर्ड
बॉडी प्रकारस्टील बॉडीस्टील बॉडीस्टील बॉडीस्टील बॉडी
पूरी चार्जिंग का समय3 घंटे3 घंटे3 घंटे 25 मिनट3 घंटे 25 मिनट
राइड मोड्सइको और स्पोर्ट्सइकोइको और स्पोर्ट्सइको
हिल होल्डउपलब्धउपलब्ध
रिवर्स मोडउपलब्धउपलब्धउपलब्धउपलब्ध
ऐप कनेक्टिविटीपूरी तरहसीमितपूरी तरहसीमित
सीक्वेंशियल ब्लिंकरउपलब्ध
फॉब कीउपलब्धउपलब्धमैकेनिकलमैकेनिकल
कीमत (INR)1.27 लाख रुपये1.27 लाख रुपये1.20 लाख रुपये1.20 लाख रुपये
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct Please Check Official Site…

Bajaj Chetak EV वारंटी

Bajaj कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई इंजीनियरिंग की बदौलत वाहन की उत्पादन लागत में 45 प्रतिशत की कमी की गयी है। E-स्कूटर मानक रूप से 3 साल में/50,000 किलोमीटर तक की वारंटी के साथ उपलब्ध किया गया है I

Add a subheadingvbnh png
Image credit by Bajaj Auto

Bajaj Chetak EV 3501 और 3502 प्राइस

अगर बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की अगर बात की जाये तो इस बार Bajaj ने 3502 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये से सुरु होती है। जबकि 3501 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.27 लाख रुपये रखी गयी है। यह स्टेट के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। अपनी पास के शोरूम से पता करके ही ख़रीदे।

Bajaj Chetak EV कलर और बॉडी

Bajaj Chetak EV 3501 और 3502 के अगर कलर की बात की जाये तो इसमें आपको टोटल पांच कलर MATTE RED, INDIGO METTALIC BLUE, HAZEL NUT, PISTA GREEN, BROOKLYN BLACK जैसे रंगो में लांच किया गया है। इतना ही नहीं इस स्कूटर में स्टील बॉडी का प्रयोग किया गया गया है। जिसकी बजह से इसका लुक और डिज़ाइन काफी अच्छा निकल कर आ जाता है।

Click Here- Tesla Pi Smartphone आ रहा है, जिसे देख कर आप हो जायेंगे हैरान,ये है टेस्ला स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स जिनकी बजह से बन जाता है एक किलर फ़ोन Tesla ने रखी सिर्फ इतनी सी कीमत।

Bajaj Chetak EV लॉन्च डेट

Bajaj Chetak EV 3501 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है I इसके अगर लॉन्च तारीख की अगर बात करें तो यह स्कूटर 20 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया गया है I अभी इसके 3502 वेरिएंट को जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है I अभी तक लॉन्च डेट की कंपनी ने सही पुष्टि नहीं की है I अगर इसके बारे मे सही जानकारी मिलने पर इस ब्लॉग को अपडेट कर दिया जायेगा I ज्यादा जानकारी के लिए Bajaj Chetak EV की आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक करें I

Video credit by Trakin Auto
Scroll to Top