Best 5 electric tiffin box बेस्ट 5 इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स,अब खाना गर्म करने की झंझट ख़तम कही भी कर सकते है खाना गर्म कीमत बस इतनी।

Best 5 electric tiffin box इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स Electric lunch box

दोस्तों आजकल कम्फर्ट ज़ोन पूरी दुनिया आ चुकी है जब हम कही ऑफिस जा रहे हो और वह खाना गर्म करने का कोई साधन न हो तो कितना बुरा महसूस होता है बहुत सारी जगह ऐसी होती है जहाँ कोई साधन की व्यवस्था नहीं होती है तो वहां खाना खाने में बहुत ही ज्यादा बुरा लगता है या फिर कही घूमने जाते जाते है वहां भी हमें गर्म खाने की बेहद जरुरत होती है, इन सारी परेशानियों को दूर करने के लिए मार्केट में ऐसा लॉन्च बॉक्स आ गया है जिससे हम कहीं भी अपने खाने को अब गर्म कर सकते है अब हमें बड़े ओवन को कोई आवस्यकता नहीं होगी। मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जिन्होने electric लॉन्च बॉक्स को बनाकर मार्केट में उतार दिया है electric tiffin box एक ऐसा गैजेट है जिसके माध्यम से आप अपना खाना कही भी गर्म करके खा सकते हैं।

इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स क्या है और कैसे काम करता है What is a lunch box? And how does an electric lunch box work?

इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स एक ऐसा उपकरण है जिसके द्वारा हम अपने खाने को कभी भी और कही भी गर्म कर सकते है इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स एक माइक्रो ओवन की तरह काम करता है इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स में छोटा सा एक एलिमेंट लगा होता है जो डिफ़्फीन के भीतरी हिस्से में लगा होता है जिसमे ऊर्जा का प्रवाह करने पर लगे एलिमेंट गर्म होने लगते है और उसके ऊपरी सतह पर एक स्टील की परत लगी होती है जिसमे खाना पैक किया जाता है ऊपरी हिस्से में सेफ्टी के लिए प्लास्टिक का प्रयोग किया जाता है ताकि इस्तेमाल करते टाइम करेंट न लगे। Electric lunch box मार्केट में दो प्रकार के देखने को मिल जाते है

ऑफिस के लिए 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स –

1. MILTON Electron Stainless Steel Tiffin Box Set

MILTON Electron Stainless Steel Tiffin Box Set इस लंच बॉक्स को मिल्टन ने एक नई टेक्नोलॉजी के साथ बनाया है, वैसे तो इंडिया में मिल्टन एक टॉप ब्रांड में से एक निकल कर आती है जो अपने प्रोडक्ट के बारे में जनि जाती है, यह कंपनी अनेको प्रकार के घर में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट है को एक सच्ची सेफ्टी के साथ बनाती है ( मिल्टन इलेक्ट्रान स्टेनलेस स्टील टिफ़िन बॉक्स ) को भी एक नए अंदाज़ में बनाया है, इसमें दो लेयर देखने को मिल जाती है, ऊपर की साइड में प्लास्टिक और निचे की तरफ स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया गया है,इसमें बिजली का करेंट न लगने का पूरा ध्यान रखा गया है।

rthrtt jpg
Image credit by official website
  • कलर: काला
  • कंटेनर की संख्या: 3

2. Borosil Hot-N-Fresh Prime Stainless Steel Insulated Lunch Box

अब लंच बॉक्स के मामले में बोरोसिल Borosil पीछे रह जाये ऐसा हो नहीं सकता, यही पर अगर Borosil Hot-N-Fresh Prime Stainless Steel Insulated Lunch Box हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर निकल कर आता है बोरोसिल का यह लंच बॉक्स दो लेयर में बनाकर मार्केट में उतारा गया है, बोरोसिल के इस लंच बॉक्स में गर्म होने के लिए बेहतर एलिमेंट का प्रयोग किया गया है, इस लंच बॉक्स में प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील का प्रयोग किया गया है अमेज़न पर आपको इसकी अच्छी रेटिंग देखने को मिल जाती है काफी लोगो ने इसको पसंद किया है।

Untitled uk removebg preview png
Image credit by official website
  • कलर: काला
  • कंटेनर की संख्या: 3

यहाँ भी देखेंiPhone 16 सीरीज में इस बार क्या मिलेगा खास? कितनी होगी कीमत? और क्या मिलेगेंगे नए फीचर्स सारे लीक निकल कर आये है सामने सब मिलेगा बिस्तार में

यहाँ भी देखेंAmazon Pay Later अब आ गया है Great India Festival 2024 के लिए अब पैसे की कोई टेंसन नहीं ऐसे करें रजिस्टर तुरंत पाएं Approval

3. Japee Plus Hotline Electric Lunch

अब Japee Plus Hotline Electric Lunch हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर निकल कर आता है अगर जेपी प्लस हॉटलाइन इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स के अगर फीडबैक की अगर हम बात करें तो यह इलेक्ट्रिक टिफिन बॉक्स इंटेलिजेंट प्लग-एन-हीट फीचर के साथ आता है। यह खाने को कम से कम 30 मिनट के लिए गर्म रखता है। इसमें 45 मिनट का कट-ऑफ फीचर भी है जो आपके टिफिन का नुकसान होने से बचाता है इतना ही नहीं इसमें आपको दो लेयर देखने को मिल जाती है जो यूजर को करेंट लगने से बचाता है। इसमें एलईडी लाइट है जो दिखाती है कि आपका खाना तैयार है या नहीं। इतने सारे बेहतर फीचर्स के साथ आपको यह लंच बॉक्स देखने को मिल जाता है।

Untitled hjh removebg preview png
Image credit by official website
  • कलर: काला
  • कंटेनर की संख्या: 3

4. Cello Ecectro electric Stainless steel Lunch box

यही पर हमारी चौथी लिस्ट में Cello Ecectro electric Stainless steel Lunch box निकल कर आ जाता है, बचपन से हम इस बेहतर ब्रांड को देखने आ रहे है इस ब्रांड ने हमारे जीवन में इस्तेमाल होने वाली कई चीजों को मार्केट में उतारा है। इन्हीं प्रोडक्ट में इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स भी शामिल हैं। जिसके माध्यम से अब आप अपना खाना कही भी अपने हिसाब से गर्म कर सकते है इस लंच बॉक्स में ऑटो कट फीचर्स तथा LED लाइट का भी प्रयोग किया गया है इस लाइट के द्वारा आप पावर ऑन ऑफ को भी देख सकते है इसको भी ब्रांड ने प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील के साथ बनाया है।

jhghgh removebg preview png
Image credit by official website
  • कलर: ब्लैक और स्टेनलेस स्टील
  • कंटेनर की संख्या: 3

5. MILTON Euroline Futron Tiffin Stainless Steel Tiffin Box

अब फिर से हमारी पांचवी लिस्ट में MILTON Euroline Futron Tiffin Stainless Steel Tiffin Box निकल कर आ जाता है क्योकि मिल्टन ने भारत के यूजर का दिल जीत लिया है मिल्टन एक ट्रस्ट बिल्ड ब्रांड है जिसका कोई भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने का मजा ही कुछ अलग होता है। और ऐसा ही एक प्रोडक्ट है इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स। आप इसको वॉल आउटलेट या कार अडैप्टर में प्लग इन करके लंच को गर्म कर सकते हैं।इसमें खाना कुछ ही मिनटों में खाने लायक गर्म हो जाता है। इन टिफिन को छुट्टियों पर ले जाना भी अच्छा आईडिया हो सकता है। लॉन्ग ड्राइव के दौरान कहीं रुक कर होममेड खाना खाने का प्लान है तो भी यह लंच बॉक्स बेस्ट रहते हैं।

knh jpg
Image credit by official website
  • कलर: लाल
  • कंटेनर की संख्या: 4

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल, क्या इलेक्ट्रॉनिक लंच हमें लेना चाहिए?

Q 1 डिफ़्फीन कौन सा लेना चाहिए इलेक्ट्रिक या फिर नॉन इलेक्ट्रिक दोनों में कौन सा जयदा अच्छा होता है?

Ans- देखिये दोनों ही लंच बॉक्स की अपनी अलग अलग खासियत है, अगर हम एक अच्छे लंच बॉक्स की बात करें तो हमारी लाइफ को ज्यादा सरल बनाये बो हमारे लिए ज़्यादा बेहतर है, इसीलिए इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स ज्यादा अच्छा है क्योकि उसके माध्यम से हम कभी भी अपना खाना को गरम करके खा सकते हैं।

Q 2 क्या हम इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स को कभी भी धो सकते हैं?

Ans- अब अगर आपका लंच बॉक्स पहले से गरम है तो उसको पहले ठंडा होने के लिए छोड़ दे उसके बाद उसके अंदर के बॉक्सेस को हल्के गरम पानी से उसको साफ कर दें, अब जो बाहर का जो प्लास्टिक वाले मैन टिफ़िन को कम पानी का इस्तेमाल करके उसको साफ़ कर दें और किसी कपडे से उसको सूखा दें।

Q 3 क्या इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स स्वास्थ्य के लिए अच्छा है?

Ans- देखिये आज के समय पर देखा जाये तो हमारी लाइफ के लिए कोई भी चीज सही नहीं है, लेकिन इलेक्ट्रिक लंच की अगर हम बात करे तो यह दो हिस्सों में बनाया गया है इसमें गरम होने वाला हिस्सा प्लास्टिक का है जो ऊपरी एक कवर कह सकते है, जब टिफ़िन में हम खाना गर्म करते है तो हमारा खाना अंदर की कटोरियों में होता है जो स्टेनलेस स्टील की बनायीं गयी है इसीलिए हमें इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स खाने से कोई हानि नहीं होती है। खराब इन्सुलेशन या दोषपूर्ण विद्युत घटक दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं, जैसे कि बिजली के झटके, आग या जलन

Q 4 इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स में खाना गर्म करने में कितना समय लगता है?

Ans- अगर हम इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स के काम करने की प्रक्रिया की अगर हम बात करें तो इसमें आपका खाना गर्म करने का समय लगभग 40 मिनट तक का होता है, अगर माइक्रो वेव से तुलना की जाये तो इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स में अधिक समय लगता है।

Q 5 क्या मैं अपना इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स रात भर फ्रिज में रख सकता हूं?

Ans- देखिये इलेक्ट्रिक लंच बॉक्स को दो हिस्सों में बांटा गया है अगर हम लंच बॉक्स को फ्रिज में रखने की बात करें तो आप उसको फ्रिज में रख सकते है लेकिन बहरी प्लास्टिक ट्रे को छोड़ कर उसको फ्रिज के अंदर रखना ठीक नहीं क्योकि उसमे एलिमेंट लगा होता है और कण्ट्रोल पैनल भी उसका ख़राब होने का खतरा बना रहता है।

Scroll to Top