Kia Syros Launch किया ने लॉन्च कर दीअपनी नयी Kia Syros SUV कार नये और बेहतरीन फीचर्स के साथ, देगी टाटा नेक्सन,मारुती ब्रेजा,और मारुती ग्रांड विटारा को देगी टक्कर कीमत बस इतनी I

हाल ही में आयी इंडिया में साउथ कोरिया की एक ऐसी कंपनी जो Kia नाम से जानी जाती है I साल 2019 में आयी किया कंपनी ने भारत को कयी ऐसे बेहतरीन वाहन दिये है जो भारत में काफी पॉपुलर रहे है I वाहन निर्माता Kia ने भारतीय बाजार में अपनी एक और नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को लॉन्च कर दिया है I यह B सेग्मेंट की SUV कार है, जो सेल्टोस, सोनेट के बीच के मॉडल को बीट करेगी I अगर देखा जाये तो बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच, और टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई एक्स्टर जैसे गाड़ियों को देगी I Kia Syros के फ्रंट में एक शानदार लुक के लिए एक हाई-सेट बोनट दिया गया है. साथ ही बड़े एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स भी दिये गये है I बम्पर में फॉक्स स्किड प्लेट के लिए सिल्वर एलिमेंट और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के लिए रडार मॉड्यूल देखने को मिलता है. कुल मिलाकर इस Kia की Syros SUV का लुक काफी शानदार लगता है I साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें लंबी रूफ रेल, फ्लश डोर हैंडल, चंकी बी-पिलर और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग के साथ 17-इंच तक के अलॉय व्हील दिए गये हैं I पहियों के उपर रेक्टेंगुलर शेप की बॉडी क्लैडिंग दी गई है I वहीं पीछे की तरफ एक बड़ा क्वार्टर ग्लास दिया गया है I

Kia Syros पावर और परफॉर्मेंस

Kia Syros को बाकी की गालियों की तरह इस बार भी पेट्रोल और डीजल दोनों में लॉन्च किया गया है I इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है I वहीं पेट्रोल ऑप्शन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है I इसे 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है I

bn png
Image credit by Kia Syros

Kia Syros केबिन डैशबोर्ड

किया कंपनी हमेशा से बाकी गालियों के मुकाबले अपना केबिन सबसे अलग देता आ रहा है Kia Syros का केबिन कंपनी के दूसरे कारों से अलग दिया गया है I इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है I इसके अलावा केबिन को डार्क कलर थीम से सजाया गया है I इसमें दी गई स्क्रीन को आप अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे I इसमें 8-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है। 

Click here- Skoda Kylaq स्कोडा ने कर दी सभी करों का खेल ख़तम, मात्र 7.89 लाख रुपये में लांच कर दी अपनी धांसू फीचर्स वाली SUV कार।

Kia Syros सेफ्टी फीचर

Kia Syros SUV के अगर सारे सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पीछे AC वेंट जैसे बहुत सारे खास फीचर्स दिये गये है I इसके अलावा इसमें सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है I इसमें 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS सूट मिलेंगे I इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD)  के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसी सुविधा भी देखने को मिल जाती है I

वेरिएंटविशेषताएँसेफ्टी पैकेजडिस्प्ले स्क्रीनसनरूफअलॉय व्हील्स
HTKमैन्युअल एसी, रियर एसी वेंट्स, आइस क्यूब हैलोजन हेडलैम्प्स, डिजिटल टाइगर फेस, रियर सनशेडस्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी31.24 सेमी (12.3”) HD टचस्क्रीनउपलब्ध नहींनहीं
HTK(O)मैन्युअल एसी, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टस्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी31.24 सेमी (12.3”) HD टचस्क्रीननॉर्मल सनरूफR16 – 40.56 सेमी
HTK+मैन्युअल एसी, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टस्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी31.24 सेमी (12.3”) HD टचस्क्रीननॉर्मल सनरूफR16 – 40.56 सेमी
HTXमैन्युअल एसी, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टस्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी31.24 सेमी (12.3”) HD टचस्क्रीननॉर्मल सनरूफR16 – 40.56 सेमी
HTX+ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंगस्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी76.2 सेमी (30”) ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्लेड्यूल पेन पैनोरमिकR17 – 43.66 सेमी
HTX+(O)लेवल-2 ADAS, 360° कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेकस्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी76.2 सेमी (30”) ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्लेड्यूल पेन पैनोरमिकR17 – 43.66 सेमी
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct Please Check Official Site…
Add a subheadingfg png

Image credit by Kia Syros

Kia Syros कैपेसिटी

Kia Syros SUV की अगर कैपेसिटी बात करें तो यह गाड़ी 5 सीटों में उपलब्ध होगी I इस गाड़ी में 5 पैसेंजर ही बैठ सकेंगे I इसीलिए इसको मिनी कॉम्पैक्ट SUV कहा गया है I

यहाँ भी देखें – Skoda Kylaq स्कोडा ने कर दी सभी करों का खेल ख़तम, मात्र 7.89 लाख रुपये में लांच कर दी अपनी धांसू फीचर्स वाली SUV कार।

यहाँ भी देखें – Royal Enfield Classic 650 हो गयी लांच 648cc इंजन के साथ पहले ज्यादा पावर और नए फीचर्स

Kia Syros कलर और वेरिएंट

Kia Syros को छह वेरिएंट में लॉन्च किया गया है एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ) जैसे वेरिएंट में आपको मिल जाएगी I अब अगर इसके कलर की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 8 कलर: फ्रॉस्ट ब्लू Frost Blue, स्पार्कलिंग सिल्वर Sparkling Silver, ग्रेविटी ग्रे Gravity Grey, इंपेरियल ब्लू Imperial Blue, इंटेंस रेड Intense Red, प्यूटर ऑलिव Pewter Olive, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल Glacier White Pearl और अरोरा ब्लैक पर्ल Aurora Black Pearl में मिलेगी। किया ने इस जो भी कलर दिए है बहुत ही प्यारे कलर निकल कर आते है I

Add a subheadingh 1 png

Image credit by Kia Syros

Kia Syros SUV कीमत

Kia Syros SUV की अगर भारत मे कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 9 लाख रुपये से सुरु होती है और इसका टॉप मॉडल 16.50 लाख रुपये तक जाता है I सभी मॉडल की कीमत नीचे टेबल में देखें-

वेरिएंट का नामइंजन क्षमतागियरबॉक्सफ्यूल टाइपकीमत (लाख रुपये)
HTK Turbo998 सीसीमैनुअलपेट्रोल9.70 लाख रुपये
HTK Opt Turbo998 सीसीमैनुअलपेट्रोल10.50 लाख रुपये
HTK Diesel1493 सीसीमैनुअलडीजल11.50 लाख रुपये
HTK Plus Turbo998 सीसीमैनुअलपेट्रोल11.50 लाख रुपये
HTK Opt Diesel1493 सीसीमैनुअलडीजल12.50 लाख रुपये
HTX Turbo998 सीसीमैनुअलपेट्रोल12.50 लाख रुपये
HTK Plus Diesel1493 सीसीमैनुअलडीजल13.50 लाख रुपये
HTX Turbo DCT998 सीसीऑटोमैटिकपेट्रोल13.50 लाख रुपये
HTX Plus Turbo DCT998 सीसीऑटोमैटिकपेट्रोल14.50 लाख रुपये
HTX Plus Diesel AT1493 सीसीऑटोमैटिकडीजल15.50 लाख रुपये
HTX Plus Opt Turbo DCT998 सीसीऑटोमैटिकपेट्रोल15.50 लाख रुपये
HTX Plus Opt Diesel AT1493 सीसीऑटोमैटिकडीजल16.50 लाख रुपये
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct Please Check Official Site…

Kia Syros लॉन्च डेट

Kia Syros SUV की अगर इंडिया में लॉन्च होने की बात करें तो यह गाड़ी अगली साल 18 फरवरी 2025 को लॉन्च की जाएगी I अब अगर इस Kia Syros SUV की बुकिंग की अगर बात की जाए तो इस गाड़ी की बुकिंग 3 जनवरी 2025 से इसकी प्री बुकिंग सुरु हो जाएगी I और इस गाड़ी की डिलीवरी फरवरी 2025 से मिलेगी I

Scroll to Top