हाल ही में आयी इंडिया में साउथ कोरिया की एक ऐसी कंपनी जो Kia नाम से जानी जाती है I साल 2019 में आयी किया कंपनी ने भारत को कयी ऐसे बेहतरीन वाहन दिये है जो भारत में काफी पॉपुलर रहे है I वाहन निर्माता Kia ने भारतीय बाजार में अपनी एक और नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros को लॉन्च कर दिया है I यह B सेग्मेंट की SUV कार है, जो सेल्टोस, सोनेट के बीच के मॉडल को बीट करेगी I अगर देखा जाये तो बाजार में इसका मुकाबला टाटा पंच, और टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई एक्स्टर जैसे गाड़ियों को देगी I Kia Syros के फ्रंट में एक शानदार लुक के लिए एक हाई-सेट बोनट दिया गया है. साथ ही बड़े एलईडी डीआरएल के साथ वर्टिकल एलईडी हेडलाइट्स भी दिये गये है I बम्पर में फॉक्स स्किड प्लेट के लिए सिल्वर एलिमेंट और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के लिए रडार मॉड्यूल देखने को मिलता है. कुल मिलाकर इस Kia की Syros SUV का लुक काफी शानदार लगता है I साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें लंबी रूफ रेल, फ्लश डोर हैंडल, चंकी बी-पिलर और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग के साथ 17-इंच तक के अलॉय व्हील दिए गये हैं I पहियों के उपर रेक्टेंगुलर शेप की बॉडी क्लैडिंग दी गई है I वहीं पीछे की तरफ एक बड़ा क्वार्टर ग्लास दिया गया है I
Table of Contents
Kia Syros पावर और परफॉर्मेंस
Kia Syros को बाकी की गालियों की तरह इस बार भी पेट्रोल और डीजल दोनों में लॉन्च किया गया है I इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है I वहीं पेट्रोल ऑप्शन में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120bhp की पावर और 172Nm का टॉर्क जेनरेट करता है I इसे 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है I
Kia Syros केबिन डैशबोर्ड
किया कंपनी हमेशा से बाकी गालियों के मुकाबले अपना केबिन सबसे अलग देता आ रहा है Kia Syros का केबिन कंपनी के दूसरे कारों से अलग दिया गया है I इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले, 5-इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है I इसके अलावा केबिन को डार्क कलर थीम से सजाया गया है I इसमें दी गई स्क्रीन को आप अपने हिसाब से सेट कर सकेंगे I इसमें 8-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें, और 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
Kia Syros सेफ्टी फीचर
Kia Syros SUV के अगर सारे सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में आगे और पीछे वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पीछे AC वेंट जैसे बहुत सारे खास फीचर्स दिये गये है I इसके अलावा इसमें सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है I इसमें 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS सूट मिलेंगे I इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसी सुविधा भी देखने को मिल जाती है I
वेरिएंट | विशेषताएँ | सेफ्टी पैकेज | डिस्प्ले स्क्रीन | सनरूफ | अलॉय व्हील्स |
---|---|---|---|---|---|
HTK | मैन्युअल एसी, रियर एसी वेंट्स, आइस क्यूब हैलोजन हेडलैम्प्स, डिजिटल टाइगर फेस, रियर सनशेड | स्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी | 31.24 सेमी (12.3”) HD टचस्क्रीन | उपलब्ध नहीं | नहीं |
HTK(O) | मैन्युअल एसी, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट | स्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी | 31.24 सेमी (12.3”) HD टचस्क्रीन | नॉर्मल सनरूफ | R16 – 40.56 सेमी |
HTK+ | मैन्युअल एसी, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट | स्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी | 31.24 सेमी (12.3”) HD टचस्क्रीन | नॉर्मल सनरूफ | R16 – 40.56 सेमी |
HTX | मैन्युअल एसी, सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट | स्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी | 31.24 सेमी (12.3”) HD टचस्क्रीन | नॉर्मल सनरूफ | R16 – 40.56 सेमी |
HTX+ | ड्यूल पेन पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग | स्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी | 76.2 सेमी (30”) ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले | ड्यूल पेन पैनोरमिक | R17 – 43.66 सेमी |
HTX+(O) | लेवल-2 ADAS, 360° कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक | स्टैंडर्ड 20 हाई सेफ्टी | 76.2 सेमी (30”) ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले | ड्यूल पेन पैनोरमिक | R17 – 43.66 सेमी |
Kia Syros कैपेसिटी
Kia Syros SUV की अगर कैपेसिटी बात करें तो यह गाड़ी 5 सीटों में उपलब्ध होगी I इस गाड़ी में 5 पैसेंजर ही बैठ सकेंगे I इसीलिए इसको मिनी कॉम्पैक्ट SUV कहा गया है I
यहाँ भी देखें – Skoda Kylaq स्कोडा ने कर दी सभी करों का खेल ख़तम, मात्र 7.89 लाख रुपये में लांच कर दी अपनी धांसू फीचर्स वाली SUV कार।
यहाँ भी देखें – Royal Enfield Classic 650 हो गयी लांच 648cc इंजन के साथ पहले ज्यादा पावर और नए फीचर्स
Kia Syros कलर और वेरिएंट
Kia Syros को छह वेरिएंट में लॉन्च किया गया है एचटीके, एचटीके (ओ), एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, और एचटीएक्स प्लस (ओ) जैसे वेरिएंट में आपको मिल जाएगी I अब अगर इसके कलर की बात करें तो इस गाड़ी में आपको 8 कलर: फ्रॉस्ट ब्लू Frost Blue, स्पार्कलिंग सिल्वर Sparkling Silver, ग्रेविटी ग्रे Gravity Grey, इंपेरियल ब्लू Imperial Blue, इंटेंस रेड Intense Red, प्यूटर ऑलिव Pewter Olive, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल Glacier White Pearl और अरोरा ब्लैक पर्ल Aurora Black Pearl में मिलेगी। किया ने इस जो भी कलर दिए है बहुत ही प्यारे कलर निकल कर आते है I
Kia Syros SUV कीमत
Kia Syros SUV की अगर भारत मे कीमत की बात करें तो यह गाड़ी 9 लाख रुपये से सुरु होती है और इसका टॉप मॉडल 16.50 लाख रुपये तक जाता है I सभी मॉडल की कीमत नीचे टेबल में देखें-
वेरिएंट का नाम | इंजन क्षमता | गियरबॉक्स | फ्यूल टाइप | कीमत (लाख रुपये) |
---|---|---|---|---|
HTK Turbo | 998 सीसी | मैनुअल | पेट्रोल | 9.70 लाख रुपये |
HTK Opt Turbo | 998 सीसी | मैनुअल | पेट्रोल | 10.50 लाख रुपये |
HTK Diesel | 1493 सीसी | मैनुअल | डीजल | 11.50 लाख रुपये |
HTK Plus Turbo | 998 सीसी | मैनुअल | पेट्रोल | 11.50 लाख रुपये |
HTK Opt Diesel | 1493 सीसी | मैनुअल | डीजल | 12.50 लाख रुपये |
HTX Turbo | 998 सीसी | मैनुअल | पेट्रोल | 12.50 लाख रुपये |
HTK Plus Diesel | 1493 सीसी | मैनुअल | डीजल | 13.50 लाख रुपये |
HTX Turbo DCT | 998 सीसी | ऑटोमैटिक | पेट्रोल | 13.50 लाख रुपये |
HTX Plus Turbo DCT | 998 सीसी | ऑटोमैटिक | पेट्रोल | 14.50 लाख रुपये |
HTX Plus Diesel AT | 1493 सीसी | ऑटोमैटिक | डीजल | 15.50 लाख रुपये |
HTX Plus Opt Turbo DCT | 998 सीसी | ऑटोमैटिक | पेट्रोल | 15.50 लाख रुपये |
HTX Plus Opt Diesel AT | 1493 सीसी | ऑटोमैटिक | डीजल | 16.50 लाख रुपये |
Kia Syros लॉन्च डेट
Kia Syros SUV की अगर इंडिया में लॉन्च होने की बात करें तो यह गाड़ी अगली साल 18 फरवरी 2025 को लॉन्च की जाएगी I अब अगर इस Kia Syros SUV की बुकिंग की अगर बात की जाए तो इस गाड़ी की बुकिंग 3 जनवरी 2025 से इसकी प्री बुकिंग सुरु हो जाएगी I और इस गाड़ी की डिलीवरी फरवरी 2025 से मिलेगी I
Hello Friends, My name is Pinku Yadav I am the Writer and Founder of this blog share all the Technology related information to blogging. Like that Smartphones, Laptop, Smartwatch, Apps, any other technology related news trough this Website Read More