अब कोई और दूसरा फ़ोन लेने की न सोचे आ गया मार्केट में Motorola Edge 50 Pro 5G सिर्फ इतनी सी कीमत में

Motorola सेल फ़ोन को बनाने बाली पहली कंपनी मोटोरोला आये दिन बेहतर स्मार्ट फ़ोन लाने का काम कर रही है, मोटोरोला एक ऐसी कंपनी है जो काफी दिनों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लेन का काम कर रही है,मोटोरोला आज के समय पर लगभग सभी प्रकार के उपकरण बनाने का काम कर रही है, इसलिए भारतीय बाजार में मोटोरोला काफी अच्छी भूमिका निभा रही है और यूजर को मोटोरोला के गैजेट्स पर भरोसा भी बना हुआ है वैसे तो मोटोरोला ने बहुत सारे स्मार्ट फोनो को निकाला है और सारे स्मार्ट फ़ोन मार्केट में काफी पॉपुलर रहे है,इस बार फिर से मोटोरोला एक धांसू फ़ोन लेकर आ रहा है Motorola Edge 50 Pro 5G मोटोरोला ने इस डिवाइस के फीचर्स और कीमत लीक कर दी है इस डिवाइस में सबसे खास बात यह है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेस्सर देखने को मिल जाता है इतना ही नहीं Adreno 720 का ग्राफिक कार्ड और ऑक्टाकोर (Octa core) CPU के साथ मिल जाता है, यही कारण है की यह स्मार्ट फ़ोन फ्लैगशिव स्मार्ट फ़ोन की लिस्ट में आता है, मार्केट में सबसे तगड़ा फ़ोन निकल कर आता है

Motorola edge 50 pro 5g 2
Motorola Edge 50 Pro 5G Image source by Flipkart

1 . डिस्प्ले ( Display )

आज के समय पर स्मार्ट फोनों में काफी अच्छी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है,Motorola Edge 50 Pro 5G में अगर डिस्प्ले की बात की जाये तो इस डिवाइस में 6.7 इंच की (FHD+) P-OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है,स्मार्ट फ़ोन में 144 Hz हर्ट्ज का रेफ्रेंस रेट और 20:9 का अस्पेक्ट रेश्यो का सपोर्ट देखने को मिलता है, HDR 10+ सपोर्ट के साथ साथ Corning Gorilla Glass v5 प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाती है,स्मार्ट फ़ोन में बहुत ही कम बेज़ेल देखने को मिलते है और 1220×2712 पिक्सल रेसोलुशन के साथ पंच होल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है

2 . हार्डवेयर सिस्टम (Performance )

Motorola Edge 50 Pro 5G में अगर हार्डवेयर की बात करें तो इसमें कमाल का कॉम्बो लगाकर दिया है Motorola Edge 50 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 7 Gen 3 ( Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3) का लेटेस्ट प्रोसेस्सर मिलता है मोटोरोला का यह फ़ोन Hello UI ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है, इस डिवाइस में Octa core CPU का प्रयोग किया गया है,जो 64 बिट 4 nm नेनो मीटर पर काम करता है,इतना ही नहीं फ़ोन के अंदर आपको Adreno 720 का ग्राफिक कार्ड देखने को मिलता है अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

Motorola edge 50 pro 5g 1
Motorola Edge 50 Pro 5G Image source by Flipkart

3 . मैन कैमरा ( Main Camera )

Motorola Edge 50 Pro 5G में हार्डवेयर सिस्टम काफी अच्छा दिया गया है आईये एक बार इसके मेन कैमरा पर प्रकाश डाल लेते है,Motorola Edge 50 Pro 5G में 50 MP Wide Angle का मैन कैमरा देखने को मिल जाता है ,OIS के साथ आता है 13 MP अल्ट्रा वाइड एंगल (Ultra-Wide Angle) दूसरा कैमरा तथा 10 MP का टेलीफ़ोटो लेंस के साथ तीसरा कैमरा दिया गया है,इसमें आपको ऑटोफोकस और डिजिटल ज़ूम जैसे कई फीचर देखने को मिल जायेंगे इतना ही नहीं इस डिवाइस ऑटो फ़्लैश लाइट तथा ऑटो फेस डिडक्शन का सपोर्ट देखने को मिलता है।

4 . फ्रंट कैमरा (Front Camera)

Motorola Edge 50 Pro 5G जैसे कोई भी फ़ोन अगर मार्केट में आये और उसका फ्रंट कैमरा बेहतर न हो तो मजा ही नहीं आता लेकिन मोटोरोला ने इस बार 50 MP प्राइमरी कैमरा दिया है, इतना ही नहीं इस स्मार्ट फ़ोन में ऑटोफोकस का सिस्टम भी देखने को मिलता है नीचे टेबल में सारे फीचर्स देखें

5 . बैटरी (Battery)

Motorola Edge 50 Pro 5G में सब कुछ देखने के बाद अगर बैटरी पर नजर न डाली तो कुछ भी न देखा,मोटोरोला के इस डिवाइस में 4500 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिल जाती है,जो 125W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, फ़ोन में Turbo Power मिलता है इतना ही नहीं इस डिवाइस में वायर लेस चार्जिंग भी मिल जाती है,फ़ोन बैटरी को बाहर निकालने का सिस्टम नहीं मिलता है। फ़ोन में टाइप C की चार्जिंग मिलती है.

6 . मेमोरी और रेम (Memory & Ram)

Motorola Edge 50 Pro 5G में अगर रेम और स्टोरेज की अगर बात की जाये तो इस डिवाइस को तीन अलग अलग यूनिट में लांच किया जाएग,जिसमे बेस वेरिएंट 12GB+256GB और दूसरा 12GB+512GB तथा 24GB+1TB के तीन यूनिट मार्केट में देखने को मिल जायेंगे इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे ब्लैक, पर्पल तथा वाइट के तीन वेरिएंट मार्केट में देखने को मिलेंगे।

CategorySpecifications
GeneralLaunch Date: April 3, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
PerformanceChipset: Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
CPU: Octa-core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510)
Architecture: 64 bit
Fabrication: 4 nm
Graphics: Adreno 720
RAM: 12 GB
DisplayDisplay Type: P-OLED
Screen Size: 6.7 inches (17.02 cm)
Resolution: 1220×2712 px (FHD+)
Aspect Ratio: 20:9
Pixel Density: 444 ppi
Screen Protection: Corning Gorilla Glass v5
Bezel-less display: Yes with punch-hole display
Touch Screen: Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
HDR 10 / HDR+ support: Yes, HDR 10+
Refresh Rate: 144 Hz
DesignColors: Black, Purple, White
Waterproof: Yes, Water resistant, IP68
Ruggedness: Dust proof
CameraMain Camera Setup: Triple
Main Camera Resolution: 50 MP f/1.4, Wide Angle + 13 MP, Ultra-Wide Angle + 10 MP, Telephoto
Autofocus: Yes
OIS: Yes
Flash: Yes, LED Flash
Image Resolution: 8150 x 6150 Pixels
Front Camera Setup: Single
Front Camera Resolution: 50 MP f/1.9
Front Camera Autofocus: Yes
BatteryCapacity: 4500 mAh
Type: Li-Polymer
Removable: No
Wireless Charging: Yes
Quick Charging: Yes, Turbo Power, 125W
USB Type-C: Yes
StorageInternal Memory: 256 GB
Expandable Memory: No
Network & ConnectivitySIM Slots: Dual SIM, GSM+GSM
SIM Size: Nano
Network Support: 5G, 4G, 3G, 2G
VoLTE: Yes
Wi-Fi: Yes, Wi-Fi 4 (802.11 b/g/n)
Bluetooth: Yes, v5.2
GPS: Yes with A-GPS, Glonass
NFC: Yes
USB Connectivity: Mass storage device, USB charging
MultimediaLoudspeaker: Yes
Audio Jack: USB Type-C
SensorsFingerprint Sensor: Yes
Fingerprint Sensor Position: On-screen
Fingerprint Sensor Type: Optical
Other Sensors: Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct Please Check Official Site…
Motorola edge 50 pro 5g
Motorola Edge 50 Pro 5G Image source by Flipkart

Click Here – Asus Zenfone 10 हुआ लांच 50 MP Sony® IMX766 flagship sensor और 4300mAh पॉवर फुल बैटरी के साथ

Click Here- Flipkart Pay Later अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे बंद करें?

Motorola Edge 50 Pro 5G के कुछ अलग फीचर्स

Motorola Edge 50 Pro 5G में बहुत सारे अलग फीचर्स दिए गए है,जो यूजर के लिए काफी अच्छे हो सकते है,इस डिवाइस में IP68 की रेटिंग और डस्ट प्रूफ फ़ोन आता है,वाटर प्रूफ हुए डस्ट फ्रूफ के साथ आनेवाला यह फ़ोन काफी अच्छा निकल कर आता है,फ़ोन ड्यूल सिम को लगा सकते है और यह फ़ोन फुल 5G में आता है,इतना ही नहीं फ़ोन के अंदर Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope के जैसे सभी प्रकार के सेंसर मिल जाते है,इस स्मार्ट फ़ोन के फोटोज को देखने से ऐसा लगता है की फ़ोन हाथ में काफी हल्का और हेण्डी फील होगा।

Motorola Edge 50 Pro 5G की कीमत

मोटोरोला ने भारत में काफी अच्छे और फ्लैगशिव स्मार्ट फ़ोन निकाले है जिनकी कीमत काफी अच्छी रही है,उसी प्रकार इस डिवाइस के तीन अलग अलग यूनिट देखने को मिलेंगे सबकी कीमत अलग राखी गयी है ,जिसमे बेस वेरिएंट की अगर बात करें तो ₹29,999 रुपये और ₹35,000 की प्राइस रेंज में आ सकता है। अभी तक सही कीमत का खुलासा नहीं हुआ है,इसकी कीमत ऊपर नीचे हो सकती है।

यहाँ भी देखें LG 32 Inch Smart TV Launch Date, Specifications & Price India in 2024: साल 2024 में LG स्मार्ट टीवी अब ऐसी आ रही है कीमत बस इतनी

यहाँ भी देखें –How to raise cibil dispute online 2024 : हो गया है अगर आपका CIBIL खराब तो अब ऐसे करें ठीक 2024 में CIBIL को ठीक करने का पूरा आर्टिकल

Motorola Edge 50 Pro 5G इंडिया में कब आएगा

मोटोरोला के स्मार्ट फ़ोन मार्केट में बहुत ही धांसू एंट्री के साथ आता है,Motorola Edge 50 Pro 5G को इस बार 03 अप्रैल 2024 को लांच किया जायेगा,Motorola हमेसा से जब भी फ़ोन को मार्केट में लांच करता है तगड़ी एंट्री के साथ दस्तक है, मोटोरोला एक अच्छी कंपनी है जिसपे भरोसा किया जा सकता है इसकी बैटरी काफी अच्छी निकल कर आती है.

Scroll to Top