Narzo 70 Pro 5G आ गया मार्केट में इशारों से चलने वाला स्मार्ट फ़ोन सिर्फ इतनी सी कीमत में ले सकते है

Narzo 70 Pro 5G भारतीय बाजार में आ गया है रियलमी का यह नारज़ो सीरीज का दूसरा फ़ोन मार्केट में आया है रियलमी के स्मार्ट फ़ोन इंडिया में काफी पॉपुलर रहते है इस बार रियलमी ने डिज़ाइन और कैमरा पर बहुत ज्यादा काम किया है,इस बार Narzo 70 Pro 5G में Sony IMX890 OIS फ्लैगशिव कैमरा और 5000mAh की बैटरी इस्तेमाल की गयी है,रियलमी के इस डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है इतना ही नहीं मीडिया टेक Dimensity 7050 5G का प्रोसेसर लेकर आती है, फ़ोन के अंदर और भी बहुत कुछ देखने को मिल जाता है।

Realme Narzo 70 Pro 5G के सारे फीचर्स पर नज़र डाल लेते है

Untitled design 14
Image credit by Realme

1 – प्रोसेसर (Processor)

Narzo 70 Pro 5G में इस बार मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर को इस्तेमाल किया है जो 6nm नेनो मीटर पर काम करता है अगर CPU की बात की जाये तो इस डिवाइस में Octa-core CPU मिलता है तथा Mali-G68 MC4 GPU को प्रयोग में लिया गया है,फ़ोन के अंदर लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 देखने को मिलता है जो Realme UI 5.0 पर काम करता है इस बार इस डिवाइस में काफी तगड़ा हार्डवेयर दिया गया है जो यूजर के लिए काफी अच्छी बात निकल कर आती है

यहाँ देखेंटेकधारा24 यूट्यूब चैनल

2 – डिस्प्ले (Display)

Narzo 70 Pro 5G एक फ्लैगशिव डिवाइस को टक्कर देता है,क्योंकि इस स्मार्ट फ़ोन में 6.67inch की अल्ट्रा स्मूथ AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है,जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2000nits तक जाती है फ़ोन में 120Hz का रेफ्रेस रेट देखने को मिलता है,जो HDR10+ प्लस को सपोर्ट करता है इस डिवाइस में 92.65% का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है 120Hz रेफ्रेस रेट की बजह से इस फ़ोन को इस्तेमाल करने में काफी स्मूथनेस दिखेगी

3 – मेमोरी और रैम (Memory & Ram)

वैसे तो रियलमी अपने सभी स्मार्ट फ़ोन्स में काफी हद तक एक अच्छा कॉम्बिनेशन देता है ऐसा ही कुछ इस बार भी लेकर आया है रियलमी के इस डिवाइस में दो तरह के वेरिएंट लेकर आता है इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम 256GB मेमोरी के साथ आता है तथा दूसरा 8GB रैम 128GB मेमोरी के साथ आता है

4 – मेन कैमरा (Main Camera)

Narzo 70 Pro 5G में ट्रिपल कैमरा का सेटप देखने को मिल जाता है जिसमे 50MP का मेन कैमरा देखने को मिलता है जो Flagship Sony IMX890 OIS लेंस के साथ आता है इसमें आपको OIS का सपोर्ट देखने को मिलता है,8 MP का अल्ट्रा वाइड (ultrawide) कैमरा और 2 MP का मैक्रो (macro) कैमरा दिया गया है इतना ही नहीं इस फ़ोन में आपको LED flash, HDR, panorama, gyro-EIS जैसे सभी प्रकार के मोड देखने को मिल जाते है इसमें आप 1080p@30fps तक की वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है

5 – सेल्फी कैमरा (Selfie Camera)

Narzo 70 Pro 5G सेल्फी कैमरा की अगर बात करे तो इसमें आपको 16 MP (wide) मेगफिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है इसमें आप 1080p@30fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है

Untitled design 15
Image credit by Realme

6 – बैटरी और चार्जिंग Battery & Charging

वैसे तो इस डिवाइस सबकुछ देखने को मिल जाता है लेकिन सबकुछ अधूरा है अगर फ़ोन एक अच्छी बैटरी न हो तो लेकिन रियलमी ने इस कमी को भी पूरा किया है इस डिवाइस में 5000mAh की एक तगड़ी बैटरी मिलती है जो 67W SUPERVOOC Charge की फ़ास्ट चर्जिंग को सपोर्ट करता है,फ़ोन के अंदर Type-C वायर चार्जिंग देखने को मिलती है कंपनी 19 मिनट में 50% चार्ज होने का दावा करती है जसारे फीचर्स के लिए नीचे टेबल देखें

CategorySpecification
ProcessorDimensity 7050 5G Chipset
CPUTSMC 6nm Process, Octa-core, Up to 2.6GHz
GPUMali-G68
Memory & StorageUp to 8GB RAM + 256GB ROM
RAM: 8GB
ROM: 128/256GB
Up to 16GB Dynamic RAM
Display120Hz Ultra Smooth AMOLED Display
Local Peak Brightness: 2000nits
Screen Size: 16.94cm (6.67inch)
Resolution: 2400*1080 (FHD+)
Screen-to-body Ratio: 92.65%
Refresh Rate: Up to 120Hz
Touch Sampling Rate: Up to 2200Hz Instantaneous
Contrast Ratio: 5,000,000:1
Charging & Battery67W SUPERVOOC Charge
5000mAh (typ) Massive Battery
Type-C Port
4880mAh (min) Battery Capacity
CameraFlagship Sony IMX890 OIS Camera
Rear Main Camera
Pixel: 50MP
Focal Length: 24mm
FOV: 84.4°
Aperture: f/1.88
Lens: 6P
Support OIS
8MP Ultra-wide Camera
Focal Length: 16mm
FOV: 112°
Aperture: f/2.2
Lens: 5P
2MP Macro Camera
Focal Length: 22mm
FOV: 88.8°
Aperture: f/2.4
Lens: 3P
Photography Functions:
Night Mode, Photo Mode, Street Mode, Portrait Mode
High Pixel, Professional Mode, Panoramic view
Macro, Super Text, Super Group Portrait, Tilt-shift
Long Exposure Photo
Video Recording Functions:
Video, Movie Mode, Slow Motion, Time-lapse
Dual-view video, Tilt-shift
Support 1080P / 30fps Video Recording
Support 720P / 30fps Video Recording
Front Camera Function:
Video, Time-lapse, Dual-view video
Front Video Function:
Support 1080P / 30fps Video Recording
Support 720P / 30fps Video Recording
Cellular & Wireless5G + 5G Dual Mode
SA/NSA Supported
Frequency Bands:
GSM: 850/900/1800
WCDMA: Bands 1/5/8
FDD-LTE: Bands 1/3/5/8/28A/28B
TD-LTE: Bands 40/41(2535-2655MHz)
NR SA: n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41(2535-2655MHz)/n77/n78
NR NSA: n1/n3/n41(2535-2655MHz)/78
Wireless:
Support 2.4/5GHz Wi-Fi
Support 802.11 a/b/g/n/ac/ax (Wi-Fi 6)
Support Bluetooth 5.2
NavigationGPS / Glonass / Beidou / Galileo / QZSS
Size & WeightLength: 162.95mm
Width: 75.45mm
Depth: 7.97mm
Weight: ≈195g
AudioSuper Linear Dual Speakers
Dual-mic Noise Cancellation
Hi-Res Audio Certification
Buttons & Ports2 Nano SIM Card Slots
Type-C Port
Power Button
Volume Buttons
SensorsMagnetic Induction Sensor
Light Sensor
Proximity Sensor
Gyro-meter
Acceleration Sensor
In-display Fingerprint Sensor
Systemrealme UI 5.0
Based on Android 14
Packing ListNARZO 70 Pro 5G
USB Type-C Cable
67W Adapter
Protect Case
SIM Card Needle
Screen Protect Film
Quick Guide
Important Product Information (Including the Warranty Card)
Disclaimerइसकी गारंटी नहीं दे सकते कि इस पृष्ठ पर दी गई जानकारी 100% सही हैआप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर देखें

यहाँ भी देखें – How to raise cibil dispute online 2024 : हो गया है अगर आपका CIBIL खराब तो अब ऐसे करें ठीक 

यहाँ भी देखें – Asus Zenfone 11 Ultra 2024 50 MP,32 MP,13 MP कैमरा और 5500 mAh तगड़ी बैटरी के साथ हुआ लांच 

7 – सिम और नेटवर्क (Sim & Network)

Narzo 70 Pro 5G के अंदर आपको ड्यूल नैनो सिम को इस्तेमाल कर सकते हो,जिसमे सभी प्रकार के बैंड देखने को मिल जाते है,तथा यह स्मार्ट फ़ोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है,फ़ोन में GSM / HSPA / LTE / 5G टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है

8 – कलर्स और अन्य फीचर्स

इस फ़ोन के अगर बाकी फीचर की बात करे तो यह डिवाइस प्लास्टिक फ्रेम के साथ पचे में आपको ग्लास देखने को मिलता है और फ़ोन का टोटल बजन 195g निकल कर आता है फ़ोन में ड्यूल स्पीकर और ड्यूल माइक को इस्तेमाल किया गया है,इतना ही नहीं फ़ोन के अंदर सभी प्रकार के सेंसर देखने को मिल जाते हैं फ़ोन सिर्फ दो कलर्स में आता है ग्लास ग्रीन (Glass Green) और ग्लास गोल्ड (Glass Gold) दो कलर उपलब्ध है इस डिवाइस को आप हाथ कीहवा से भी आप कंट्रोल कर सकते है

9 – Narzo 70 Pro 5G इंडिया में कब आ रहा है और कीमत क्या है

Narzo 70 Pro 5G को आज 19 मार्च 2024 दिन में 12 बजे लांच कर दिया गया है और इसकी कीमत को भी लीक कर दिया गया है, यह डिवाइस दो प्रकार के सेगमेंट में आता है अगर इसके बेस वेरिएंट 8GB +128GB की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत ₹19,999 रुपये वही दूसरे वेरिएंट 8GB +256GB की कीमत ₹21,999 रुपये रखी गयी है यह स्मार्ट फ़ोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से ले सकते है.

Scroll to Top