Nothing Phone (2a) launch in India 2024 : एक नए अंदाज में हो गयी फोटो लीक और क्या है फीचर्स

Nothing Phone (2a) नथिंग फ़ोन की चर्चा मार्केट में होने लगी है नथिंग फ़ोन अपनी डिजाइन को लेकर काफी पहचाना जाता है नथिंग ने इससे पहले भी दो फ़ोन निकाले थे जो काफी लोगो को पसंद आये है लेकिन इस बार फिर से तीसरा फ़ोन लांच करने जा रहा है जिसका नाम Nothing Phone (2a) है नथिंग ने पिछले हफ्ते ट्वीटर X पर अपने ऑफिसियल हैंडल पर कन्फर्म कर दिया है और Nothing Phone (2a) के फीचर्स और फोटो को भी लीक कर दिए गए है कहा जाता है की इसबार नथिंग अपने फ़ोन में Mediatek Dimensity 7200 Pro का प्रोसेसर लेकर आएगा जो 4 नैनो मीटर (4 nm) पर काम करेगा हालांकि इससे पहले स्नैपड्रगन के साथ आता था Nothing Phone (2a) में इस बार 4500 mAh की लिथियम पॉलीमर non-removable बैटरी देखने को मिलेगी जिसका बैटरी बैकप काफी अच्छा देखने को मिलेगा।

Nothing Phone (2a)MediaTek Dimensity 7200 MT6886
Nothing Phone (2a)

Nothing Phone (2a) के क्या है सारे फीचर्स

Nothing Phone (2a) के अगर फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 6.7 inches की OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है जोकि एक फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है डिस्प्ले में 120Hz हर्ट्स का रेफ्रेस रेट देखने को मिलता है फ़ोन में लेटेस्ट वर्जन Android v14 Nothing OS 2.5 के साथ आता है फ़ोन में 50 MP का मैन कैमरा तथा 50 MP का सेकंडरी कैमरा मिलता है जिसमे मैन कैमरा वाइड (wide) एंगल का काम करेगा और सेकंडरी कैमरा उल्ट्रा वाइड एंगल (ultrawide) काम काम करेगा नथिंग ने इसबार 4500 mAh का इस्तेमाल किया है सभी फीचर्स के बारे में जानने के लिए निचे दी गयी टेबल को देखें

Nothing Phone (2a) Specifications

Key SpecsDetails
RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 7200 MT6886
Rear Camera50 MP + 50 MP
Front Camera32 MP
Battery4500 mAh
Display6.7 inches (17.02 cm) OLED , 1080 x 2412 pixels
Operating SystemAndroid v14
Custom UINothing OS
ChipsetMediaTek Dimensity 7200 MT6886
CPUOcta core (2.8 GHz, Dual core, Cortex A715 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsMali-G610 MC4
Refresh Rate120 Hz
ColorsBlack, White
Main Camera SetupDual
Main Camera Resolution50 MP, Wide Angle, Primary Camera
Ultra-Wide Camera Resolution50 MP, Ultra-Wide Angle Camera
Front Camera SetupSingle
Front Camera Resolution32 MP
Battery Capacity4500 mAh
Battery TypeLi-Polymer
Quick ChargingYes, Fast, 45W
USB Type-CYes
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryNo
SIM SlotsDual SIM, GSM+GSM
Network Support5G, 4G, 3G, 2G
VoLTEYes
Wi-FiYes, Wi-Fi 4 (802.11 a/b/g/n)
BluetoothYes, v5.3
GPSYes with A-GPS, Glonass
USB ConnectivityMass storage device, USB charging
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Fingerprint SensorYes, On-screen
Fingerprint Sensor TypeOptical
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct.

यहाँ भी देखेंXiaomi 14 ग्लोबल मार्केट 2024 

यहाँ भी देखेंOneplus watch 2 Launch

Nothing phone (2a) इंडिया में कब आ रहा है

Nothing Phone (2a) का लांच होने का टाइम आ गया है नथिंग 1 साल में एक फ़ोन लांच करता है और अब वह टाइम आ गया है नथिंग इसबार अपना फ़ोन 5 मार्च 2024 को 5:00 PM को लांच करने जा रहा है, 5 मार्च को आनेवाले इस फ़ोन का लोगो को बहुत ही जोरों से इंतजार होगा लेकिन अब इंतजार करने का टाइम नथिंग ने ख़तम कर दिया है नथिंग कंपनी अपने सभी स्मार्ट फोन्स को एक अलग ही अंदाज में लांच करता है इसबार भी उसी अंदाज के साथ Nothing Phone (2a) लांच होने जा रहा है.

Untitled design 8
Nothing Phone (2a)

Nothing Phone (2a) की इंडिया में कीमत क्या रखी गयी है

Nothing Phone (2a) के अगर प्राइस की बात करें तो हमेसा की तरह प्राइस नीचे ऊपर होते रहते है लेकिन इसबार नथिंग ने लगभग Rs. 31,990 रुपये के आसपास रखा है, हालांकि कंपनी ने अभी पूर्ण रूप से कीमत का खुलासा नहीं किया है यह प्राइस भी कम ज्यादा हो सकता है मेरा मानना है की फ़ोन को खरीदने से पहले कुछ दिन तक इंतजार करें उसके बाद ही फ़ोन को खरीदें अब बात आती है की फ़ोन को कहा से ख़रीदा जाये,टेकधारा24 से अगर आप लोग पूछेंगे तो टेकधारा24 हमेसा से आप लोगो को एक अच्छी सलाह देते आया है अगर आप लोग इस फ़ोन को किसी विलेज से ले रहें है तो किसी दुकान पर ही जाकर ले ताकि आप अच्छे से चेक करके ले सकें और अगर आप की शहर में ले रहे है तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के माध्यम से ले सकते हैं शहर में सर्विस में कोई दिक्कत का सामना करना नहीं पड़ेगा।

यहाँ भी देखेंLG 32 Inch Smart TV

Click Here-How to Download Company Incorporation MCA Certificate 

How to Download MCA Certificate

Scroll to Top