OnePlus Nord 4 Launch date, Specifications & Price In India : साल 2024 में लॉन्च हुआ मेटल बॉडी वाला फ़ोन कीमत बस इतनी

OnePlus ने एक बार फिर से अपनी नोर्ड सीरीज को इंडिया में एक बार फिर से एक नए अंदाज में लांच कर दिया गया है, OnePlus हमेसा से अपने स्मार्ट फोन्स को एक अलग अंदाज़ में लता रहा है, लेकिन इस बार भी वनप्लस ने ऐसा ही कुछ किया है,इस वनप्लस ने एक मेटल की बॉडी के साथ अपना स्मार्ट OnePlus Nord 4 फ़ोन लांच कर दिया है, जिसको जिसको इस्तेमाल करने पर एक फ्लैगशिव स्मार्ट फ़ोन की फीलिंग आती है,OnePlus Nord 4 में इस बार 5,500 mAh बैटरी का इस्तेमाल किया है , इतना ही नहीं इस फ़ोन में 50 मेगा पिक्सल Sony LYTIA सेंसर के साथ दिया गया है, पूरा फ़ोन मेटल और गिलास का आता है, OnePlus Nord 4 में Qualcomm® Snapdragon™ 7 Plus Gen 3 चिप सेट दिया गया है जिसकी परफॉरमेंस तगड़ी निकल कर आती है।आईये OnePlus Nord 4 के सारे फीचर्स को देख लेते है

OnePlus Nord 4 डिस्प्ले (Display)

वनप्लस एक चीन की कंपनी है लेकिन वनप्लस ने भारत में हमेसा से अपनी एक अलग पहचान बना ली है, वनप्लस के स्मार्ट फ़ोन भारत में एक अच्छी पहचान लेकर आते है इस बार भी ऐसा ही कुछ वनप्लस ने किया है वनप्लस ने अपने OnePlus Nord 4 में इस बार 17.02cm (6.7 inches) इंच की AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी HBM ब्राइटनेस 1100 निट्स तक जाती है, और Peak ब्राइटनेस 2100 निट्स तक चली जाती है, जिसको दिन में इस्तेमाल करने पर साफ़ साफ़ दिखाई दे जाता है इतना ही नहीं इस फ़ोन में 120 हर्ट्ज का रेफ्रेस रेट देखने को मिलता है और HDR10+ का सप्पोर्ट देखने को मिल जाता है,इस फ़ोन में आप लोगो को Screen-to-body Ratio: 93.5% तथा 2772 × 1240 pixels रेसोलुशन जो 450 PPI पर काम करता है इन सारे फीचर्स को अगर एक साथ देखा जाये तो डिस्प्ले की परफॉर्मन्स तगड़ी निकल आ जाती है

OnePlus Nord 4 चिप सेट (Performance)

OnePlus Nord 4 में इस बार Qualcomm® Snapdragon™ 7 Plus Gen 3 का लेटेस्ट चिप सेट देखने को मिल जाता है,वनप्लस ने इस बार OxygenOS 14.1 का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है जो Android™ 14 पर काम करता है, इतना ही नहीं इस स्मार्ट फ़ोन में अगर GPU की अगर बात की जाये तो फ़ोन में Qualcomm® Adreno™ 732 GPU को इस्तेमाल किया गया है, जिसकी बजह से आप एक अच्छी गेमिंग कर सकेंगे। इस फ़ोन LPDDR5X रैम को इस्तेमाल किया गया है फ़ोन को फ़ास्ट बनाने के लिए इन स्मार्ट फोनों में दो अलग अलग तरह की स्टोरेज को लगाया गया है, 128GB वाले वैरिएंट में UFS3.1 वही 256GB वाले वेरिएंट में UFS4.0 इस्तेमाल किया गया है,OnePlus Nord 4 में आप लोग कोई अलग से मेमोरी कार्ड को नहीं लगा सकते है क्योकि इस डिवाइस में कोई मेमोरी कार्ड स्लॉट अलग से नहीं दिया गया है, तो जब भी आप फ़ोन को ले तो आप अपने हिसाब से फ़ोन को खरीदें।

OnePlus Nord 4 बैटरी & चार्जर ( Battery & Charger )

OnePlus Nord 4 में अब सब कुछ अच्छा मिल ही रहा है लेकिन अगर बैटरी अच्छी न हो तो सब बेकार है, वनप्लस इसबार बैटरी का पूरा ध्यान रखा है OnePlus Nord 4 में 5,500 mAh की एक तगड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है इतना ही डिवाइस में फ़ास्ट चार्जिंग का भी काफी ध्यान रखा गया है, फ़ोन के अंदर 100W Watt की SUPERVOOC चार्जिंग सिस्टम मिल जाता है,फ़ोन की बैटरी की लाइफ को अच्छा के लिए इस डिवाइस में Battery Health Engine का अच्छे से ध्यान रखा गया है, 5,500 mAh की बैटरी काफी अच्छा बैकप दे देता है, फ़ोन की बैटरी को आप बाहर नहीं निकल सकते है.

fanal nord 3
OnePlus Nord 4 Image Source By OnePlus Official Site

यहाँ भी देखें- अब कोई और दूसरा फ़ोन लेने की न सोचे आ गया मार्केट में Motorola Edge 50 Pro 5G सिर्फ इतनी सी कीमत में

यहाँ भी देखें- How to raise cibil dispute online 2024 : हो गया है अगर आपका CIBIL खराब तो अब ऐसे करें ठीक 2024 में CIBIL को ठीक करने का पूरा आर्टिकल

OnePlus Nord 4 कैमरा ( Camera )

1. मेन कैमरा ( Main Camera )

OnePlus Nord 4 में अगर कैमरा की बात की जाये तो इस फ़ोन में ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है, जिसमे 50 MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जिसमे OIS का भी सप्पोर्ट मिल जाता है,जोकि Sony LYTIA सेंसर के साथ आता है 8 MP मेगापिक्सल अल्ट्रावॉइड कैमरा मिलता है लेकिन इसमें OIS का सप्पोर्ट नहीं दिया गया है ये भी Sony सेंसर के साथ आता है, इतना ही नहीं इस बार वनप्लस ने ड्यूल LED फ़्लैश लाइट को इस्तेमाल किया है, इस डिवाइस में ऑटो फोकस पिक्सल साइज़ फोकल लेंथ जैसे सभी प्रकार के लेंस देखने को मिल जाते है,इस फ़ोन में 4K 60/30 fps तक की वीडियो रेकॉड कर सकेंगे, फ़ोन में कैमरा का काफी अच्छे से ध्यान रखा गया है

2. सामने का कैमरा ( Front Camera)

OnePlus Nord 4 में अगर सामने वाले कैमरा की अगर बात की जाये तो पीछे हटने वाला नहीं है, OnePlus Nord 4 में 16 MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है, जिससे 1080p video 30 fps से लेकर 720p video 30 fps तक की वीडियो को रिकॉड कर सकते है, इस डिवाइस में फेस अनलॉक, पोर्टेट, नाइट, पैनो, और ड्यूल व्यू जैसे सभी तरह का सप्पोर्ट देखने को मिल जाता है, जिसकी फोटोज और वीडियो काफी शानदार निकल कर आती है।

OnePlus Nord 4 नेटवर्क (Connectivity )

gb
OnePlus Nord 4 Image Source By OnePlus Official Site

OnePlus Nord 4 में अगर कनेक्टिविटी की अगर बात की जाये तो, इस बार नेटवर्किंग का काफी अच्छे से ध्यान रखा गया, वनप्लस ने इस बार अपनी मेटल की पूरी बॉडी में भी कनेक्टिविटी के लिए चारो तरफ एक कोटिंग की एक लाइन का इस्तेमाल किया ताकि आप कही भी स्मार्ट फ़ोन को अच्छे से इस्तेमाल कर सको, वनप्लस ने इस बार 5G N28+N78 बैंड का इस्तेमाल किया है, इस डिवाइस में CDMA, GSM , और LTE, 5G जैसे सभी प्रकार की टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है, इतना ही नहीं इस डिवाइस में ड्यूल सिम को लगाने का स्लॉट दिया गया है,इस फ़ोन में आप लोगो को Wi-Fi, Bluetooth, NFC जैसी सभी टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, इस फ़ोन वनप्लस ने एक बेहतरीन पैकेज बनाकर मार्केट में उतारा है, जिसका लुक इंडियंस को काफी पसंद आया है इस स्मार्ट फ़ोन के सभी फीचर्स के लिए निचे दी गयी टेबल को जरूर देखें

Feature CategorySpecifications
DimensionsHeight: 16.26cm
Width: 7.50cm
Thickness: 0.80cm
Weight: 199.5g
DisplaySize: 17.12cm – 6.74″ (measured diagonally)
Resolution: 2772 × 1240 pixels, 450 ppi
Screen-to-body Ratio: 93.5%
Aspect Ratio: 20.1:9
Refresh Rate: Up to 120 Hz
Panel Type: AMOLED
HBM / Peak Brightness: 1100 / 2150 nits
PWM: Up to 2160 Hz
Color Support: 100% sRGB, 100% Display P3, 10-bit Color Depth, HDR10+
Display FeaturesAqua Touch, Ultra HDR support, ProXDR support, Screen color mode, Screen color temperature, Eye comfort, Bedtime mode, Dark mode, Auto brightness, Manual brightness
PerformanceOperating System: OxygenOS 14.1 based on Android™ 14
Platform: Qualcomm® Snapdragon™ 7 Plus Gen 3 Mobile Platform
GPU: Qualcomm® Adreno™ 732
RAM: 8GB/12GB LPDDR5X with OnePlus RAM-Vitalization
Storage: 128GB UFS3.1 / 256GB UFS4.0
Battery & ChargeBattery: 5,500 mAh (non-removable)
Charging: 100W SUPERVOOC
Other Features: Battery Health Engine
Wide CameraSensor: Sony LYTIA, Sensor Size: 1/1.95″, Megapixels: 50, Focal Length: 25mm equivalent, Lens Quantity: 5P, Autofocus: PDAF, Pixel Size: 0.8 µm, Aperture: ƒ/1.8, EIS support, OIS support
Ultra-Wide CameraSensor: Sony, Megapixels: 8, Field of View: 112°, Aperture: ƒ/2.2
FlashDual LED
Zoom1-20x
AutofocusMulti Autofocus (CAF+PDAF)
Video4k video at 60/30 fps, 1080p video at 60/30 fps, 720p video at 60/30 fps, EIS/OIS video: 1080p video at 60 fps, Slo-mo video: 1080p at 120 fps, 720p at 240 fps, Time-lapse: 4k at 1080p, Dual-view video: 1080p at 30 fps, Movie: 3840*1644 at 30 fps
Camera FeaturesPhoto, Video, Portrait, Pro, Night, Long Exposure, Slo-Mo, Movie, Pano, Time-Lapse, Dual-View Video, Doc-Scanner, Hi-res, Google lens
Front CameraMegapixels: 16, Aperture: ƒ/2.4
Front Camera Video1080p video at 30 fps, 720p video at 30 fps
Front Camera FeaturesFace Unlock, Photo, Video, Portrait, Night, Pano, Time-Lapse, Dual-View Video
ConnectivityDual SIM: Yes (with Dual SIM Dual Active support)
LTE: GSM: 850/900/1800MHZ, WCDMA bands: 1/4/5/8, LTE FDD bands: 1/3/4/5/8/28, LTE TDD bands: 38/39/40/41
5G NR: n1/n3/n5/n8/n28/n40/n41/n77/n78
LTE/LTE-A: 4×4 MIMO, Supports up to DL Cat 16/UL Cat 13 (1000Mbps/150Mbps), depending on carrier support
Wi-Fi2×2 MIMO, Support Wi-Fi6 (802.11ax), Wi-Fi5 (802.11ac), 802.11a/b/g/n, WLAN 2.4G/WLAN 5G, WLAN Display, WLAN Hotspot
BluetoothBluetooth® Version: Bluetooth 5.4
Bluetooth® Audio Codec: SBC, AAC, aptX-HD, LDAC, and LHDC (when paired with OnePlus Buds Pro)
NFCNFC enabled
PositioningGNSS Beidou, GPS, GLONASS, Galileo, and QZSS, A-GNSS, WLAN, and cellular network data
SensorsIn-display Fingerprint Sensor, Accelerometer, Electronic Compass, Gyroscope, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, Hall Sensor, Infrared Remote Control
PortsUSB 2.0, Type-C, Support standard Type-C earphone, Dual nano-SIM slot
ButtonsGestures and on-screen navigation support, Right: Volume key, Power key, Left: Alert Slider
AudioNoise cancellation support, Dual Stereo Speakers
MultimediaAudio Supported Formats: Playback: MP3, AAC, AMR, APE, OGG, FLAC, WAV, MIDI
Recoding: MP3, AAC, WAV
Video Supported Formats: Playback: MP4, 3GP, MKV, MOV, HEVC, AVC, VP9
Recoding: MP4
Image Supported Formats: Playback: JPEG, BMP, PNG, DNG, HEIF, WEBP, WBMP, GIF
Output: JPEG, HEIF
In The BoxOnePlus Nord 4, 100W SUPERVOOC Power Adapter, Type-A to C Cable, Quick Guide, Welcome Letter, Brand sticker, Screen Protector (pre-applied), SIM Tray Ejector, Protective Case, OnePlus RCC Card
Additional InformationCommon name of the product: Mobile Phone
Month and year of manufacturing: 07-2024
Manufacturer: OPPO Mobiles India Private Limited, PLOT-NO.1, SECTOR ECOTECH-VII, GREATER, NOIDA, UTTAR PRADESH, India-201306
Country of origin: India
Customer Care: OnePlus Customer Service
Contact number: 1800 102 8411, WhatsApp: +91-9289606888
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct.

OnePlus Nord 4 लांच डेट ( Launch Date )

OnePlus Nord 4 को लांच होने की बात वनप्लस के एक इवेंट में सामने आयी थी, उस इवेंट के द्वारा पता चला है की OnePlus Nord 4 को 16 जुलाई 2024 में OnePlus Nord 4 को लांच करने की बात सामने आयी थी, लेकिन भारतीय बाजार में OnePlus Nord 4 को 8 अगस्त 2024 को धमाकेदार एंट्री के साथ लांच कर दिया, OnePlus Nord 4 भारतीय बाजार में काफी अच्छा रहा है इस कीमत की रेंज में एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन निकल कर आ जाता है। 8 अगस्त 2024 में लांच हुआ ये फ़ोन काफी अच्छा और तगड़ा निकल कर आ जाता है।

final nord 5
OnePlus Nord 4 Image Source By OnePlus Official Site

OnePlus Nord 4 की इंडिया में कीमत क्या है ( Price In India )

वैसे तो वनप्लस ने भारतीय बाजार में बहुत सारे स्मार्ट फ़ोन लांच किये है जो भारतीय बाजार लोगो के लिए एक अच्छा डिसिजन रहा है, भारत में वनप्लस की मांग दिन व दिन बढ़ती रही है लेकिन कुछ समय पहले अपने फ्लैगशिव स्मार्ट के नाम से ही जाना जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं रहा वनप्लस ने अभी अपना सबकुछ बदल दिया है, अब वनपल्स अपने सभी प्रकार के स्मार्ट फ़ोन मार्केट में ला रहा है, बजट फ़ोन से लेकर फ्लैगशिव जैसे सभी प्रकार के फ़ोन को लांच कर रहा है। अगर इस बार OnePlus Nord 4 की अगर बात की जाये तो इस वनप्लस ने तीन अलग अलग यूनिट को लांच किया है, इसमें आपको 8GB+128GB की कीमती ₹29,999 रुपये देखने को मिल जाती है, जो की यह OnePlus Nord 4 वेस वेरिएंट है लेकिन यह स्टोरेज UFS3.1 के साथ आता है, यही पर इसका दूसरा वैरिएंट 8GB+256GB की कीमत ₹32,999 रुपये निकल कर आती है, और इसका जो हाई वैरिएंट 12GB+256GB है इसकी कीमत ₹35,999 निकल कर आती है, लेकिन ये दोनों वैरिएंट स्टोरेज UFS4.0 के साथ आते है, आपको स्मार्ट फ़ोन लेते समय इस बात का काफी ध्यान रखना होगा अगर आप लम्बे समय के लिए अगर फ़ोन लेना चाहते है तो इसके हाई वैरिएंट की तरफ जाये।

Untitled design
OnePlus Nord 4 Image Source By OnePlus Official Site

OnePlus Nord 4 बॉक्स में क्या है ( In The Box )

वनप्लस नोर्ड 4 के बॉक्स में क्या क्या देखने को मिल जाता है, 100W SUPERVOOC Power Adapter और Type-A to C Cable इतना ही नहीं, Quick Guide तथा वेलकम जैसी एक किताब और साथ में कुछ ब्रांड स्टीकर,डिस्प्ले के ऊपर Screen Protector (pre-applied) स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा हुआ मिलता है,सिम को बाहर निकालने के लिए सिम इजेक्टर टूल, और साथ ही साथ बॉक्स के अंदर एक बैक कवर मिल जाता है जिसकी क्वालिटी कुछ ज्यादा खास देखने को नहीं मिलती है, फ़ोन की डिज़ाइन काफी अच्छी बनाई गयी जिसको हाथ में लेने पर एक फ्लैगशिव स्मार्ट फ़ोन जैसी फीलिंग आती है।

Video credit by Gyan Therapy Channel
Scroll to Top