OnePlus ने OxygenOS 15 को अपने स्मार्ट फ़ोन्स में लांच कर दिया है। OnePlus ने इस बार अपने अपडेट में AI और इंटरफ़ेस जैसे सभी प्रकार क्ले फीचर्स को अपडेट किया है। OxygenOS 15 में इस बार सिक्योरिटी और कस्टमर की प्राइवेसी का पहले से ज्यादा बेहतर कर दिया गया है। इस अपडेट में ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन को ज्यादा स्मूथ बनाया गया है। इतना ही नहीं इसमें एडवांस AI के सभी प्रकार के फीचर्स को जोड़ा गया है। इतना ही नहीं OxygenOS 15 को पहले के अपेछा ज्यादा स्मूथ और यूज़र इंटरफ़ेस और आइकॉन की डिज़ाइन जैसे सभी फीचर्स को बदल दिया गया है। साथ ही अपडेट में थेफ्ट प्रोटेक्शन फीचर भी दिया गया है।
OxygenOS 15 टेक्नोलॉजी
OnePlus ने अपना लेटेस्ट OxygenOS 15 अपडेट पेश कर दिया है। एंड्रॉइड 15 बेस्ड ओएस कई नए फीचर्स के साथ आया है। नया अपडेट को ब्लोटवेयर फ्री एक्सपीरियंस और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ कंपनी लेकर आई है। इसमें AI कैपिबिलिटीज के साथ कस्टमाइजेबल यूआई एलिमेंट और कई मल्टीटास्किंग ऑप्शन मिलते हैं। अपडेट कैसे वनप्लस यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर करने वाला है और इसमें क्या नए फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं।
OnePlus OxygenOS 15 फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस
OnePlus OxygenOS 15 में अगर पुराने वाले OxygenOS 14 से अगर मुकाबला किया जाये तो इसमें आपको अनेको प्रकार के नए एनीमेशन जिसकी वजह से यूज़र का एक्सपीरियंस पहले के मुताबिक काफी अच्छा देखने को मिलेगा। नए एनिमेशन सीमलैस ट्रांजिशन और एप्लिकेशन के बीच स्मूथली काम करते हैं। यहां तक कि हैवी यूजेस के दौरान भी नया ओएस अच्छा परफॉर्मेंस देने का वादा करता है। OnePlus OxygenOS 15 को एक अलग अंदाज में डेवलेप किया गया है।
OnePlus में AI पावर्ड प्रोडक्टिविटी और क्रिएविटी
OnePlus OxygenOS 15 में सभी प्रकार के फोटोग्राफी,सर्च और नोट टेकिंग को बेहतर बनाने के लिए एडवांस AI फीचर शामिल किए गए हैं। AI डिटेल बूस्ट कम रिजॉल्यूशन वाली पिक्चर्स को शानदार 4K विजुअल में बदल देता है, जबकि AI अनब्लर और AI रिफ्लेक्शन इरेजर धुंधली और रिफ्लेक्शन से खराब हुई इमेज को पलभर में ठीक कर देता है। OxygenOS 15 गूगल Gemini के साथ भी इंटीग्रेटेड है। इतना ही नहीं OnePlus ने इस बार अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को एक प्रो लेवल का स्मार्ट फ़ोन बना दिया है। OnePlus हमेसा से अपने OxygenOS के नाम से जाना जाता है। यही कारण है की इसबार भी अपने OxygenOS 15 उसी धमाके के से लांच किया है।
OnePlus यूज़र पर्सनलाइज्ड डिजाइन OxygenOS 15
OxygenOS 15 में नए आइकन और कस्टमाइजेशन,और एनीमेशन के साथ रिफ्रेस विजुअल स्टाइल जैसे सभी प्रकार के ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे। जिनसे फोन का लुक पूरी तरह से नया हो जाएगा। यह यूजर्स की प्राइवेसी को भी पहले से मजबूत बनाता है। इसमें कॉम्प्रिहेंसिव थेफ्ट प्रोटेक्शन मैकेनिज्म भी पेश किया गया है, जो डिवाइस चोरी होने के बाद आपके डेटा को सेफ रखेगा। अगर डिवाइस को कुछ चोरी जैसा लगेगा तो वह ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा। इसमें रिमोट लॉक फीचर भी है जो सिर्फ मोबाइल नंबर से ही फोन को लॉक करने की सुविधा देता है। इतना ही नहीं इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको AI Unblur भी देखने को मिलेगा जिस से आप किसी में ब्लर इमेज को क्लियर कर सकेंगें।
OxygenOS 15 कब तक आएगा और कैसा रहेगा
OnePlus OxygenOS 15 का बीटा वर्जन 30 अक्टूबर को रोलआउट किया जाएगा। नवंबर के अंत तक कंपनी एआई फीचर्स के साथ अपडेट को और भी स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर सकती है। गूगल जेमिनी ऐप को अपकमिंग वनप्लस फ्लैगशिप डिवाइसों पर डिफॉल्ट एआई असिस्टेंट के रूप में इंटीग्रेट किया जाएगा। OnePlus के जितने भी प्रीमियम फ़ोन्स है उस सभी स्मार्ट फ़ोन्स में अपना OxygenOS 15 को इंटीग्रेट करेगी। ऑक्सीजनओएस प्रोडक्ट के डायरेक्टर Arthur Lam ने कहा हमने अपडेट में बहुत कुछ नया देने की कोशिश की है। जो भी स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर में दिया जा सकता है वह इस अपडेट में है। हम पावरफुल और इनोवेटिव ओएस को यूजर्स के लिए रोलआउट करने को लेकर एक्साइटेड हैं। अब हम सब बे सबरी से से इंतजार कर रहे है की OxygenOS 15 कब हमें सभी स्मार्ट फोन्स में देखने को मिलेगा बिना किसी समस्या के क्योकि OnePlus की प्रॉब्लम काफी सुर्खियों में आ रही है। Techdhara24 बताना चाहता है की OnePlus यूज़र्स को अपना फ़ोन सावधानी से अपडेट करें ताकि उनके फ़ोन में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Hello Friends, My name is Pinku Yadav I am the Writer and Founder of this blog share all the Technology related information to blogging. Like that Smartphones, Laptop, Smartwatch, Apps, any other technology related news trough this Website Read More