Oppo F25 Pro 5G आ गया फिर से 64MP कैमरा,5000mAh के साथ भारत में जाने फ्री ऑफर

Oppo F25 Pro 5G आ गया है भारत में तहलका मचाने ओप्पो के फ़ोन कैमरा और म्यूजिक के बारे में जाने जाते है,ओप्पो का साल का पहला F सीरीज का स्मार्ट फ़ोन लांच करने जा रहा है जिसमे 64 MP मेगापिक्सल का कैमरा और 5000 mAh की लिथियम आयन (Li-ion) मिलेगी,और इतना ही नहीं ओप्पो हमेसा की तरह इसबार भी 67W की Super VOOC Quick चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है, यह फ़ोन 48 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है, फ़ोन में USB Type-C मिल जाती है जिसकी बजह से फ़ोन में और चार चाँद लग जाते हैं, लेकिन Oppo F25 Pro में दुःख इस बात का है इसमें 3.5 MM का पोर्ट देखने को नहीं मिलता है, लेकिन ऑडियो का आउटपुट USB Type-C में ही मिल जाता है.

Oppo F25 Pro के कुछ खास फीचर्स

Oppo F25 Pro 5G के कुछ खास फीचर्स पर नजर डाल लेते हैं,वैसे तो स्मार्ट फोनों में आये दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है लेकिन ओप्पो ने इसबार 6.7 inches का एक AMOLED पैनल दिया है जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 nits तक जाती है जिसकी बजह से दिन में भी फ़ोन को इस्तेमाल करने में कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा,फ़ोन की डिस्प्ले में बेज़ेल कम करने का काफी ध्यान रखा गया है,फ़ोन में पंच होल डिस्प्ले मिल जाती है,जिसमे 120 Hz का रेफ्रेस रेट देखने को मिलता है अगर स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ (Screen to Body Ratio) 93.4 % और HDR 10+ का सपोर्ट देखने को मिलता है, Oppo F25 Pro के बिस्तार में फीचर्स जानने के लिए नीचे टेबल को देखें

Untitled design 3
Oppo F25 Pro 5G
CategorySpecification
General
Launch DateFebruary 29, 2024 (Official)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIColorOS
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 7050
CPUOcta-core (2.6 GHz, Dual-core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication6 nm
GraphicsMali-G68 MC4
RAM8 GB, LPDDR4X
Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.7 inches (17.02 cm)
Resolution1080 x 2412 pixels
Aspect Ratio20.1:9
Pixel Density394 ppi
Screen to Body Ratio89.78% (calculated), 93.4% (claimed by the brand)
Screen ProtectionYes
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness500 nits
HDR SupportHDR 10+
Refresh Rate120 Hz
Design
Dimensions (H x W x T)161.6 mm x 74.7 mm x 7.5 mm
Weight177 grams
ColorsLava Red, Ocean Blue
WaterproofYes, Water resistant, IP65
RuggednessDustproof
Camera
Main Camera SetupTriple
Main Camera Resolution64 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera Resolution32 MP
Video Recording3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps (Main Camera)
Front Camera Video3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps
Battery
Battery Capacity5000 mAh
Battery TypeLi-ion
Quick ChargingYes, Super VOOC, 67W: 100% in 48 minutes
Storage
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryYes, Up to 2 TB
USB OTGYes
Storage TypeUFS 3.1
Network & Connectivity
SIM SlotsDual SIM, GSM+GSM
SIM SizeNano (SIM1), Nano (SIM2, Hybrid)
Network Support5G (Supported in India), 4G, 3G, 2G
VoLTEYes
Wi-FiWi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz, MIMO
Bluetoothv5.2
GPSYes with A-GPS, Glonass
NFCNo
USB ConnectivityMass storage device, USB charging
Multimedia
FM RadioNo
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Sensors
Fingerprint SensorYes, Optical, On-screen
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct. So Please Check Official Website.

Oppo F25 Pro 5G में इस बार MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर जो 6 nm नेनो मीटर पर काम करता है,तथा Octa core CPU के साथ Mali-G68 MC4 का ग्राफ़िक्स देखने को मिल जाता है,और 8 GB की LPDDR4X रैम देखने को मिलती है, इन सारे फीचर्स को देखते हुए यह स्मार्ट फ़ोन एक पावर फुल स्मार्ट फ़ोन बन जाता है.

Click Here- Nothing Phone (2a)

Click HereXiaomi 14

Oppo F25 Pro 5G इंडिया में कब आ रहा है

Oppo F25 Pro 5G की इंतजार की घड़ी अब ख़तम होने का समय आ गया है, Oppo F25 Pro 5G को 4 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में लाने का फैसला कर लिया है,ओप्पो के इस डिवाइस को लेने के लिए बहुत दिन तक इंतजार करना पड़ा,लेकिन अब Oppo F25 Pro 5G को 5 मार्च को खरीद सकते है,ओप्पो ने अपने डिवाइस की बुकिंग स्टार्ट कर दी है, तो आप इसे पहले भी ले सकते हैं, लेकिन 5 मार्च के बाद आप इस डिवाइस को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों के माध्यम से ले सकेंगे,जब तक भारतीय मार्केट में पूरी तरह न आ जाये तब तक आपको इंतजार करना चाहिए ताकि आप इसे सही प्राइस में ले सकें।

This image has an empty alt attribute; its file name is Untitled-design-2.jpg

Oppo F25 Pro 5G की इंडिया में क्या कीमत है

Oppo F25 Pro 5G की अगर कीमत की बात करे तो 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तथा 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है, यह स्मार्ट फ़ोन लावा रेड (Lava Red) और ओसियन ब्लू (Ocean Blue) दो कलर में ख़रीदा जा सकता है,अगर इस स्मार्ट फ़ोन के ओपिनियन की बात करें तो यह फ़ोन अपनी कीमत को टारगेट करता है, कीमत के हिसाब से इस फ़ोन को ख़रीदा जा सकता है,फ़ोन में ओवरआल सबकुछ ठीक ठाक देखने को मिल जाता है,सिर्फ प्रोसेसर को छोड़ कर इस प्राइस रेट में स्नैपड्रगन का प्रोसेसर दिया जा सकता था, सिर्फ इसी कमी की बजह से यह फ़ोन बाजार में थोड़ा पीछे जा सकता है, बाकी सब ठीक निकल कर आता है.

Credit By Technology Gyan
Scroll to Top