आ गया 5110mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले के साथ Redmi Note 14 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi ने भारतीय बाजार में Redmi Note 14 5G सीरीज का स्मार्ट फोन लॉन्च कर दिया है I Xiaomi कंपनी पहले MI के नाम से जानी जाती थी फिर Xiaomi ने Redmi नाम दिया, आपने देखा होगा कि जब Redmi लॉन्च हुई थी उस समय भारत की नंबर 1 कंपनी रही I समय के साथ बहुत सारी कंपनियां आयी जैसे Vivo, Oppo जैसी कंपनियों के आने के बाद Redmi भारतीय बाजार में पीछे रह गई I आज के समय पर काफी अच्छे स्मार्ट फोन लॉन्च करती है लेकिन मार्केट में उतना नाम नहीं है I

Redmi Note 14 5G की खास बातें

इस सीरीज में Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro और Pro+ शामिल हैं। सबसे पहले हम आपको इस Xiomi की इस सीरीज में Redmi Note 14 5G के बारे में बता रहे हैं जो कि OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Dimensity 7050 चिप, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है। Redmi Note 14 5G में 6.67 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2400 X 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 2,100 निट्स तक है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है। यह फोन IP64 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित होता है। यह स्मार्टफोन 5,110mAh की बैटरी से लैस है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉय 14 पर बेस्ड HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट दिया गया है। 

  • Redmi Note 14 5G में 6.67 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है।
  • Redmi Note 14 5G में 5,110mAh की बैटरी दी गई है।
  • Redmi Note 14 5G में MediaTek Dimensity 7300-Ultra चिपसेट देखने को मिलेगा I
gngn 1
Image Credit by Redmi Note 14 5G

यहाँ देखें- Free Fire Max Redeem Codes आज मिल रहे है फ्री में। 8 दिसंबर 2024 के लिए पक्के रिडीम कोड्स, अब फ्री में ऐसे पा सकते हैं। सिर्फ 5 मिनट में।

यहाँ देखें- दो डिस्प्ले वाला Lava Blaze Duo आ गया मार्केट में, अगले सप्ताह होगा लॉन्च, 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा कीमत बस इतनी होगी।

1- डिस्प्ले रेडमी नोट 14 में 1080 × 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100निट्स पीक ब्राइटनेस और 1920Hz PWM डिमिंग सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है।

2-कैमरा कैमरा सेटअप की बात करें तो Note 14 5G के रियर में F1.5 अपर्चर, OIS सपोर्ट सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए F2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है इस डिवाइस में आपको OIS का सपोर्ट देखने को मिलेगा I

Add a subheadinggjgjm
Image Credit by Redmi Note 14 5G

3- परफॉर्मेंस रेडमी का यह फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो Hyper OS के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 7025 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता करेगा I इतना ही नहीं बल्कि फोन की स्पीड काफी निकल कर आएगी I

4- बैटरी बैकअप के लिए Redmi Note 14 में काफी ध्यान रखा गया है। इस बार रेडमी ने एक बड़ी 5,110mAh बैटरी दी गई है तथा इसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। बैटरी का काफी अच्छा बैकप देखने को मिल जाता है।

Add a subheadinggjj
Image Credit by Redmi Note 14 5G
विशेषताविवरण
चिपसेटMediaTek Dimensity 7025-Ultra
CPU कोर2x A78 @ 2.5GHz, 6x A55 @ 2.0GHz
प्रोसेस नोड (NM)TSMC 6
GPUIMG BXM-8-256
डिस्प्ले आकार6.67″
रेज़ोल्यूशन2400×1080
रिफ्रेश रेट120Hz तक
टच सैंपलिंग रेट240Hz सक्रिय
पीक ब्राइटनेस2100 निट्स
कॉंट्रास्ट रेशियो5,000,000:1
रियर कैमरा मेगापिक्सल50MP (Sony LYT-600)
इन-सेन्सर जूम2X ISZ
OIS + EISहाँ
फ्रंट कैमरा मेगापिक्सल20MP
बैटरी क्षमता5110mAh
चार्जिंग45W
ऑडियोड्यूल स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos
5G बैंड्सn1/n3/n5/n8/n28/n40/n78
OSXiaomi HyperOS (Android 14)
सुरक्षा अपडेट्स2+4 साल
डिज़ाइनगोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड, IP64

Redmi Note 14 5G कीमत

Redmi Note 14 5G की अगर कीमत की बात की जाए तो Redmi Note 14 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है I

Click Here- Tesla Pi Smartphone आ रहा है, जिसे देख कर आप हो जायेंगे हैरान,ये है टेस्ला स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स जिनकी बजह से बन जाता है एक किलर फ़ोन Tesla ने रखी सिर्फ इतनी सी कीमत।

Redmi Note 14 5G कलर और लॉन्च डेट

Redmi का यह स्मार्टफोन टाइटन ब्लैक, मिस्टिक व्हाइट और फैंटम पर्पल जैसे कलर्स में उपलब्ध है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 162.4 मिमी, चौड़ाई 75.7 मिमी, मोटाई 7.99 मिमी और वजन 190 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, ड्यूल सिम, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, Glonass, Beidou, Galileo और टाइप सी पोर्ट दिया गया है। फोन में सभी प्रकार के सेंसर देखने को मिल जाते है I यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन, Mi.com और Xiaomi रिटेलर्स पर 13 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से खरीद सकते है I

Video Credit by Aman Dhingra
Scroll to Top