Tesla Pi Smartphone आ रहा है, जिसे देख कर आप हो जायेंगे हैरान,ये है टेस्ला स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स जिनकी बजह से बन जाता है एक किलर फ़ोन Tesla ने रखी सिर्फ इतनी सी कीमत।

Tesla Pi Smartphone का क्या है सच ?

Tesla Pi Smartphone ( Tesla ) कंपनी एक दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कंपनी है। जिनका नाम एलन मस्क है। एलन मस्क पूरी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक है। टेस्ला कंपनी की सुर्खियां आये दिन सोशल मीडिया पर आती रहती है। लेकिन ऐसी ही एक खबर डेली न्यूज़ में देखने को मिल जाती है। एलन मस्क और उनकी टेस्ला कंपनी एक ऐसा स्मार्ट फ़ोन लांच करने की बात सामने आयी है जो बाकी के स्मार्टफोन्स से अलग होगा है। सुनने में आया है की इस फोन को टेस्ला पाई (Tesla Pi) नाम दिया गया है। कहा गया है की टेस्ला के इस स्मार्ट फ़ोन में कुछ ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो बाकी के फ़ोन्स से अलग होंगे। जो अभी तक किसी भी डिवाइस में देखने को नहीं मिले है। टेस्ला पाई ( Tesla Pi ) में दो प्रमुख फीचर्स दिए जायेंगे जिनके बारे में बहुत बातें चल रही है।

Add a subheadingkvkvk
Credit by Tesla Smart Phone

    1- पहला फीचर –कहा जाता है की यह फोन सूरज की किरणों से चार्ज होगा और चार्जिंग के लिए चार्जर प्लग इन करने की ज़रूरत नहीं होगी। इस फ़ोन में टेस्ला टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जायेगा जो अभी तक किसी फ़ोन में देखने को नहीं मिला है।

    2- दूसरा फीचरTesla Pi का यह फोन टेस्ला की स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा, जिससे इसे दुनिया में कहीं भी Internet उपयोग किया जा सकेगा, कहा जाता है की इस फ़ोन में पृथ्वी के बाहर चाँद पर भी इंटरनेट चलेगा। इस फ़ोन को अलग तरह से बनाया जायेगा।

    Tesla Pi Smartphone फ़ोन को लेकर दावा

    Tesla Pi के बारे में बहुत सारी ख़बरें सुनने को मिल रही है। आजकल स्मार्टफोन्स का दौर बढ़ता जा रहा है। नए नए फीचर्स के साथ स्मार्ट फ़ोन आ रहे है। इस बढ़ते दौर में आजकल AI का काफी उपयोग हो रहा है जिसकी बजह से हमारे फ़ोन का डाटा बहुत जल्दी ख़तम हो जाता है। टेलिकॉलर कंपनियों ने अपने रिचार्ज काफी हद तक महंगे कर दिए है ऐसे में इंटरनेट की काफी खपत होने लगी है। अगर इंटरनेट का एडिशनल प्लान लेते है तो उसकी कीमत हमें ज्यादा चुकानी पड़ती है। लेकिन कहा जाता है की टेस्ला की स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। अगर ऐसा टेस्ला करेगा तो हम बिना सिम के भी इंटरनेट चला सकेंगे।

    Add a subheadinggnjhj
    Credit by Tesla Smart Phone

    इसे भी क्लिक करेंVivo Y300 5G हो गया भारत में लांच मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा और AI फीचर्स 5000 mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे बहुत सारे फीचर्स कीमत बस इतनी।

    इसे भी क्लिक करेंMaruti Ertiga VXi (O)CNG अब मात्र 1 लाख रुपये में घर लायें 7 सीटर कार जो Innova Crysta जैसी कारों को देगी टक्कर कीमत बस इतनी।

    Tesla Pi Smartphone न्यूरालिंक और टेस्ला ऐप का इंटीग्रेशन

    Tesla Pi Smartphone इसके साथ ही कुछ यूजर्स का दावा है कि टेस्ला का पहला स्मार्टफोन में न्यूरालिंक (Neuralink) नामक ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी भी शामिल हो सकती है, जो दिमाग से सीधी कम्यूनिकेशन की सुविधा देगी. मस्क की Neuralink कंपनी इस प्रकार के न्यूरोन इम्प्लांट्स पर काम कर रही है, जिससे उपयोगकर्ता फोन को विचारों से नियंत्रित कर सकेंगे. यह बात अलग है कि एलन मस्क की न्यूरालिंक की तमाम टेक्नोलॉजी शुरुआती स्तर पर है। हालांकि एलन मस्क अपने बहुत सारी नयी टेक्नोलॉजी को टेस्ट करते रहते है।Tesla Pi Smartphone इसके साथ ही कुछ यूजर्स का दावा है कि टेस्ला का पहला स्मार्टफोन में न्यूरालिंक (Neuralink) नामक ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी भी शामिल हो सकती है, जो दिमाग से सीधी कम्यूनिकेशन की सुविधा देगी. मस्क की Neuralink कंपनी इस प्रकार के न्यूरोन इम्प्लांट्स पर काम कर रही है, जिससे उपयोगकर्ता फोन को विचारों से नियंत्रित कर सकेंगे. यह बात अलग है कि एलन मस्क की न्यूरालिंक की तमाम टेक्नोलॉजी शुरुआती स्तर पर है। हालांकि एलन मस्क अपने बहुत सारी नयी टेक्नोलॉजी को टेस्ट करते रहते है। जबकि टेस्ला का एक एप्लीकेशन पहले से ही उपलब्ध है। जो टेस्ला कारों को नियंत्रित करने की सुविधा देता है। टेस्ला के इस एप्लीकेशन की मदद से टेस्ला की कार को लॉक और अनलॉक करना, तापमान नियंत्रित करना,और गाड़ी को बुलाना जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। कहा जा रहा है कि फोन से ही इस ऐप की ये तमाम चीजें कंट्रोल की जा सकेंगी।

    कितनी है सच्चाई और कितना फ़साना

    Tesla कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अभी तक इस बात की कोई पुस्टि नहीं की है। मैंने टेस्ला की ऑफिसियल वेबसाइट और बहुत सारी पोस्ट को चेक किया। मेरे सामने अब तक टेस्ला पाई स्मार्ट फ़ोन लांच होने का कोई वयान सामने नहीं आया है। की वे सचमुच ऐसा कोई स्मार्ट फ़ोन मार्केट में लाने की योजना बना रहे है या फिर नहीं। उनका कहना है की मार्केट में Apple और Google जैसे कंपनियों से अगर कोई दिक्कत आएगी तो ऐसा कदम उठाया जायेगा। कहा जाता है की वे स्मार्ट फ़ोन की दुनिया अपना कदम नहीं उठाएंगे। सामने आया है की वे स्मार्टफोन्स की जगह कुछ और नया लाने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन जैसा फोन सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया है, वैसा फोन लाना आने वाले 50 सालों में तो मुमकिन नहीं है। जहाँ तक अगर देखा जाये तो यह एक अफ़बा है जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है। अब तक ऐसी कोई स्पस्ट खबर सामने नहीं आयी है।

    Scroll to Top