Lava Blaze Duo लावा ब्लेज़ डुओ
अब अगर भारत में रहते है तो लावा कंपनी को कौन नहीं जनता होगा, जी है लावा एक इंडियन कंपनी है जो मोबाइल को काफी दिनों से बनाती आ रही है। लावा ने बहुत सारे Agni 3 जैसे स्मार्ट फोन्स लांच किये है। लावा ने एक बार फिर से अपना स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है जिसकी डिज़ाइन Agni 3 के जैसी होगी। इसमें मेन डिस्प्ले के अलावा रियर पैनल पर रेक्टैंगुलर स्क्रीन दी जाएगी। बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava का Blaze Duo अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। इसमें रियर पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी के अक्टूबर में लॉन्च हुए Agni 3 में भी डुअल डिस्प्ले दिया गया था। Lava ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है।
Table of Contents
Lava Blaze Duo में क्या है फीचर्स
Lava Blaze Duo के अगर फीचर्स की बात की जाये तो इसमें बहुत सारे खास फीचर्स दिए गए है। इसमें मेन डिस्प्ले के अलावा रियर पैनल पर रेक्टैंगुलर स्क्रीन दी जाएगी। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED मेन डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसके रियर पैनल पर 1.58 इंच की सेकेंडी स्क्रीन होगी। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7025 5G दिया जाएगा। Blaze Duo में 8 GB तक RAM और 128 GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन Android पर बेस्ड UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगा। Blaze Duo की 5,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Lava Blaze Duo के खास स्पेसिफिकेशंस
1- डिस्प्ले :लावा कंपनी Lava Blaze Duo में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। इसमें दो स्क्रीन देखने को मिलेगी। जिसमें से सेकेंडरी स्क्रीन रियर कैमरा मॉड्यूल में होगी। यह 1.58 इंच की होगी और एमोलेड तकनीक से लेस रखी जाएगी। साथ ही 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जाएगा। जिसकी स्पीड काफी अच्छी देखने को मिलेगी।
2- कैमरा :लावा के इस डिवाइस में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 64MP का सोनी प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। OIS का सप्पोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी लेने के लिए सेंटर्ड पंच होल कटआउट में 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जायेगा।
3- प्रोसेसिंग :Lava Blaze Duo फोन में 2.5GHz पीक क्लॉक स्पीड और 500K+ AnTuTu स्कोर वाला MediaTek Dimensity 7025 SoC मिलने वाला है। इस SoC को 8GB तक LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही इसमें वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी होगा। अगर देखा जाये तो इस का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा निकल कर आता है।
4- बैटरी:Lava Blaze Duo में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की लिथियम आयन की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। जिससे लंबा बैकअप देखने को मिल सकता है।
5- ऑपरेटिंग सिस्टम : Lava का यह नया स्मार्टफोन बिना किसी विज्ञापन और ब्लोटवेयर के Android 14 पर चलेगा। जिसे आने वाले समय में Android 15 का अपडेट भी दिया जाएगा। जिसे आप कभी भी अपडेट कर सकेंगे।
विशेषता | विवरण |
---|---|
डिस्प्ले | 6.78 इंच |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300X |
फ्रंट कैमरा | 16-मेगापिक्सल |
रियर कैमरा | 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल |
रैम | 8 जीबी |
स्टोरेज | 128 जीबी |
बैटरी क्षमता | 5,000 एमएएच |
ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) | एंड्रॉ़यड 14 |
रिज़ॉल्यूशन | 1200×2652 पिक्सल |
यहाँ भी देखें- Maruti Ertiga VXi (O)CNG अब मात्र 1 लाख रुपये में घर लायें 7 सीटर कार जो Innova Crysta जैसी कारों को देगी टक्कर कीमत बस इतनी।
Lava Blaze Duo भारत में कब आ रहा है?
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava का Blaze Duo अगले सप्ताह ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा Lava India e-Store पर भी सेल किया जाएगा। इस Blaze Duo के लिए एक माइक्रोसाइट पर बताया गया है कि इस स्मार्टफोन को 16 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
कीमत और कलर
Blaze Duo की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये थी। यानी Blaze Duo और भी कम दाम में आना लगभग तय है। Lava कंपनी इस बार प्रीमियम मैट फिनिश डिजाइन के साथ Lava Blaze Duo को सेलेस्टियल ब्लू ( Celestial Blue ) और आर्कटिक वाइट ( Arctic White Color )कलर में लॉन्च करेगी।
Hello Friends, My name is Pinku Yadav I am the Writer and Founder of this blog share all the Technology related information to blogging. Like that Smartphones, Laptop, Smartwatch, Apps, any other technology related news trough this Website Read More