Vivo V30 5G 2024 में अब इतनी सी कीमत में हुआ लांच 50 MP के ट्रिपल कैमरा 5000 mAh बैटरी के साथ आया इंडिया में धूम मचाने, ऐसे ले सकते है ऑनलाइन ऑफर में

Vivo ने अपनी V सीरीज के दो स्मार्ट फ़ोन लांच कर दिए हैं,Vivo V30 5G और Vivo V30 Pro 5G इस सीरीज के स्मार्ट फ़ोन वीवो एक अलग ही अंदाज में बनाता है, वीवो की V सीरीज बहुत ही शानदार मानी जाती है,Vivo V30 में बहुत सारे यूनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है, इस डिवाइस में 6.78 inches की AMOLED डिस्प्ले तथा 5000 mAh (TYP) की Li-ion battery बैटरी देखने को मिलती है जोकि 80W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है,और फ़ोन में इतना ही नहीं फ़ोन में Qualcomm Snapdragon® 7 Gen 3 का लेटेस्ट प्रोसेसर देखने को मिलता है,जो 4 nm नेनो मीटर पर काम करता है,इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम की अगर हम बात करे तो Funtouch OS 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम और Android 14 का लेटेस्ट Android Version देखने को मिलता है इन सारे फीचर्स को देखें तो यह स्मार्ट फ़ोन एक बहुत ही शानदार स्मार्ट फ़ोन निकल कर आता है

Untitled design 11
Vivo V30 5G

Vivo V30 5G के क्या है सारे फीचर्स

Vivo V30 5G के लीक निकल कर आ गए है वीवो ने इस बार अपने डिवाइस में बहुत कुछ पैक करके दिया है,जो यूजर के लिए बहुत ही ज्यादा पसन् आएगा,चलिए वीवो के इस डिवाइस के कुछ खास फीचर्स पर फोकस कर लेते है, सबसे पहले इस डिवाइस में आप लोगो को 5G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिलेगा, डिवाइस में 6.78 इंच का एक बड़ा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा,जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 2800 nits तक जाएगी तो आप इसे दिन की लाइट में आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगें,डिस्प्ले के रेसुलेशन की बात की जाये तो इसमें 2800 × 1260 का रेसुलोशन देखने को मिलेगा जिसमे 60 Hz, 120 Hz का रेफ्रेस देखने को मिलेगा,डिवाइस में 5000 mAh (TYP) की लिथियम आयन बैटरी मिलेगी 80W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा तथा फ़ोन में 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 मेमोरी का प्रयोग किया गया है, वीवो के इस डिवाइस आप अलग से कोई मेमोरी का प्रयोग नहीं कर सकते है,वही 12GB का Expandable RAM सिस्टम देखने को मिल जाता है, फ़ोन के बारें में ज्यादा जानकारी के लिए निचे दी गयी टेबल देखें –

CategorySpecification
Ingress Protection RatingIP54
Operating SystemFuntouch OS 14
Android VersionAndroid 14
Platform ProcessorQualcomm Snapdragon® 7 Gen 3
CPU Core Count8
Process Node4 nm
CPU Clock Speed1 × 2.63 GHz + 3 × 2.4 GHz + 4 × 1.8 GHz
RAM & ROM12 GB + 256 GB
RAM TypeLPDDR4X
ROM TypeUFS 2.2
Expandable RAM Capacity12 GB
Expandable ROM CapacityNot supported
Battery5000 mAh (TYP)
Charging Power80W
Battery TypeLi-ion battery
Design Dimensions164.36 × 75.1 × 7.45 mm
Weight186g
Back Cover MaterialGlass
Fingerprint Sensor TypeIn-display optical fingerprint sensor
Display Size6.78 inches
Resolution2800 × 1260
Refresh Rate60 Hz, 120 Hz
Local Peak Brightness2800 nits
Color Gamut100% DCI-P3
Color Saturation105% NTSC
Pixel Density452 PPI
Light-Emitting MaterialA22 (Q9)
TypeAMOLED
Touch ScreenCapacitive multi-touch
Network2G GSM, 3G WCDMA, 4G FDD-LTE, 4G TD-LTE, 5G
Card Slot2 nano SIMs
Standby Mode5G+5G Dual SIM Dual Standby
CameraFront: 50 MP AF Group Selfie Camera, Rear: 50 MP VCS True Color Main Camera, 50 MP AF Ultra Wide-Angle Camera
ApertureFront f/2.0, Rear f/1.88 (50 MP OIS), Rear f/2.0
Fill lightRear Aura Light with dual color temperature
Scene ModeVarious for Front and Rear
Hi-FiNot supported
Audio PlaybackAAC, WAV, MP3, MIDI, VORBIS, APE, FLAC
Video PlaybackMP4, 3GP, AVI, FLV, MKV, WEBM, TS, ASF
Video RecordingMP4
Video Recording Resolution4K/1080P/720P
Voice RecordingSupported
Wi-Fi2.4 GHz, 5 GHz
BluetoothBluetooth 5.4
USBUSB 2.0
GPSSupported
OTGSupported
NFCSupported
FMNot supported
LocationGPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS
SensorsAccelerometer, Ambient Light Sensor, E-compass, Proximity Sensor, Gyroscope, Color Temperature Sensor (Not supported)
In the BoxModel, Quick Start Guide, USB Cable, Charger, Eject Tool, Phone Case, Protective Film (applied), Warranty Card
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct please check Official site.

Vivo V30 में कैमरा सेगमेंट

Vivo V30 में पीछे की साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है,50 MP VCS True Color का मैन कैमरा जो OIS के साथ आता है,50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा (Ultra Wide-Angle Camera) तथा 2MP का तीसरा कैमरा देखने को मिल जायेगा, इस फ़ोन में सेल्फी कैमरा की बात करे तो 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसमे OIS का सपोर्ट देखने को मिलेगा सबसे अच्छी बात यह है की इसके फ्रंट कैमरा में भी इमेज स्टेबिलाइजेशन सिस्टम (OIS ) देखने को मिल जाता है, इस डिवाइस में सभी प्रकार के मोड देखने को मिल जाते है, जो फोटो लेने में काफी हेल्प करते है

Click Here- Vivo V30 Pro 

यहाँ भी देखें-Jio 5G Smart Phone

यहाँ भी देखें-Oneplus watch 2

Untitled design 12
Vivo V30 5G

Vivo V30 5G की इंडिया में क्या कीमत रखी गयी है

Vivo V30 5G के कंपनी ने 3 यूनिट निकाले है, जिसका स्टैंडर्ड Vivo V30 के शुरुआती डिवाइस 8GB RAM + 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गयी है,वही इसके 8GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है,वीवो ने अपना टॉप वेरिएंट भी शामिल किया है 12GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी है, कंपनी जब किसी फ़ोन को लांच करती है तो उसका एक लांच प्राइस रखा जाता है, लेकिन यह प्राइस फिक्स प्राइस नहीं होता है,यह कीमत ऊपर नीचे हो सकती है,इस डिवाइस में तीन कलर्स देखने को मिलेंगे Andaman Blue और Peacock Green तथा Classic Black जैसे बेहतरीन कलर्स में देखने को मिल जायेंगे।

Vivo V30 5G इंडिया में कब लांच होगा

Vivo V30 5G और Vivo V30 5G Pro को इंडिया में लांच कर दिया गया है, अगर हम लांच तारीख की बात करे तो दोनों डिवाइस को 7 मार्च 2024 को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है, यह स्मार्ट फ़ोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से लिया जा सकता है, इस डिवाइस को लेने के लिए पहले से बुकिंग भी कर सकते है, लेकिन टेकधारा24 आप सभी को बताना चाहेगा की जब तक पूरी तरह से मार्केट में उपलब्ध न हो तब तक ऑनलाइन बुकिंग न करें जिससे आपको कीमत में कुछ लाभ हो सकता है।

Video Credit by Techy Kiran
Scroll to Top