2024 मेंVivo V30 Pro हो रहा है भारत में 50MP Zeiss Lens के साथ लांच कीमत बस इतनी,कैसे मिलेगा ऑफर कीमत में

Vivo ने एक और स्मार्ट फ़ोन लांच करने की तैयारी कर ली है,Vivo कंपनी के फ़ोन कैमरा और म्यूजिक के नाम से जाने जाते हैं वीवो ने ऐसे बहुत सारे यूनिक स्मार्ट फ़ोन निकाले है,Vivo ने अपनी अलग अलग सीरीज़ निकाली है जिसमे वीवो की V सीरीज़ काफी पॉपुलर सीरीज़ मानी जाती है,पिछली बार वीवो ने V29 सीरीज़ का स्मार्ट फ़ोन लांच किया था जो मार्केट में काफी पॉपुलर रहा,Vivo इस बार Vivo V30 Pro 7 मार्च 2024 को लांच करने जा रही है, वीवो ने अपने इस डिवाइस में 5000 mAh Li-ion battery की बैटरी 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ ला रहा है,फ़ोन में 6.78 inches की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी,जो 60 Hz, 120 Hz पर काम करेगी,जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2800 nits तक जाएगी इतना ही नहीं डिस्प्ले में 2800 × 1260 का रेसुलेशन देखने को मिलेगा वीवो ने इसबार सबसे तगड़ा फ़ोन लांच किया है vivo का यह फ़ोन मार्केट में तहलका मचा देगा।

Vivo V30 Pro हो रहा है भारत में 50MP Zeiss Lens 2024
Vivo V30 Pro

Vivo V30 Pro में क्या फीचर्स मिलेंगे

Vivo हमेसा से अपने डिवाइसों में कुछ न कुछ नया लाया है लेकिन इस बार भी ऐसा ही कुछ किया है,फ़ोन के अगर बेसिक फीचर्स की अगर हम बात करे तो फ़ोन में MediaTek Dimensity 8200 का प्रोसेसर और Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा,फ़ोन में Android 14 मिलेगा जो अभी लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन है,स्मार्ट फ़ोन में 12 GB LPDDR5X रैम और 512 GB का मेमोरी देखने को मिलेगी,तथा 5000 mAh (TYP) की बैटरी के साथ आने वाला यह फ़ोन मार्केट में एक अच्छा सेगमेंट हो सकता है.

Vivo V30 Pro के सारे स्पेसिफिकेशन्स कुछ इस प्रकार हैं

डिस्प्ले : Vivo V30 Pro में 6.78 inches इंच की कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसकी मैक्ससीमम ब्राइटनेस 2800 nits तक जाएगी जिसे दिन में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है,स्क्रीन में 2800 × 1260 का रेसुलेशन और 60 Hz से लेकर 120 Hz का रेफ्रेस रेट देखने मिलता है,अगर कलर सेचुरेशन की बात जाये तो इसमें 105% NTSC और 452 PPI पिक्सल डेंसिटी मिलती हैं इस डिवाइस में इतना सब पैक किया गया है

Click Here – Jio 5G Smart Phone in India 2024

चिपसेट : Vivo V30 Pro में 12 GB की LPDDR5X रैम और 512 GB इंटरनल मेमोरी को दिया गया है. फ़ोन के अगर रैम के टाइप की बात करें तो इसमें UFS 3.1 की रैम दी गयी है इस डिवाइस में 12 GB तक रैम को एक्सपेंडेबल Expandable कर सकते है लेकिन रोम को आप एक्सपेंडेबल नहीं कर सकेंगे।वीवो ने अपने टीजर में बताया है की फ़ोन में MediaTek Dimensity 8200 का चिपसेट मिलेगा जो 4 nm नेनो मीटर पर काम करेगा,इस डिवाइस में 8 CPU Core कोर देखने को मिलेंगे,जिसकी क्लॉक स्पीड 1 × A78 3.1GHz + 3 × A78 3.0GHz + 4 × A55 2.0GHz तक रहेगी फ़ोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 के साथ लेटेस्ट वर्जन Android 14 दिया गया है

Your paragaph text 1
Vivo V30 Pro

स्टोरेज : Vivo V30 Pro में 12 GB की LPDDR5X रैम और 512 GB इंटरनल मेमोरी को दिया गया है. फ़ोन के अगर रैम के टाइप की बात करें तो इसमें UFS 3.1 की रैम दी गयी है इस डिवाइस में 12 GB तक रैम को एक्सपेंडेबल Expandable कर सकते है लेकिन रोम को आप एक्सपेंडेबल नहीं कर सकेंगे।

रियर कैमरा : Vivo V30 Pro में 50 MP मेगा पिक्सल का Sony IMX920 OIS सपोर्ट के साथ रियर कैमरा देखने को मिलता है,और 50 MP का सेकंडरी प्रोफ़ेशनल पोर्ट्रेट कैमरा तथा 50 MP का अल्ट्रा वाइड लेंस (Ultra Wide-Angle Camera) देखने को मिलता है, फ़ोन ट्रिप्पल कैमरा का सेटअप दिया गया है.

फ्रंट कैमरा : Vivo V30 Pro में सेल्फी के लिए भी 50 MP का कैमरा मिलता है जो ऑटोफोकस तकनीक के साथ साथ काम करता है

बैटरी : Vivo V30 Pro में 5000 mAh की लिथियम आयन (Li-ion battery) मिलेगी जोकि 80W की वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी

डिजाइन : Vivo V30 Pro में पीछे का कवर क्लास का देखने को मिलेगा और डिवाइस में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर (In-display optical fingerprint sensor) तथा डिवाइस का टोटल बजन 188 ग्राम का होगा।

CategorySpecifications
General
Launch DateMarch 7, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIFuntouch OS
Performance
ChipsetMediaTek Dimensity 8200 MT6896Z
CPUOcta core (3.1 GHz, Single core, Cortex A78 + 3 GHz, Tri core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsMali-G610 MC6
RAM12 GB LPDDR5X
Display
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1260 x 2800 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density453 ppi
Screen to Body Ratio89.91%
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness1200 nits
HDRHDR 10+
Refresh Rate120 Hz
Design
Height164.36 mm
Width75.1 mm
Thickness7.45 mm
Weight188 grams
Build MaterialBack: Mineral Glass
ColorsEquatorial Green, Volcanic Black
WaterproofYes, Splash proof, IP54
RuggednessDust proof
Camera
Main CameraTriple
Main Camera Resolution50 MP + 50 MP + 50 MP
Front Camera50 MP
Main Camera FeaturesAutofocus, OIS, Ring LED, HDR, Digital Zoom, Face detection, Touch to focus
Front Camera FeaturesAutofocus, Dual LED, HDR
Video Recording3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 30 fps
Battery
Capacity5000 mAh
TypeLi-ion
RemovableNo
Quick ChargingYes, Flash, 80W: 100% in 43 minutes
Storage
Internal Memory512 GB
Expandable MemoryNo
USB OTGYes
Storage TypeUFS 3.1
Network & Connectivity
SIM SlotsDual SIM, GSM+GSM
SIM SizeNano
Network Support5G, 4G, 3G, 2G
VoLTEYes
Wi-FiWi-Fi 6E (802.11 b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz
Bluetoothv5.3
GPSA-GPS, Glonass
NFCYes
USB ConnectivityUSB Type-C, Mass storage device, USB charging
Multimedia
FM RadioNo
LoudspeakerYes
Audio JackUSB Type-C
Sensors
Fingerprint SensorYes, On-screen, Optical
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct. So Please check official site..

Vivo V30 Pro इंडिया में कब में कब आ रहा है

Vivo V30 Pro भारतीय बाजार 7 मार्च 2024 को दस्तक देगा, कहा जाता है की यह फ़ोन भारतीय मार्केट में आनेवाले सभी फोनो को पीछे छोड़ देगा,स्मार्ट लांच करने से पहले मार्केट में काफी चर्चा में आ रहा है वीवो के फ़ोन वैसे भी भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर रहते है

Vivo V30 Pro की क्या कीमत है

Vivo ने अपने Vivo V30 Pro 12 GB RAM 512 GB स्टोरेज यूनिट की कीमत लगभग Rs. 47,550 रुपये रखी गयी है, हालांकि यह कीमत अभी फिक्स नहीं है ऊपर नीचे भी को सकती है,लांच होने के कुछ दिन बाद खरीदें ताकि आपको सही कीमत में मिल सके

Scroll to Top