Xiaomi 14 ग्लोबल मार्केट 2024 में 12GB रैम, Snapdragon 8 Gen 3, 90W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च,जानें क्या है इंडिया में कीमत

Xiaomi 14 5G की खबरे आ रही हैं अब इंडिया में ग्लोबल लेवल पर लांच कर दिया गया है, Xiaomi की तरफ से कहा जाता है कि यह स्मार्ट फ़ोन Xiaomi का एक और फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन है, जिसमे लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया गया है, इतना ही नहीं 4610mAh की एक लिथियम पॉलिमर ( Li-Po )बैटरी देखने को मिलती है, जो 90W वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है,तथा 50W wireless चार्जिंग मिलती है जो 46 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है,इस डिवाइस में 10W reverse रिवर्स चार्जिंग का सिस्टम भी देखने को मिल जाता है.

Untitled design 7
Xiaomi 14

Xiaomi 14 Specifications : Xiaomi 14 में क्या है फीचर्स

Xiaomi 14 को इस बार एक अलग अंदाज में लांच किया है,इसमें बैसे तो बहुत सारे फीचर्स है लेकिन टेकधारा24 कुछ खाश फीचर्स पर नजर डालेगा, Xiaomi 14 में इस बार 6.36 inches AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है तो कलर्स काफी बेहतरीन निकल कर आएंगे, डिस्प्ले के रेफ्रेस रेट की बात करें तो 120Hz का मिल रहा है,जो Dolby Vision HDR10+ पर काम करेगा, तथा इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 nits से 3000 nits (peak) तक जाती है, तो आप इसे दिन में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं,ज्यादा जानने के लिए लिए नीचे टेबल देखें

शाओमी 14 फुल स्पेसिफिकेशंस

CategoryDetails
NETWORKGSM / CDMA / HSPA / CDMA2000 / LTE / 5G
LAUNCHAnnounced: 2023, October 26
Status: Available. Released 2023, November 01
BODYDimensions: 152.8 x 71.5 x 8.2 mm or 8.3 mm
Weight: 188 g or 193 g (6.63 oz)
Build: Glass front (Gorilla Glass Victus), glass back or silicone polymer back, aluminum frame
SIM: Nano-SIM and eSIM or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP68 dust/water resistant (up to 1.5m for 30 min)
DISPLAYType: LTPO OLED, 68B colors, 120Hz, Dolby Vision, HDR10+, 1000 nits (typ), 3000 nits (peak)
Size: 6.36 inches, 97.6 cm2 (~89.3% screen-to-body ratio)
Resolution: 1200 x 2670 pixels, 20:9 ratio (~460 ppi density)
Protection: Corning Gorilla Glass Victus
PLATFORMOS: Android 14, HyperOS
Chipset: Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
CPU: Octa-core (1×3.3 GHz Cortex-X4 & 3×3.2 GHz Cortex-A720 & 2×3.0 GHz Cortex-A720 & 2×2.3 GHz Cortex-A520)
GPU: Adreno 750
MEMORYCard slot: No
Internal: 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM, 512GB 16GB RAM, 1TB 16GB RAM
UFS 4.0
MAIN CAMERATriple: 50 MP, f/1.6, 23mm (wide), 1/1.31″, 1.2µm, dual pixel PDAF, Laser AF, OIS
50 MP, f/2.0, 75mm (telephoto), PDAF (10cm – ∞), OIS, 3.2x optical zoom
50 MP, f/2.2, 14mm, 115˚ (ultrawide)
Features: Leica lens, Dual-LED dual-tone flash, HDR, panorama
Video: 8K@24fps (HDR), 4K@24/30/60fps (HDR10+, 10-bit Dolby Vision HDR, 10-bit LOG), 1080p@30/60/120/240/960fps, 720p@1920fps, gyro-EIS
SELFIE CAMERASingle: 32 MP, f/2.0, 22mm (wide), 0.7µm
Features: HDR, panorama
Video: 4K@30/60fps, 1080p@30/60fps, gyro-EIS
SOUNDLoudspeaker: Yes, with stereo speakers
3.5mm jack: No
24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res wireless audio
Snapdragon Sound
COMMSWLAN: Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e/7, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth: 5.4, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive, LHDC
Positioning: GPS (L1+L5), GLONASS (G1), BDS (B1I+B1c+B2a), GALILEO (E1+E5a), QZSS (L1+L5), NavIC (L5)
NFC: Yes
Infrared port: Yes
Radio: No
USB: USB Type-C 3.2, OTG
FEATURESSensors: Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, gyro, compass, barometer, color spectrum
BATTERYType: Li-Po 4610 mAh, non-removable
Charging: 90W wired, PD3.0, QC4, 100% in 31 min (advertised)
50W wireless, 100% in 46 min (advertised)
10W reverse wireless
MISCColors: Black, White, Jade Green, Pink
Models: 23127PN0CC
Price: £899.00 / €1,099.90
TESTSPerformance: AnTuTu: 2003429 (v10)
GeekBench: 6810 (v6)
Display: Contrast ratio: Infinite (nominal)
Loudspeaker: -25.3 LUFS (Very good)
Battery (new): Active use score 13:56h
Disclaimer. We can not guarantee that the information on this page is 100% correct.

Xiaomi 14 launch date in India : शाओमी इंडिया में कब दस्तक दे रहा है

शाओमी इंडिया में कब दस्तक देगा Xiaomi के इवेंट के बाद पता चला है की यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में 26 अक्टूबर 2023 में अनाउंस हुआ था लेकिन मार्केट में 01 नवम्वर 2023 को मिलना सुरु हो जायेगा,Xiaomi के स्मार्ट फ़ोन इंडिया में एक टाइम पर बहुत पॉपुलर रहे हैं लेकिन अभी कुछ सालों से मार्केट में Xiaomi के फ़ोन कम देखे गए है,Xiaomi के डिवाइस को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के माध्यम से खरीद सकते हैं.

यहाँ भी देखें : Oneplus watch 2

यहाँ भी देखें : LG 32 Inch Smart TV

Untitled design 5
Xiaomi 14

Xiaomi 14 Build Quality: शाओमी की बिल्ड क्‍वॉलटि क्या है

शाओमी की बिल्ड क्‍वॉलटि की अगर बात की जाये तो इसकी 152.80 x 71.50 x 8.20mm (height x width x thickness) और वजन 193.00 ग्राम है। फोन को Classic Black, Rock Blue, और Snow Mountain Pink and White कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी68 रेटिंग है। तथा इसमें (Gorilla Glass Victus) की प्रोटेक्शन दी गयी है, बैक में ग्लास दिया गया है जिसे शाओमी सिलिकॉन पॉलिमर ( glass back or silicone polymer back ) का दिया गया है, दोस्तों अगर फ्रेम की बात की जये तो इसमें एलुमिनियम का फ्रेम दिया गया है जो इसको और ज्यादा बेहतर बनाता है इस डिवाइस में डुअल नैनो सिम स्लॉट तथा eSIM सिम का भी सपोर्ट मिल जाता है.

Xiaomi 14 Camera and Operating System : शाओमी 14 कैमरा और ऑपरेटिंग सिस्टम

Xiaomi 14 में ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14, HyperOS और चिपसेट Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) का लेटेस्ट प्रोसेसर तथा CPU ओक्टा कोर (Octa-core) और साथ में GPU Adreno 750 मिलता है कैमरा का भी कॉम्बिनेशन अच्छा मिलता है इसमें 3 कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमे रियर कैमरा 50 MP फिक्सल और 50 MP सेकंडरी कैमरा जो (telephoto) लेंस का काम करता है और दोनों कैमरा में OIS का सपोर्ट मिल जाता है 50MP का अल्ट्रा वाइड (ultrawide) कैमरा मिल जाता है फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 32 MP का (wide) HDR, panorama के साथ मिलता है जिसमें 4K तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है 1080p@30/60fps gyro-EIS दिया गया है जो एक अपने आप में अच्छा कॉम्बिनेशन है.

Qualcomm SM8650 AB Snapdragon 8 Gen 3 4 nm

Xiaomi 14 Battery : शाओमी 14 में बैट्री क्या है

शाओमी 14 में Li-Po 4610 mAh की एक नॉन रेमोव्बल (non-removable) बैटरी 90W की वायर (wired) चार्जिंग और 50W wireless चार्जिंग के साथ कंपनी का कहना है की 46 मिनट में 100% बैटरी चार्ज हो जाएगी तथा 10W की रिवर्स (reverse wireless) चार्जिंग भी मिलती है,अगर देखा जाये तो चार्ज करने का काफी शानदार पैकेज दिया गया है जो फ़ोन को और ज्यादा बेहतर बनाता है.

Xiaomi 14 Price in India : शाओमी 14 इंडिया में कितने है

शाओमी 14 के अगर कीमत की बात की जाये तो कीमत ऊपर निचे होती रहती है, लेकिन शाओमी ने Xiaomi 14 का Expected Price जो रखा है ₹64,999 रखा गया है,देखा जाये तो इंडिया के हिसावब से इसका प्राइस ज्यादा महगा लग रहा है, बाकी मार्केट में आने के बाद पता चलेगा की इसकी फिक्स कीमत क्या रखी जाएगी, टेकधारा24 आप लोगो से यह कहना चाहेगा की स्मार्ट फ़ोन को पूरी तरह से मार्केट में आने के बाद ही खरीदें ताकि फ़ोन की सही कीमत का पता लग सके और अच्छे प्राइस में भी मिल सकते आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों के माध्यम से ले सकते है.

Credit by Tech Burner
Scroll to Top